*श्रीमद् भागवत कथा इस कलिकाल में प्रभु की कृपा पाने का सबसे सर्वोत्तम व सरल उपाय*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में चल रहे श्री राम कथा अमृत महोत्सव के तहत कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपई ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा इस कलिकाल में प्रभु की कृपा पाने का सबसे सर्वोत्तम व सरल उपाय है कथा व्यास ने परीक्षित जन्म एवं श्राप की कथा का विस्तार से वर्णन किया।
कहा कि भागवत कथा सुनकर ही राजा परीक्षित श्राप से मुक्त होकर परम धाम को गए, पंडित धर्मदत्त बाजपेई ने इस मौके पर श्री राम कथा में प्रभु श्री राम जन्म का सुंदर और मनमोहक सदस्य संगीत में वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता, भाव विभोर हो उठे ,उन्होंने कहा कि जब जब धरती पर अनाचार अत्याचार पाप बढ़ता है तब तब धरती को पाप और अनाचार से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान का अवतरण होता है, रावण के अत्याचार से पृथ्वी को बचाने के लिए प्रभु श्री राम ने जन्म लेकर रावण का वध करके पृथ्वी को उसके आतंक से मुक्त कराया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा का रसपान करने को उपस्थित थे।
Aug 01 2023, 18:59