झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र में हंगामे के बीच 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश
मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत है हंगामेदार रही। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के विधायकों ने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी को घेरने लगी। वहीं, विपक्ष राज्य सरकार को राज्य की विधि व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार थी. बीजेपी के सभी विधायक सूबे के कानून व्यवस्था के सवाल पर बेल में पहुंच कर नारेबाजी करने लगे।
बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने सदन में झारखंड के कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग की और कहा राज्य सरकार को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए।
इसी जोरदार हंगामे के बीच मानसून सत्र 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 11,988 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन के बाहर पक्ष और विपक्ष दोनों का जमावड़ा नजर आया। भाजपा जहां नियोजन नीति और विधि व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं सत्ता पक्ष भी इंडिया के बैनर तले आई और मणिपुर में हो रही घटना को लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध दर्ज किया।
Jul 31 2023, 18:57