*कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालिका और एक महिला से छेड़छाड़*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालिका और एक महिला से छेड़छाड़ का मामला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखा आरोप लगाया है कि उसकी दो बेटियां गन्ने के खेत में घास काटने गई थी घास लेकर आते समय रास्ते में एक व्यक्ति ने हाथ पकडकर छेड़छाड़ करने लगा शोर मचाने पर उक्त व्यक्ति जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम दोस्तपुर के विरुद्ध धारा 354, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य घटना में कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की एक विवाहिता महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत 24 जुलाई को जब वह अपने मायके जा रही थी तभी ग्राम लच्छन नगर निवासी फहीम ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की और शोर मचाने पर भाग गया, पीड़िता के अनुसार फहीम उसे कई बार परेशान कर चुका है।
कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसपर नाराज होकर वह इज्जत लूट लेने की धमकी दे रहा है, पुलिस ने फहीम के विरुद्ध धारा 354, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।
Aug 01 2023, 15:45