*समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन ब्लाक संसाधन केद्र् में किया गया । जिसमें जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने किया, इस मौके पर 112 छात्रों का पंजीकरण कराया गया। जिसमें 72 छात्रों को चिंहित करके प्रमाण पत्र जारी किये गये।
दिव्यांग परीक्षण शिविर में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह,पढ़ने परवरिश पाने और जीवन में आगे बढ़ने का पूरा अधिकार है, वर्तमान समय में सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों केलिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं उनका लाभ लेकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के जीवन को संवारा जा सकता है।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेन्द्र वर्मा, मानसिक रोगी विशेषज्ञ डॉ प्रांशु अग्रवाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षिता अवस्थी ने दिव्यांग छात्रों की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किया। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, अनूप कुमार शुक्ला,राजीव कुमार, इंदू देवी, अर्चना देवी, मनीष कुमार, राजेश कुमार तथा अनुपमा आदि मौजूद थे।
Aug 01 2023, 18:18