गिरिडीह:तीन नक़ाबपोश अपराधियों ने चाकू से वार कर व्यवसायी से ₹20,000 नकद व मोबाइल लूटे
गिरिडीह:जिले में अब दूर दराज ग्रामीण इलाकों में भी आना जाना सुरक्षित नहीं रह गया है।अपराधी कब किस जगह पर हमला कर दे,यह अंदाज लगाना कठिन है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
जिसमें डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर ग्राम से लगे जंगल रास्ता में बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने चाकू से प्रहार कर एक व्यवसाई को घायल कर उनसे 20 हजार रुपए नकद व मोबाइल छीन लिए।
वहीं तेज धारदार चाकू के प्रहार से व्यवसायी के बाएं हाथ की नस कट गई और रक्त बहने लगा।वहीं अपराधियों ने दुबारा उन पर वार किया।जिसमें दाहिना हाथ में भी कट गया।
जिसके बाद घायल व्यवसायी ने किसी निजी चिकित्सक के पास इलाज कराकर रविवार की देर शाम डुमरी थाना पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी।
इस घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसाई पन्ना लाल पुत्र भैरो साव,ग्राम मनिहारी बिरनी थाना,जिला गिरिडीह निवासी ने पूछे जाने पर बताया कि वह ग्रामीण इलाकों में धान की खरीद बिक्री हेतु फेरी का कार्य करता है,इसी क्रम में वह अपनी ऑटो द्वारा थाना क्षेत्र के जीतपुर के रास्ते से लौट रहा था।तभी जंगल से लगे उक्त रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लोगों ने ओवरटेक कर उनकी ऑटो को रोक लिया और चाकू से वार कर उससे बीस हजार रुपए और उनकी मोबाइल छीन लिए और भाग गए।
व्यवसायी ने बताया कि अपराधियों ने अपने चेहरों को कपड़े से ढक रखा था,साथ ही बाइक का नंबर भी स्टीकर से ढका हुआ था।जिसके कारण वह बाइक का नंबर नहीं देख पाया।
उन्होंने बताया कि गांव गांव जाकर धान आदि की खरीद विक्रय के क्रम में उसके पास बीस तीस हजार रुपए नकद रहते हैं।पीड़ित व्यवसाई द्वारा रविवार की देर शाम डुमरी थाना को लिखित सूचना दे दी गई है।













Jul 31 2023, 16:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k