*उलझे विद्युत तारों से खतरा बढ़ा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पंचायत नई बाजार में शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की दशा खराब है। इसका कारण कहीं बिजली के खंभे न होना तो कहीं आपस में उलझे बिजली तार हैं। यही कारण है कि प्रदेश शासन ने शहरी क्षेत्रों को 22 घंटे बिजली दे पाने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। नईबाजार के अंबेडकर नगर वार्ड की दशा सबसे खराब है। जहां न केवल बिजली के तारों से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है बल्कि आए दिन लोगों को कटौती झेलनी पडती है। मोहल्ले के लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट करते हुए व्यवस्था सुधार की मांग की है।
मोहल्ले के लोगों का मानना है कि आए दिन घंटो बिजली कटौती के चलते विभाग कार्यालय पर कई बार प्रार्थना पत्र देकर तारों को बदलवाने, उलझे तारों को ठीक करने के साथ साथ जहां खंभे न हों वहां खंभों की व्यवस्था कराने की मांग की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। मोहल्ले के कमरुद्दीन शेख ने बीते गुरुवार को अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव को पत्रक देकर व्यवस्था सुधार कराने की मांग की।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए सबसे पहले आवश्यक खंभे लगाने साथ ही उनमे नए सिरे से केबिल दौड़ाने की आवश्यकता है। ऐसा न करने से व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है। बताया कि उनके घर के बाहर लगे खंभे से कई कई लोगों ने कनेक्शन लिया है जिससे तार उलझ गए हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। कहा पास मे और भी खंभे हैं कुछ कनेक्शन दूसरे खंभे से करने से समस्या दूर हो सकती है।
Jul 31 2023, 13:57