भाजपा युवा मोर्चा ने रांची में चलाया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान,इस अवसर पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने की इस कार्यक्रम की सराहना

Image 2Image 3

भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अपर बाजार मंडल अध्यक्ष रौनक राजपूत के नेतृत्व में केयर नेत्र एनजीओ के सहयोग से गाड़ीखाना सामुदायिक भवन में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया और चश्मा वितरण किया गया।

 इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा रांची महानगर के कार्यकर्ता लगातार सराहनीय कार्य करते आ रहे है। आज युवा शक्ति जिस तरीके से समाज की सेवा के लिए आगे आ रही है ये बहुत ही सहरहनीय कार्य है। हमारे देश के प्रधानमंत्री भी हमेशा युवाओं से देश और समाज को आगे बड़ाने का आवाहन करते है। 

आज भी मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित करते हुए देश के युवाओं को नशे की लत से बचने को कहा। समाज को नशे से बाहर निकालने की जरूरत है। 

 भाजपा युवा मोर्चा झारखंड के युवा साथियों से आवाहन करतो है कि वो नशे लत से दूर रहें। इसके खिलाफ जन जागरूकता का अभियान युवा मोर्चा के द्वारा हमेशा चलाया जाएगा।

वही इस मौके पर आए सी पी सिंह ने भी युवा मोर्चा के कार्यों की सराहना की। बहुत जल्द युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा नशा के खिलाफ जल्द ही अभियान चलायगायेगा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सदैव रांची की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते है।

 इस मौके पर मुख्यरूप से महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, महामंत्री वरुण साहू, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, रणजीत सहदेव, भरैव सिंह, सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

झारखंड, बंगाल, ओडिशा के भाजपा सांसदों साथ पीएम करेंगे 31 को बैठक, रघुवर भी होंगे शामिल

Image 2Image 3

2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर करेंगे चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 जुलाई को लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड, बंगाल, ओडिशा के लोकसभा-राज्यसभा के सभी सांसद व संगठन प्रभारियों की बैठक बुलायी है।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी शामिल होंगे. रघुवर दास रविवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 31 जुलाई की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रणनीति साझा करेंगे, जिस पर दिये गये टास्क पर सभी सांसद व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर काम करेंगे।

लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी सभी प्रदेशों के सांसद-पदाधिकारियों से अलग-अलग दिन दिल्ली में बैठकें आयोजित कर रहे हैं।

नेशनल डेवलपमेन्टल इनक्लूसिव एलाईन्स (I.N.D.I.A.) के सभी घटक दलों की रांची में हुई बैठक


Image 2Image 3

1 अगस्त को राजभवन के सामने धरना पर बैठ कर राष्ट्रपति से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की करेगी मांग

राजधानी रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नेशनल डेवलपमेन्टल इनक्लूसिव एलाईन्स (I.N.D.I.A.) के सभी घटक दलों की बैठक आहूत की गई इस बैठक में मणिपुर में हुए अमानवीय घटना के खिलाफ रणनीति तैयार की गई। जिसमे निर्णय हुआ कि 1 अगस्त को राजभवन के सामने इंडिया गठबंधन धरना देगी। 

साथ ही सभी जिलों में उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देकर राष्ट्रपति से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेगी साथ ही विधानसभा परिसर में 21 जुलाई को गठबंधन दल के नेता विरोध प्रदर्शन करेंगे माकपा नेता की हत्या पर चर्चा हुई और संवेदना व्यक्त की गई।

चतरा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गहलोत का हुआ आजसू में घर वापसी

Image 2Image 3

रांची:- आजसू के मिलन समारोह में चतरा जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष राज्य के अशोक गहलोत का आज आज सुबह घर वापसी हुआ। सुदेश महतो ने पार्टी में किया स्वागत।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड की प्रमुख पार्टियां अपने जनाधार को मजबूत करने में जुट चुकी है। जहां आजसू पार्टी ने भी अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने और जनाधार बढ़ाने में अभी से लग गई है।

इसी कड़ी में आज आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में अशोक गहलोत ने अपने सैकड़ो सहयोगियों के साथ रांची स्थित आजसू के केंद्रीय कार्यालय में आजसू में पुनः सम्मिलित हुए। इनका स्वागत पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने माला पहना कर किया। 

इस मौके पर सुरेश महतो ने कहा चतरा एक आधारभूत संरचना से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, वहा काम करने आवश्कता बहुत जरूरी है। बिहार से सटा हुआ सीमा है। चतरा एक आइडियल जगह होने के साथ यहां पर पार्टी के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है अशोक गहलोत जी के साथ हम मजबूती से आगे बढ़ेंगे। 

अशोक गहलोत ने कहा आजसू पार्टी के नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी में फिर से शामिल हुआ हूं। निश्चित रूप से पार्टी को और भी मजबूत करने का कार्य करूंगा। अब देखने वाली बात होगी कि इनके नेतृत्व में पार्टी चतरा में कितना आगे बढ़ती है।

जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में होगा आज सैनिक शौर्य सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन


Image 2Image 3

जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में रविवार को सैनिक शौर्य सह प्रतिभा सम्मान समारोह होगा. कार्यक्रम को पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम व सैल्यूट तिरंगा संस्था ने आयोजित किया है. यह जानकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा और विशिष्ट अतिथि व एनएसजी के पूर्व कमांडो सुरेंद्र सिंह ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड के रांची स्थित कार्यालय में दी. उन्होंने कहा कि सैल्यूट तिरंगा कार्यक्रम के तहत उनकी संस्था देश के 23 राज्यों व 15 देशों में लोगों के बीच राष्ट्रीयता व देशभक्ति की भावना जगाने का काम करती है. वहीं स्कूली बच्चों में मिशन वंदेमातरम के तहत कार्यक्रम किया जाता है. 

केंद्र की बेटियां पढ़ाओ व जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाता है. पहली बार एक जनवरी को श्रीनगर से सैल्यूट तिरंगा यात्रा शुरू की जा रही है. इस यात्रा का 15 अगस्त को जम्मू में समापन होगा. इसमें चार हजार युवा शामिल होंगे. मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के महासचिव वेटरन अनिरुद्ध सिंह, रविशंकर तिवारी और करण पाठक मौजूद थे.

राँची : आज राँची के कांग्रेस भवन में दिन के 12.30 से होगी I-N-D-I-A के घटक दलों की बैठक

Image 2Image 3

रांची. इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलाइंस (I-N-D-I-A) के सभी घटक दलों की बैठक आज यानी 30 जुलाई को बुलायी गयी है. बैठक कांग्रेस भवन में दिन के 12.30 से होगी. इसमें मणिपुर की घटना के खिलाफ रणनीति तैयार की जायेगी.

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के रअध्यक्ष बने कुंज बिहारी साहू


Image 2Image 3

राँची: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के राँची जिला अध्यक्ष बने कुंज बिहारी साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सद्भावना शांति पूर्वक अपने समाज ही नहीं बल्कि एक-दूसरे समाज को भी साथ लेकर चलने का काम करूंगा और उन्होंने यह भी कहा कि मैं एक मध्यम परिवार का व्यक्ति यह जरूर प्रयास करूंगा कि समाज का दोहन शोषण कोई न कर सके. इतना ही नहीं सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर समाज में एकजुटता और जागरुकता लाने का पुरा पुरा प्रयास करूंगा.

 मेरे प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी ने इतने बड़ा पद का भार सौंपा है. इसके लिए में बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुक्रगुजार हूं. राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन रांची जिला का संगठन विस्तार करने के लिए जल्द ही एक बैठक बुलाकर विचार विमर्श करूंगा.

राँची: बाल अधिकार पर चार राज्यों के प्रतिनिधि आज राजधानी में करेंगे मंथन,केंद्रीय मंत्री भी लेंगे भाग


Image 2Image 3

रांची. बाल अधिकार पर चार राज्यों के प्रतिनिधि रविवार को राजधानी में मंथन करेंगे. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) का एक दिनी सम्मेलन सीसीएल के सभागार में होगा. इसमें चार राज्यों के 115 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

 इसका उद्घाटन केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्र भाई करेंगे. यह जानकारी एनसीपीसीआर के अध्यक्ष डॉ प्रियांक कानूनगो ने शनिवार को राजधानी में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. 

डॉ कानूनगो ने बताया कि इसमें बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण मामले में हाल में कानून में हुए बदलाव की जानकारी दी जायेगी. इन मुद्दों पर अब तक हुए बेस्ट प्रैक्टिस पर विचार होगा. आगे रणनीति पर बात होगी. मौके पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव और सदस्य सुनील कुमार भी मौजूद थे.

तेलो में एक अगस्त से रुकेगी दुमका-राची इंटर सिटी एक्सप्रेस


Image 2Image 3

चन्द्रपुरा : दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पुनः नियमित होने पर 29 जुलाई शनिवार की सुबह नौ बजे तेलो रेलवे स्टेशन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समारोह आयोजित किया. समारोह में दुमका-रांची इंटर सिटी ट्रेन के पायलट जी एन झा, सह पायलट प्रभु कुमार व गार्ड अशोक कुमार को माला पहना कर स्वागत किया गया.

ट्रेन आज शनिवार को ट्रायल के रूप में यहां रुकी थी. 

मुख्य अतिथि मध निषेध मंत्री बेबी देवी, नव निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष गणेश बरनवाल, झामुमो नेता योगेंद्र महतो, अर्जुन पंडित, संतोष सिंह, फानु तूरी, अशोक कर्मकार सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने पायलट एवं गार्ड का स्वागत किया.

इस मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के प्रयास से दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव तेलो रेलवे स्टेशन पर हुआ था. परंतु कोरोना काल में ठहराव बंद कर दिया गया था, जिससे इस क्षेत्र की बडी आवादी को ट्रेन के अभाव में समस्या हो रही थी. ट्रेन के ठहराव को लेकर उनके पति जगन्नाथ महतो ने रेलवे को पत्र लिखा था. आज उन्हें खुशी है कि दुमका रांची इंटर एक्सप्रेस ट्रेन अब फिर 1 अगस्त से तेलो स्टेशन पर रुकेगी.

 दर्जनों गांवों की बड़ी आबादी के लिए यह ट्रेन बोकारो, रांची के अलावा गोमो, धनबाद, देवघर जाने के लिए सुविधाजनक है. सूचना मिलते ही गोमो आरपीएफ पोस्ट के पदाधिकारी, सब इंस्पेक्टर शकीला आलम, एएसआई प्रेमा खेश, एएसआई (बी बीट) नवीन कुमार,सुनील कुमारआदि पहुंचे.

कोडरमा से ब्राउन शुगर के साथ 6 युवक अरेस्ट


Image 2Image 3

कोडरम: तिलैया थाना क्षेत्र के बिग बाजार के समीप ब्राउन शुगर के साथ 6 युवक गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.