*युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से, एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान रोजगार सृजन और युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से, एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन सोमवार को तहसील क्षेत्र के माँ कमला देवी श्री पीताम्बरा विद्यापीठ, ग्राम-पारा सराय, में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, राजेन्द्र राजवंशी ब्लाक प्रमुख परसेण्डी, अमित कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी उपस्थिति थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एम.एल.सी. पवन सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना या दिलाना एक परिवार का भरण पोषण करना है।
रोजगार मेले में 1066 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें निम्या-31, कैरियर ब्रिज साल्यूशन - 31, रॉयल इनफील्ड - 25, मैन काइन्ड हेल्थ केयर सर्विसेज-15, जी4एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा० लि0-59, सागर बायोटेक 15. घूत ट्रान्समिशन-11, टाइम्स प्रो-15, महिन्द्रा ऑटो मैन पावर सप्लाई सर्विसेज-30, आरगेनिक ग्रो फास्ट-16, बी0के0 टायर-31, पुखराज हेल्थ केयर -43, सिप्ला आयुर्वेदा- 61, जॉब लाइन सर्विसेज-68, विप्रो 44, एडिको-8, ब्राइट फ्यूचर - 36, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा – 38 कम्पनियों के द्वारा कुल 577 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक एवं
संस्थान के चेयरमैन डॉ० सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए इस अवसर पर समाजसेवी हसीन अंसारी, अशरफ विलाल, मनोज त्रिवेदी, संजय वर्मा, सरदार मंजीत सिंह, हरिनाम सिंह, टी.पी. सिंह, दीपक सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिनेश कुमार शुक्ला, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अमिता चौधरी, मंगला प्रसाद त्रिवेदी, शिवपूजन सिंह एवं संस्थान के प्रवक्ता सुनील कुमार, दीप चन्द्र वर्मा, लालता प्रसाद, राजीव वर्मा व क्षेत्रीय गणमान्य गण नागरिक उपस्थित रहे।
Jul 31 2023, 17:22