*बाहर से लिखी दवा, दो चिकित्सकों पर 10 हजार जुर्माना*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बाहर की दवा लिखना दो चिकित्सकों को भारी पड़ गया। डीएम के निर्देश पर कराई गई जांच में मामला सही मिलने पर दोनों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया।सरकारी चिकित्सालय में बाहर की दवा लिखना कोई नई बात नहीं है। जिला चिकित्सालय से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवा लिखते हैं। कुछ दिन पूर्व डीएम गौरांग राठी ने सीएचसी गोपीगंज का निरीक्षण किया था।

उस दौरान मरीजों ने बताया कि बाहर से दवा लिखी जाती है। गरीब तबके के मरीज महंगी दवाएं लेने में असमर्थ हो जाते हैं। दवा की मिली पर्ची के आधार पर डीएम ने सीएमओ को जांच का निर्देश दिया। जांच में बाहर की दवा लिखने का मामला साही मिला। जिस पर सीएमओ ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एस यादव और डॉ. आशुतोष यादव पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया । जुर्माने की राशि रेडक्रास सोसाइटी के खाते में जमा करने का निर्देश दिया। सीएमओ ने कहा कि चिकित्सक बाहर की दवा न लिखें।सरकारी अस्पतालों महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सलय और महाराजा बलवंत सिंह जिला चिकित्सालय में चिकित्सक बेधड़क बाहर की दवा लिखते हैं।

इन्हे शासन प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है। यहां उपचार कराने वाले मरीजों को एक पर्ची दी जाती है और एक पर्ची चिकित्स्क अपने पास से देते हैं। बड़ी वाली पर्ची पर डाॅक्टर अस्पताल के अदंर मिलने वाली दवा लिखते हैं। जबकि छोटी वाली पर्ची पर बाहर की दवा लिखी जाती है।

*बच्चों की कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापकों को नोटिस*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। 60 स्कूलों में 30 फीसदी से कम बच्चों की मौजूदगी पर बीएसए ने नाराजगी जताई। सभी 60 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा। 40 से 60 फीसदी वाले विद्यालयों को भी सुधार का निर्देश दिया गया। 10 अगस्त तक बच्चों की उपस्थिति सही न होने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। जिसमें एक लाख 55 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। गर्मी की छुट्टी खत्म होने पर तीन जुलाई से विद्यालय खुल गए हैं। धीरे-धीरे करीब एक महीने का समय गुजर गया, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो सका है। शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर पठन-पाठन, बच्चों की उपस्थिति और कायाकल्प के तहत होने वाले कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण में ज्ञानपुर, भदोही, औराई, डीघ, अभोली, सुरियावां ब्लॉक के 60 विद्यालय ऐसे चिह्नित हुए जहां बच्चों की उपस्थिति मात्र 30 फीसदी मिली। खंड शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 60 विद्यालय के हेडमास्टर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 30 फीसदी से कम उपस्थिति वाले 60 विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजा गया है। 10 अगस्त तक शत प्रतिशत सुधार का निर्देश दिया गया है। ऐसा न होने पर वेतन रोकने की कार्रवाई होगी।गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुल गए, हालांकि सीमावर्ती विद्यालयों की हालत काफी खराब है। इन स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। डीघ के कटरा, धनतुलसी, कोनिया, चौरी के लक्षापुर, सुरियावां के कैड़ा, बहुता, अभोली के भंडा सहित अन्य सीमावर्ती विद्यालयों की स्थिति भी ठीक नहीं है।

*नारा-ए-तकबीर अल्लाहु अकबर की सदाओं के साथ कर्बला में दफनाए गए ताजिए*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मुहर्रम की दसवीं यौमे आशूरा पर शनिवार को ज्ञानपुर सहित भदोही और नईबाजार में मुसलमानों ने ताजिए कर्बला में दफन कर कर्बला के शहीदों को याद किया। इस दौरान जिलेभर में सैकड़ों ताजिए कर्बला में ठंडे किए गए। या हुसैन की मातमी सदाओं से समूची फिजा गूंजती रही। ताजिया जुलूस के दौरान जिले में पूरी तरह शांति रही। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।ज्ञानपुर नगर में तकरीबन दो दर्जन ताजिए कर्बला में दफन किए गए। नगर का भ्रमण करते हुए ताजियेदारों ने नथईपुर तिराहे पर स्थित कर्बला में पहुंचकर ताजिया को ठंडा किया।

पुरानी बाजार और बालीपुर अखाड़े से निकले ताजिये में अखाड़ेदार या हुसैन के नारे लगाते हुए चल रहे थे। भदोही नगर के ताजिए जहां गोलामंडी स्थित कर्बला में ठंडे किए, वहीं नईबाजार के ताजियों को मथुरापुर स्थित कर्बला ले जाया गया। सुबह 10 बजे से इमाम चौकों से ताजिये उठा दिए गए थे। जो तकिया कल्लन शाह पहुंच कर जुलूस के रूप में कर्बला रवाना हो गए थे। जुलूस में लोग या हसन- या हुसैन के नारे लगा रहे थे। पहला ताजिया 6.30 बजे कर्बला पहुंच गया था। इसके बाद देर रात तक एक एक कर ताजियों को ठंडा किया जाता रहा। नियत समय दोपहर दो बजे तक सभी ताजिए तकिया कल्लन शाह पहुंच गए थे। वहां से जुलूस कर्बला को रवाना हो गया।

जगह जगह रुकते हुए लकड़ी खेलते अकीदतमंद लोग लिप्पन तिराहा, आनंद नगर होते पांच बजे चौरी रोड पर आ गए थे। छह बजे तक सभी ताजिये चौरी छोड़ एमए समद कॉलेज की ओर मुड़ गए थे। इसके बाद मलिकाना, पंचभैया, गौरियाना, जमुंद, अंबरनीम, कटरा बाजार बाजार होते हुए गोलामंडी स्थित कर्बला पहुंचे।बाजार सरदार खां के अखाड़े का नेतृत्व जमील अंसारी कर रहे थे। जुलूस शामिल लोग या हुसैन के नकारे लगाते चल रहे थे। जुलूस में भारी भीड़ रही। कई ताजियों के साथ मातमी गीत बज रहा था। अकीदतमंद लोग विशेषकर महिलाएं ताजियों को छू कर अपना अकीदत पेश कर रही थीं। रास्ते भर पड़ने वाले घरों, बारजों, छतों पर महिलाएं और बच्चे ताजिया देखने के लिए लालायित रहे।

*भदोही में NH पर धू-धू कर जली कार, कई बार हुआ धमाका, बाधित रहा प्रयागराज-वाराणसी रूट, दो युवकों ने भागकर बचाई जान*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर जंगीगंज के पास एक कार धू-धू कर जलने लगी। इस आगलगी के बाद हाईवे पर हड़कंप मच गया। दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कार में आग लगने के बाद एक के बाद एक कई धमाके भी हुए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज कस्बे के पास NH-19 का है। यहां प्रयागराज की तरफ एक कार जा रही थी, जिसमें 2 लोग सवार थे। अचानक कार में आग लग गई। जैसे ही कार में सवार लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह कार से नीचे उतर आए।इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार में भीषण आग लग गई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दिया। जब दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। तब यातायात सुचारू रूप से चालू किया गया। अभी तक कार में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस कार मालिक से बातचीत कर रही है। फिलहाल, स्थिति सामान्य है।

*सीएमओ ने 385 स्वास्थ्यकर्मियो का वेतन रोका, काम में लापरवाही का मामला*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले में संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान में लापरवाही बरतने वाले 385 स्वास्थ्यकर्मियों पर सीएमओ की गाज गिर गई। सीएमओ डॉ. एसके चक ने छह सीएचसी अधीक्षक सहित कुल 385 स्वास्थ्यकमियों के एक महीने का वेतन रोक दिया। उन्होंने कहा कि अभियान में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगाया। बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन रोकने की कार्रवाई से स्वास्थ्यकर्मियों खलबली है।जिले में एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। इसी बीच 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को संक्रमित बीमारियों यों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। जहां स्वास्थ्यकर्मी लोगों को संक्रमित बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में बता रहे हैं।

जिलाधिकारी गौरांग राठी की ओर से स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई थी।लखनऊ से हुई समीक्षा में भी जिले की प्रगति काफी खराब दिखी। जिसपर नाराज हुए सीएमओ ने अभियान में लापरवाही बरतने वाले 385 स्वास्थ्यकर्मियों के एक महीने का वेतन बाधित कर दिया। सीएमओ ने बताया कि सभी सीएचसी अधीक्षक सहित बीसीपीएम, बीपीएम, एएनएम, सीएचओ, आशां संगिनी सहित सुपरवाइजर का वेतन रोका गया है। जब तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान में सुधार नहीं होगा। तब वेतन बहाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपर चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी को सख्त हिदाया देते हुए अभियान की गति को तेज करने का निर्देश दिया है।

इन अधिकारियों का रोका गया वेतन

- सीएचसी अधीक्षक- 6

- बीसीपीएम- 6

- बीपीएम- 6

- एएनएम- 184

- सीएचओ- 112

- आशा संगिनी- 65

- सुपरवाईजर- 6

संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत लापरवाही बरतने वाले 385 स्वास्थ्यकर्मियों का जुलाई माह का वेतन रोका दिया गया है। अभियान में सुधार होने के बाद वेतन बहाल कर दिया जाएगा।

*धूल फांक रहे 4 करोड़ 85 लाख के उपकरण, चिकित्सालय में मौजूद सुविधा के बाद भी मरीजों को नहीं मिल पा रहा लाभ* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- सरपतहां स्थित सौ शैय्या चिकित्सालय में सालों से कमरे में बंद उपकरणों पर अब धूल जमने लगी हैं। अस्पताल के कमरे में बंद चार करोड़ 85 लाख के जांच उपकरण खराब होने लगे है। चिकित्सालय का निर्माण आम लोगों तक अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था। चिकित्सालय के इनडोर व आउटडोर के संचालन के लिए 2015 से 2017 के मध्यम तकरीबन 4 करोड़ 85 लाख रुपये के मशीनों का क्रय हुआ था। जिसमें पैथोलाजी, ओटी, इमरजेंसी, लैब, आंख, एक्स-रे आदि की जांच करने वाली अत्याधुनिक मशीनें आईं थीं। बीते साल फरवरी महीने में यहां ओपीडी शुरू की गई थी।लोगों को उम्मीद जगी कि अब उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी, लेकिन अब इसे स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता ही कहेंगे कि संचालन को एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक ओपीडी से अधिक सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं। चिकित्सालय में सारे उपकरणों के होने के बावजूद एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित खून जांच के लिए मरीजों को वहां से चार किमी दूर जिला चिकित्सालय आना पड़ता है।

चिकित्सालय में ऑपरेशन, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, लैब व एक्स-रे के उपकरण पांच सालों से चिकित्सालय के कमरे में बंद हैं। पांच सालों से उपकरण इंस्टॉल नहीं होने से मशीनें खराब हो रही हैं। कई ऐसी मशीनें हैं, जो क्रय होने के बाद अब गारंटी-वारंटी भी खत्म हो चुकी है।

जांच उपकरण के इंस्टालमेंट करवाने के लिए संबंधित कंपनी फोन नहीं उठा रही है। इस संबंध में शासन को पत्राचार किया जा चुका है। -- डॉ. सुनील कुमार पासवन, सीएमएस सौ शैय्या अस्पताल।

*मौसम की बेरूखी से किसानों की बढ़ी चिंता*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आसमान में छा रहे काले मेघ दगा दे जा रहे हैं। मौसम की बेरुखी से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। खेत में भरा नलकूप व नहर का पानी अदहन की तरह उबल रहा है। तीखी धूप से धान की खेतों में दरार फटने के साथ पौधा पीला पड़ने लगा है। धान फसल की सिंचाई व रोपाई को लेकर कृषकों की चिंता बढ़ गई है। धान की करीब 70 फीसदी हो गई है। अब किसानों को सिंचाई का चिंता सताने लगा है। किसान की मानें तो इस वर्ष पर्याप्त बारिश नहीं हो पाया है।

*दो दोषियों को 14-14 साल कठोर कारावास की सजा*

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। अपर सत्र न्यायाधीश पॉस्को की अदालत ने दो किशोरियों के दुर्व्यापार (जबरन काम कराने, मजदूरी कराने) के दो दाषियों को 14 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई। न्यायाधीश मधु डोंगरा ने मामले को गंभीर मानते हुए दोनों दोषियों पर 50 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया।घटना के मुताबिक, भदोही कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली के मोढ़ चौकी पर अपनी दो नाबालिग बेटियों की गुमशुदगी की तहरीर दी। बताया कि 22 मार्च 2018 को उनकी 10 और 12 साल की दो बेटियां घर से कपड़ा खरीदने के लिए निकली थीं। शाम तक दोनों जब घर नहीं लौटी तो उसने खोजबीन शुरू की लेकिन वे नहीं मिली। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की।

 जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने लक्ष्मी देवी निवासी द्वारिका मोड़, पुराना आलम रोड, द्वारिकापुरी, नई दिल्ली व सोनू निवासी सरायहोला, दुर्गागंज, भदोही के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया।अपर सत्र न्यायाधीश पॉस्को मधु डोंगरा की अदालत में मामले की सुनवाई चल रही थी। जहां न्यायाधीश मधु डोगरा ने नाबालिग के दुर्व्यापार को बेहद गंभीर आरोप मानते हुए दोषी लक्ष्मी देवी और सोनू को 14 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई। वहीं दोनों दोषियों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न देने की दशा में दोनों को एक-एक वर्ष की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी होगी।

*दुर्गा पूजा पंडाल नगर में होगा स्थापित*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मां सिंह वाहिनी श्रंगार सीमित गोपीगंज की बैठक बाबा बड़े शिव धाम में हुई। ऐतिहासिक दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर चर्चा की गई। काली देवी महाल स्थित विद्यालय परिसर में होने वाली दुर्गा पूजा को पूर्व की भांति इस साल भी भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को बाबा बड़े शिव धाम में सीमित के पदाधिकारियों ने मंथन किया। अध्यक्षता करते हुए कमेटी के रामकृष्ण खट्टू ने बताया कि पिछले कई वर्षों से बन रहे ऐतिहासिक दुर्गा पूजा पंडाल को इस वर्ष भी ऐतिहासिक बनाया जाएगा।

*चोरी का खुलासा न होने से लोग नाराज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के सरायभाव सिंह गांव में चोरी के मामले का खुलासा 24 घंटे बाद भी नहीं हो पाया। आए दिन हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों को जान - माल का चिंता सताए जा रही है।

उक्त गांव निवासी पूर्व प्रधान श्यामधर पांडेय उमस भरी गर्मी होने से बेटे संग बरामदा में सोए हुए थे। पत्नी व बहू भी दूसरे कमरे में सोई थी। ऐसे में देर रात आंगन से घर में घुसे चोर ब्रेसलेट, तीन सोने का चैन, छह जोड़ी पायल, एक कान की बाली, नथिया व नकद समेत आठ लाख का सामन उठा ले गए थे।

थाने में भी अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी गई थी लेकिन विडंबना ही है कि चौबीस घंटे के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।