आज 31 जुलाई को है सावन की चौथी सोमवारी, बाबा के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सुबह से हीं उमड़े भक्तों की भीड़
सावन के पवित्र महीना में शिवभक्तों में इस वर्ष खासी उत्साह देखी गयी।आज 31 जुलाई को आज सावन की चौथी सोमवारी है, आज के दिन सुबह से ही भक्त बाबा के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे हैं. इस दिन रात 2.44 बजे तक चतुर्दशी है और उसके बाद से अमावस्या लग जायेगी.
यह एक को रात 12.24 बजे तक रहेगी. इसी दिन स्नान दान की अमावस्या है. इसी दिन से मलमास का कृष्ण पक्ष शुरू हो जायेगा. पांचवां सोमवारी व्रत सात,छठा व्रत 14,सातवां व्रत 21 व आठवां व्रत 28 अगस्त को पड़ेगा.
इस दिन सोम प्रदोष व्रत पड़ने के कारण इसकी महत्ता और बढ़ जायेगी. इसी दिन से झूलन यात्रा भी शुरू हो जायेगी. 30 को व्रत की पूर्णिमा व रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जायेगा.इसी दिन झूलन यात्रा का समापन होगा. वहीं 31 को स्नान दान की पूर्णिमा है.
Jul 31 2023, 13:22