कोडरमा के डोमचांच डैम में डूबा बालक, खोजबीन जारी
कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र के कुपाय में बने डैम में मंगलवार को एक 15 वर्षीय बालक डूब गया डैम में डूबे बालक की पहचान महथाडीह निवासी आदित्य कुमार पिता स्वर्गीय अजय साव के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि आदित्य अपने परिवार वालों के साथ नहाने के लिए डैम पर गया था. इसी दौरान वह डैम में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. वही डोमचांच पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
डेम में डूबे बालक की खोजबीन को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
चक्रधरपुर: आद्रा मेमो ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मी का कटा पैर, इलाज के दौरान हुई मौत
चक्रधरपुर में मंगलवार की सुबह चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में आद्रा मेमो ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मी (खलासी) 58 वर्षीय उमेश कुमार शर्मा का पैर कट गया. आनन-फानन में रेलकर्मी को रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज करने के दौरान रेलकर्मी उमेश कुमार शर्मा की मौत हो गई.
मालूम हो कि आद्रा मेमो ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 5 को चेक करने के दौरान ट्रेन से रेलकर्मी उमेश कुमार शर्मा को धक्का लग गया. जिससे वह गिर पड़ा और उसका दाया पैर कट गया.
घटना के बाद आनन-फानन में घायल उमेश को रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया. परंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
रेलकर्मी उमेश कुमार शर्मा की मौत होने से चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की खबर सुनते ही रिश्तेदार परिजन व उसके करीबी रेलवे अस्पताल पहुंचे.
मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए सीट पर च्वाइस फिलिंग आज से शुरू
रांची: राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85% सीट पर पहले चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया के तहत च्वाइस फिलिंग मंगलवार से शुरू होगी. जेसीइसीइबी ने सोमवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन को लेकर उम्मीदवारों के लिए राज्य मेधा सूची जारी कर दी.
स्टेट कॉमन मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में राखी कुमारी, शुभांगिनी, आस्था अग्रवाल, बिशेष चंद्र पोद्दार, माहिया माहेश्वरी, स्नेहिल आनंद, शौमी सिद्धार्थ, प्रिया घोष, श्रेया जाह्नवी और अभ्य कुमार साहू शामिल हैं.
मेधा सूची में रजिस्ट्रेशन के आधार पर कुल 2229 विद्यार्थी चिह्नित हुए हैं. वहीं पर्षद ने 30 विद्यार्थियों को पात्रता मापदंड के आधार पर काउंसेलिंग से वंचित कर दिया है. राज्य मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी अब राज्य के विभिन्न एमबीबीएस, बीडीएस और होम्योपैथी कॉलेजों की 85% सीट पर दावेदारी करेंगे.
झारखंड विधान सभा परिसर में आयोजित हुआ "74वाँ वन महोत्सव 2023, सीएम सोरेन ने कहा- स्वयं भी वृक्ष लगाएं, दूसरों को भी प्रेरित करे
राँची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में आज 31 जुलाई को झारखंड विधानसभा परिसर में "74वाँ राज्यव्यापी वन महोत्सव 2023" कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर झारखंड विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सहित कई मंत्री और विधायकों ने वृक्षारोपण किया।
वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन को लेकर देश और दुनिया में तेजी से चिंतन और मंथन किया जा रहा है। कहीं न कहीं प्राकृतिक व्यवस्थाओं के साथ बड़े पैमाने पर छेड़-छाड़ किया जाना और दोहन होना जलवायु परिवर्तन का मूल कारण है। बढ़ती हुई क्लाइमेट चेंज से मानव जीवन हो, वन्य प्राणी हो, जल प्राणी हो, चाहे इस पृथ्वी पर पाए जाने वाले अन्य प्राणी हो, सभी प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह जरूरी है कि पर्यावरण संतुलन को लेकर सिर्फ महोत्सव में ही नहीं, बल्कि आम जीवन में भी प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत तथा नीतिगत रूप से प्रभावी कदम उठानी चाहिए।
वहीं मुख्यमंत्री ने इस वन महोत्सव में उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि वे एक-एक वृक्ष अपनी और से जरूर लगाएं और उस वृक्ष को संरक्षित भी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम सभी लोग वृक्ष लगाएंगे, दूसरों को भी वृक्ष लगाने को लेकर जागरूक करेंगे तब धीरे-धीरे ही सही पर एक बड़ा बदलाव निश्चित रूप से देखने को मिलेगा।
झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र में हंगामे के बीच 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश
मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत है हंगामेदार रही। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के विधायकों ने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी को घेरने लगी। वहीं, विपक्ष राज्य सरकार को राज्य की विधि व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार थी. बीजेपी के सभी विधायक सूबे के कानून व्यवस्था के सवाल पर बेल में पहुंच कर नारेबाजी करने लगे।
बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने सदन में झारखंड के कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग की और कहा राज्य सरकार को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए।
इसी जोरदार हंगामे के बीच मानसून सत्र 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 11,988 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन के बाहर पक्ष और विपक्ष दोनों का जमावड़ा नजर आया। भाजपा जहां नियोजन नीति और विधि व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं सत्ता पक्ष भी इंडिया के बैनर तले आई और मणिपुर में हो रही घटना को लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध दर्ज किया।
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्ता और विपक्ष दोनो हुए आमने-सामने,अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन कर जताया एक-दूसरे का विरोध
झारखंड विधान सभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने सामने नजर आए। एक तरफ जहां सत्तापक्ष मणिपुर जैसे मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही थी वहीं विपक्ष के तरफ से राज्य में नियोजन नीति लागू करने विधि व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर रही थी।
मौके पर विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मणिपुर की चिंता करने के लिए वहां पर सरकार, नेता और अधिकारी हैं, लेकिन झारखंड की सरकार अपने राज्य की चिंता न करते हुए मणिपुर की चिंता में व्यस्त है। जबकि यहां लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार है। सरकार के द्वारा नियोजन नीति लागू ना होने के कारण लाखों युवाओं को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
राज्य की विधि व्यवस्था इतनी चरमराई हुई है कि दिनदहाड़े घर में घुसकर लोगों की हत्या हो जा रही है। आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है। राज्य के दलित खुद को डरा सहमा महसूस कर रहे हैं। फिर भी सरकार मणिपुर के मुद्दे पर अपना समय बर्बाद कर रही है।
सत्ता पक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर रही। केंद्र सरकार के द्वारा मणिपुर में हो रहे महिला उत्पीड़न पर अब तक कोई शतक पहल नहीं की गई है। इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जगरनाथ महतो की जयंती पर बोकारो में कार्यक्रम, बेबी देवी होंगी मुख्य अतिथि
फुसरो (बोकारो). पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पहली जयंती झामुमो नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड समिति की ओर से सोमवार को बीएड कॉलेज सिंगारी मोड़ अलारगो में मनायी जायेगी. यह जानकारी चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो ने दी. कहा कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी होंगी.
बोकारो: रोजगार की मांग को लेकर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में आज आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम ठप होगा
बोकारो: घाटोटांड़. रोजगार की मांग को लेकर 31 जुलाई को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम ठप होगा.
उक्त घोषणा ग्रामीण बेरोजगार संघर्ष समिति ने बारूघुटू उत्तरी पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक कर की. वक्ताओं ने कहा कि एक वर्ष पूर्व टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों को रोजगार के मुद्दों को लेकर आवेदन दिया गया था.
बंद भी कराया गया था. उस समय कंपनियों ने मशीन आने पर कुछ लोगों को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया था. अब कंपनियों में नयी मशीनें आ गयी हैं. इसके बाद भी टालमटोल की जा रही है. बैठक में उमेश भुइयां, वासुदेव भोगता, बीरू टुडू, विजय गंझू, मुकेश यादव, सुनील बास्के, दीपक टुडू, छोटेलाल सोरेन, पवन टुडू, अमित टुडू, अनिल टुडू, अर्जुन टुडू, रामजी टुडू मौजूद थे.
Aug 01 2023, 15:33