पुलिस ने ट्रक से बरामद किया भारी मात्रा मे शराब, मौके से चालक और उपचालक को किया गिरफ्तार

रोहतास : खबर बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां रोहतास पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जाता है कि जिले की दिनारा थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिनारा कुण्ड चौक से एक ट्रक में लदे 740 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है।

आज मंगलवार को सासाराम नगर थाना में एक आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि ट्रक संख्या एमपी 19 एचए 1955 से भारी मात्रा में शराब की खेप दिनारा के रास्ते रफीगंज जा रही थी। जिसे दिनारा थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया और ट्रक से 740 कार्टून में रखे 6553 लीटर शराब बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के चौहटन तहसील अंतर्गत ग्राम कोनरा निवासी ट्रक चालक विकास जाट एवं राजस्थान के अनटिया ग्राम निवासी उप चालक पोरखा राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उप चालक पोरखा राम का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।

एसपी ने कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को रोहतास पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शहर में खुलेंगे तीन आउटपोस्ट, एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

रोहतास : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब आम लोगों की सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण को देखते हुए 48 वर्ष पूर्व स्वीकृत 13 नए आउटपोस्ट खोलने को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिला मुख्यालय सासाराम में स्थल निरीक्षण किया।

इस दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय तथा नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में एसपी ने कई भवनों का निरीक्षण किया तथा आसपास की गतिविधियों एवं अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होने वाले तमाम बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।

इस क्रम में एसपी ने शहर के गौरक्षणी, वेदा स्थित न्यू बस स्टैंड, कादिरगंज, बस्ती मोड, सागर, एलआईसी भवन चलनिया सहित कई जगहों का भौतिक निरीक्षण किया तथा संभावित स्थलों पर उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

वहीं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए विनीत कुमार ने कहा कि शहर में चिन्हित सभी स्थलों पर आउट पोस्ट के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करें। जिससे 15 अगस्त से पूर्व सभी आउटपोस्ट को सुचारू रूप से चालू किया जा सके।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 13 आउटपोस्ट खोले जा रहे हैं। जिसके तहत आज सासाराम शहर के कई संभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया।

अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से कुछ स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है तथा सभी आउटपोस्ट को 15 अगस्त से पूर्व सुचारु रुप से चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं आम लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि आउटपोस्ट के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने निजी भवन एवं स्थलों को किराए पर रोहतास पुलिस को दे सकते हैं। जिससे विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में रोहतास पुलिस को मदद मिलेगी।

गौरतलब हो कि सन 1975 में हीं जिले में 13 आउटपोस्ट खोलने की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई थी। लेकिन 48 वर्ष बाद रोहतास एसपी विनीत कुमार की पहल पर इन्हें भौतिक रूप से चालू किया जा रहा है।

सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तीन, डेहरी नगर थाना क्षेत्र में दो, नौहट्टा थाना क्षेत्र में रेहल ओपी, नासरीगंज थाना क्षेत्र में मेदनीपुर ओपी, नोखा थाना क्षेत्र में सिरिवां ओपी, नटवार थाना क्षेत्र में सिमरा ओपी, रोहतास थाना क्षेत्र में बुधुआ ओपी, चेनारी थाना क्षेत्र में उगहनी ओपी, शिवसागर थाना क्षेत्र में आलमपुर ओपी तथा तिलौथू थाना क्षेत्र में चंदनपुरा ओपी खोले जाएंगे। जो रोहतास पुलिस एवं आम लोगों के लिए काफी सहायक साबित होगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

खेत में काम करके घर लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां जिला मुख्यालय सासाराम के सफुल्लाहगंज मोहल्ला निवासी एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 

दरिगांव थाना क्षेत्र के कबीर कुटिया के समीप घटित इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक युवक अपने खेत में काम करके घर लौट रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद दो युवकों के साथ उसकी झड़प हो गई और जब अपराधी कमजोर पड़ने लगे तो उन्होंने युवक को गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

मृतक विकास कुमार चाचा फग्गूमल गुरुद्वारा के समीप सफुल्लहगंज का निवासी बताया जाता है। जबकि अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरिगांव थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

महिला कानून पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, महिलाओं से संबंधित कानून की दी गई जानकारी

रोहतास : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह कॉलेज में महिलाओं से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी, वरीय अधिवक्ता आनन्द प्रकाश मिश्रा एवं कॉलेज के सचिव डॉ शशिकांत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना 31 जनवरी 1992 को जयंती पटनायक की अध्यक्षता में गठित किया गया था। जिसकी वर्तमान अध्यक्ष रेखा शर्मा है। 

कार्यक्रम में अपना विचार प्रकट करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं की शिकायतों के समाधान में राष्ट्रीय महिला आयोग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका महत्वपूर्ण है। 

महिलाओं को संविधान में विशेष अधिकार दिया गया है। महिलाओं को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों एवं उससे संबंधित कानून की विस्तृत रूप से जानकारी रखनी चाहिए। 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार पर मुख्य रूप से चर्चा की गई एवं उससे बचाव एवं सुरक्षा के लिए संविधान में दिए गए प्रावधानों के बारे में बताया गया। 

इसके बारे में वरीय अधिवक्ता आनन्द प्रकाश मिश्रा ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आपके साथ कभी भी कोई अत्याचार हो आप संविधान द्वारा प्रदत्त कानून से अपनी रक्षा कर सकती है अथवा कानूनी तौर पर उन्हें सजा दिलवा सकती हैं। 

संविधान द्वारा आपकी सहायता के लिए अनेक प्रकार के कानून का प्रावधान किया गया है। 

मौके पर चन्द्रशेखर सिंह, ग्रामीण महिला, जन प्रतिनिधि, लोक अदालत के राजीव कुमार, संजय कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ट्रक से 740 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद, चालक व खलासी गिरफ्तार

 

रोहतास : जिले की दिनारा थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिनारा कुण्ड चौक से एक ट्रक में लदे 740 कार्टून अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। जबकि पुलिस ने इस दौरान ट्रक के साथ साथ चालक और खलासी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 

बताया जाता है कि ट्रक संख्या एमपी 19 एचए 1955 बनारस से पटना की तरफ जा रही थी। जिसकी गुप्त सूचना मद्यनिषेध इकाई सीआईडी पटना को प्राप्त हुई। इसके बाद मध निषेध विभाग ने शराब की खेप ले जा रहे ट्रक की सूचना दिनारा थाना पुलिस को दी। जिसके पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक को दिनारा थाना क्षेत्र में हीं पकड़ लिया। 

तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वहीं राजस्थान के चौहटन तहसील अंतर्गत ग्राम कोन्दरा निवासी ट्रक चालक विकास जाट एवं राजस्थान के आंटियां ग्राम निवासी उप चालक पूर्वका राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक से कुल 23 हजार 40 बोतल बरामद हुआ है। जिसमें पंजाब निर्मित इम्पीरियल ब्लू तथा मैकडोवेल व्हिस्की शामिल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया सघन जांच अभियान, 2.22 लाख हुई राजस्व वसूली

रोहतास : जिले में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में सोमवार को शहर के पुरानी जीटी रोड पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूला गया तथा कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। 

जांच अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि शहर के कचहरी मोड़, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं जिला समाहरणालय के समक्ष जांच के दौरान दर्जनों दुपहिया व चारपहिया वाहनों को पकड़कर उनके कागजात आदि की जांच कराई गई। 

वहीं बिना हेलमेट, प्रदुषण, फीटनेस, अधुरे कागजात, सीटबेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना राशि भी वसूल किया गया। 

डीटीओ ने बताया कि इस दौरान कुल 54 वाहनों से लगभग दो लाख 22 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। हालांकि चेकिंग अभियान को देखकर कुछ वाहन चालक इधर उधर भागते हुए भी देखे गए। 

डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने एवं सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। 

वाहन जांच के दौरान प्रशिक्षु एमभीआई, एएसआई सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आधी रात में बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे डीएम-एसपी, मचा हड़कंप

बिजली कटौती की लगातार मिल रही शिकायतों के संदर्भ में ली जानकारी, जारी हुए कई दिशा निर्देश 

रोहतास : एक तरफ मानसून की बेरुखी के कारण जहां लोग परेशान है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। उमस भरी गर्मी में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती खूब हो रही है। जिससे आम लोगों को अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ रात में नींद पूरी करने में भी मुश्किल हो रही है। 

शहरी क्षेत्र के लोगों को जहां 17 से 18 घंटे हीं बिजली मिल रही है। वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में बिजली के आने-जाने का कोई समय हीं निर्धारित नहीं है। इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं और विद्यार्थियों को भी बिजली की आंख मिचौली के कारण पठन-पाठन में दिक्कत हो रही है। 

एक तो उमस भरी गर्मी और ऊपर से बिजली की कटौती ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी है। वातावरण में आद्रता बढ़ने से गर्मी लोगों के सहन से बाहर हो चुकी है। ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा पिछले 15 दिनों से मरम्मत के नाम पर अथवा लोडसेंडिग के नाम पर किसी ना किसी फीडर की बिजली काटी जा रही है। 

जिसको देखते हुए तथा बिजली कटौती की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार रविवार की आधी रात को हीं बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच गए। 

डीएम एसपी के अचानक पहुंचने से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया और कई वरीय अधिकारी रात्रि में ही दौड़े-दौड़े दफ्तर पहुंचे। जहां शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। 

इस दौरान बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि शहर में बिजली व्यवस्था स्थाई रूप से बहाल हो चुकी है। लेकिन कुछ इलाकों में तकनीकी गड़बड़ी के कारण समस्या आ रही है जिसे जांच कर जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा। 

निरीक्षण के दौरान एसपी विनीत कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद सहित बिजली विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

रोहतास : जिले के कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी बिगहा गांव में शनिवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमंत गिरी की पत्नी परी कुमारी की घर में हीं मौत हो गई। 

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि मायके वाले का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी है। जबकि मृतका के ससुराल वाले कहते हैं कि मृतका फांसी लगाकर आत्महत्या की है। 

उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। 

बताया जाता है कि झारखंड प्रदेश के फुसरो सुभाष नगर की रहने वाली परी कुमारी की शादी अप्रैल 2023 में रोहतास जिला के कछवां थाना अंतर्गत तुलसी विगहा निवासी सुमंत गिरी से हुई थी। लेकिन चंद महीनों बाद ही नवविवाहिता की मौत से सभी लोग हैरान है तथा तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के बीच शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम, कर्बला के मैदान में ताजिये को किया गया पहलाम

रोहतास : जिले में हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए रविवार को मातमी माहौल में मोहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हो गया। मोहर्रम के 11वें दिन शहर एवं आसपास के कई इलाकों से ताजिए को जुलूस की शक्ल देकर शेरशाह सूरी के मकबरे के समीप स्थित कर्बला के मैदान में पहलाम किया गया। 

इससे पूर्व पूरे शहर में नाल साहब को जुलूस के साथ घुमाया गया तथा जुलूस में शामिल लोगों ने या हुसैन या अली के नारे लगातार लगाए रहे। शिया समुदाय के लोगों ने मुहर्रम की नौवीं एवं 10 वीं तारीख को रोजे रखे। वहीं सुन्नीा समुदाय के लोगों ने मुहर्रम महीने में 10 दिनों तक रोजा रखा तथा मस्जिदों एवं घरों में इबादत की। 

पूरा शहर या हुसैन या अली के नारों से गूंजता रहा। जुलूस में शामिल युवाओं ने हुसैन की शहादत को याद करते हुए अपने ऊपर कोड़े बरसाए तथा जुलूस के रास्ते में जगह-जगह रुककर अपनी कलाबाजीयों का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी तथा उनका मनोरंजन किया। 

शहर के कई मोहल्लों एवं आसपास के इलाकों में ताजियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ थी जमा रही। मोहर्रम की 11वीं तारीख को इमाम हुसैन का प्रतीक माने जाने वाले ताजिए को कर्बला के मैदान में बारी बारी से रविवार की देर शाम तक पहलाम किया गया।

पर्व को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शहर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी के साथ प्रर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे तथा डीएम एसपी सहित सभी वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी जगह जगह गश्त करते दिखे। 

जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर भी प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। लाइसेंस प्राप्त जुलूस की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई थी। वहीं जुलूस की प्रशासन द्वारा ड्रोन से वीडियोग्राफी भी कराई गई। जुलूस के रास्ते में जिले के कई सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी तथा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रशासन के सहयोग से पूरे जिले में मोहर्रम का पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

साइबर ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, फ्रिज, कूलर सहित दो मोबाइल बरामद


रोहतास: जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरारी बाजार स्थित दुकान से विगत जून माह में साइबर ठगी कर सामग्री खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए रोहतास पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधी बघैला थाना क्षेत्र के चनकी निवासी निरंजन सिंह का पुत्र पवन कुमार और दूसरा नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी अभय चौधरी का पुत्र राहुल कुमार है। जिनके पास से साइबर फ्रॉड के एक फ्रिज, एक कूलर, दो पंखा एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने संबंधित कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। 

जानकारी के अनुसार विगत जून माह में गोरारी स्थित मुकेश कुमार की दुकान से दोनों आरोपियों ने ₹48 हजार की सामग्री क्रय कर पेटीएम द्वारा भुगतान दिखा साइबर ठगी कर लिया था।

 जिसके पश्चात पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में लिखित एफ आई आर दर्ज कराई गई थी तथा इसके उपरांत हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत की। 

एसपी रोहतास के अनुसार कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर साइबर थाना के सहयोग से उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया।