Sitapur

Aug 01 2023, 17:43

*समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन ब्लाक संसाधन केद्र् में किया गया । जिसमें जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने किया, इस मौके पर 112 छात्रों का पंजीकरण कराया गया। जिसमें 72 छात्रों को चिंहित करके प्रमाण पत्र जारी किये गये।

दिव्यांग परीक्षण शिविर में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह,पढ़ने परवरिश पाने और जीवन में आगे बढ़ने का पूरा अधिकार है, वर्तमान समय में सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों केलिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं उनका लाभ लेकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के जीवन को संवारा जा सकता है।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेन्द्र वर्मा, मानसिक रोगी विशेषज्ञ डॉ प्रांशु अग्रवाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षिता अवस्थी ने दिव्यांग छात्रों की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किया। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, अनूप कुमार शुक्ला,राजीव कुमार, इंदू देवी, अर्चना देवी, मनीष कुमार, राजेश कुमार तथा अनुपमा आदि मौजूद थे।

Sitapur

Aug 01 2023, 15:45

*युवक ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात अमित कुमार पुत्र नवल किशोर 30 वर्ष निवासी ग्राम जमुनापुर अपने ही कमरे के छल्ले से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतक युवक देर शाम गांव से टहल घूम कर घर आकर अपने कमरे में चला गया और काफी देर तक कमरे से बाहर ना आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसे कमरे में लटकता हुआ पाया यह देख कर परिवार में कोहराम मच गया ।

परिजनों ने आनन-फानन में युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार अमित कि 2 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।मृतक के भाई अंकित कुमार की सूचना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेमो पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की जांच की जाएगी।

Sitapur

Jul 31 2023, 18:43

*कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालिका और एक महिला से छेड़छाड़*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालिका और एक महिला से छेड़छाड़ का मामला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखा आरोप लगाया है कि उसकी दो बेटियां गन्ने के खेत में घास काटने गई थी घास लेकर आते समय रास्ते में एक व्यक्ति ने हाथ पकडकर छेड़छाड़ करने लगा शोर मचाने पर उक्त व्यक्ति जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम दोस्तपुर के विरुद्ध धारा 354, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य घटना में कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की एक विवाहिता महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत 24 जुलाई को जब वह अपने मायके जा रही थी तभी ग्राम लच्छन नगर निवासी फहीम ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की और शोर मचाने पर भाग गया, पीड़िता के अनुसार फहीम उसे कई बार परेशान कर चुका है।

कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसपर नाराज होकर वह इज्जत लूट लेने की धमकी दे रहा है, पुलिस ने फहीम के विरुद्ध धारा 354, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

Sitapur

Jul 31 2023, 17:22

*मोहर्रम के चलते शिया समुदाय के द्वारा मजलिस और मातम का दौर लगातार जारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । मोहर्रम के चलते शिया समुदाय के द्वारा मजलिस और मातम का दौर लगातार जारी है 12वीं मोहर्रम को मजलिस का आयोजन इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी में हुआ, उसके बाद एक मजलिस ज़फर के आवास खुर्शेद मैमोरियल स्कूल चिक्की टोला पर हुई जिसे मौलाना अम्मार हैदर ने खिताब करते हुए कहा कि, इमाम हुसैन सिर्फ मुसलमानों के ही नहीं बल्कि हर मज़हब के लिए है ।

जहाँ भी इन्सानियत है वहाँ है हुसैन, तभी तो शायर ने कहा कि इन्सान को बेदार तो हो लेने दो, हर क़ौम पुकारेगी हमारे हैं हुसैन। एक अन्य मजलिस सलमान ज़ैदी महामंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के आवास पर हुई जिसमें मुख्य रूप से आक़िल रिजवी, सलमान ज़ैदी, मसर्रत हुसैन, मोजिज़ अली, बादशाह अली खान, डाक्टर सुल्तान अली खान, सामिन अब्बास, मीसम, अकमाल, शानू रिजवी, अरमान अली, समर आदिल, मोहम्मद अली, आदि ने शिरकत की।

Sitapur

Jul 31 2023, 17:21

*युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से, एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान रोजगार सृजन और युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से, एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को तहसील क्षेत्र के माँ कमला देवी श्री पीताम्बरा विद्यापीठ, ग्राम-पारा सराय, में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, राजेन्द्र राजवंशी ब्लाक प्रमुख परसेण्डी, अमित कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी उपस्थिति थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एम.एल.सी. पवन सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना या दिलाना एक परिवार का भरण पोषण करना है।

रोजगार मेले में 1066 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें निम्या-31, कैरियर ब्रिज साल्यूशन - 31, रॉयल इनफील्ड - 25, मैन काइन्ड हेल्थ केयर सर्विसेज-15, जी4एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा० लि0-59, सागर बायोटेक 15. घूत ट्रान्समिशन-11, टाइम्स प्रो-15, महिन्द्रा ऑटो मैन पावर सप्लाई सर्विसेज-30, आरगेनिक ग्रो फास्ट-16, बी0के0 टायर-31, पुखराज हेल्थ केयर -43, सिप्ला आयुर्वेदा- 61, जॉब लाइन सर्विसेज-68, विप्रो 44, एडिको-8, ब्राइट फ्यूचर - 36, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा – 38 कम्पनियों के द्वारा कुल 577 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक एवं

संस्थान के चेयरमैन डॉ० सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए इस अवसर पर समाजसेवी हसीन अंसारी, अशरफ विलाल, मनोज त्रिवेदी, संजय वर्मा, सरदार मंजीत सिंह, हरिनाम सिंह, टी.पी. सिंह, दीपक सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिनेश कुमार शुक्ला, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अमिता चौधरी, मंगला प्रसाद त्रिवेदी, शिवपूजन सिंह एवं संस्थान के प्रवक्ता सुनील कुमार, दीप चन्द्र वर्मा, लालता प्रसाद, राजीव वर्मा व क्षेत्रीय गणमान्य गण नागरिक उपस्थित रहे।

Sitapur

Jul 31 2023, 17:19

*श्री राम कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में शुभ मलमास (पुरुषोत्तम मास) के उपलक्ष में श्री राम कथा अमृत महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया।

मंदिर प्रांगण में श्री मद्भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास पंडित धर्म दत्त बाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए, धुंधकारी उद्धार की कथा का सरस संगीतमय वर्णन किया।

कथा व्यास ने धुंधकारी के उद्धार की कथा कहते हुए कहा कि अत्यंत दुराचारी धुंधकारी श्रीमद् भागवत कथा को सुनकर समस्त पापों से मुक्त होकर गोलोक वासी हुआ, कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा समस्त दुखों को हरने वाली है जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है।

कथा व्यास ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को सन्मार्ग पर चलते हुए नित्य प्रति भगवत भजन करते हुए दीन दुखियों की सेवा करने की अपील की। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 31 2023, 17:18

*बाबा जंगली नाथ मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब, भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

आज चतुर्थ सोमवार को बारिश के बाद भी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये, मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ था, नाचते गाते, नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर जा रहे थे, जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा।

इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने मेले में लगाए गए झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

Sitapur

Jul 31 2023, 16:25

*कथा वाचक ने भगवान श्रीराम का अलौकिक वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तहत चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने जनक नंदिनी सीता प्रभु श्री राम के शुभ विवाह का सुंदर, मनमोहक, अलौकिक वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा, जाह न बरनि मनोहर जोरी, जो उपमा कुछ कहौ सो थोरी।

उन्होंने श्री राम विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि संपूर्ण क्षेत्र में हर्षोल्लास छाया हुआ है देवता गण दुंदुभी बजा रहे हैं और पुष्प वर्षा कर रहे हैं, प्रभु श्री राम विवाह का सुंदर चित्रण सुनकर उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो उठे ।कथा व्यास ने श्री भरत का विवाह मांडवी श्री लक्ष्मण का विवाह उर्मिला और शत्रोहन का विवाह श्रति कीर्ति के साथ किए जाने का भी सुंदर वर्णन किया उसके उपरांत कथा व्यास ने जेवनार का वर्णन करते हुए कहा पुनि जेवनार भई बहुभांती, पठए जनक बोलाई बराती,परत पांवडे बसन अनूठा,सुतन्ह समेत गवन कइयों भूपा।जेवंत देहि मधुर धुनि गारी,लै लै नाम पुरुष अरु नारी। श्री राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 31 2023, 12:56

*गहरे तालाब में गिरा गोवंश, काफी मशक्कत के बाद निकाला बाहर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के खतराना बाजार के इंडियन बैंक शाखा के पीछे स्थित एक गहरे तालाब में 1 गोवंशीय पशु के तालाब में गिर जाने पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और लोगों के द्वारा उसे सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया गया परंतु असफल रहे,।

इसके उपरांत जागरूक नागरिकों के द्वारा 100 नंबर पुलिस, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड व नगर पालिका कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, काफी प्रयास करने के बाद सांड को बाहर सुरक्षित निकाला गया, बाहर निकलते ही सांड मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। इस मौके पर भारी संख्या में जमा लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन ने लगे सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sitapur

Jul 30 2023, 19:16

मोहल्लों से सभी ताजिए गमगीन माहौल में उठाए गए*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में 11 मोहर्रम के अवसर पर आज रविवार को विभिन्न मोहल्लों से सभी ताजिए गमगीन माहौल में उठाए गए, इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने मातम किया, सभी ताजिए विभिन्न स्थानों से घूम कर पुराना गुरखेत बाजार में जमा हुए।

इस मौके पर एक विशाल मेला भी लगाया गया जिसमें बच्चों ने मेले में लेंगे झूलों का आनंद उठाया और लोगों ने अपनी जरूरत की चीजों की जमकर खरीदारी की, मेले में प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ सद्दन खान की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमन कैंप लगाया गया जिसमें मेले में खो गए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया, सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। क्षेत्र के ताजिए गमगीन माहौल में कर्बला में दफन कर दिए गए।