*युवक ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात अमित कुमार पुत्र नवल किशोर 30 वर्ष निवासी ग्राम जमुनापुर अपने ही कमरे के छल्ले से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतक युवक देर शाम गांव से टहल घूम कर घर आकर अपने कमरे में चला गया और काफी देर तक कमरे से बाहर ना आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसे कमरे में लटकता हुआ पाया यह देख कर परिवार में कोहराम मच गया ।
परिजनों ने आनन-फानन में युवक को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार अमित कि 2 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।मृतक के भाई अंकित कुमार की सूचना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेमो पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की जांच की जाएगी।
Aug 01 2023, 17:43