Rohtas

Jul 30 2023, 17:43

प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के बीच शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मुहर्रम, कर्बला के मैदान में ताजिये को किया गया पहलाम

रोहतास : जिले में हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए रविवार को मातमी माहौल में मोहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हो गया। मोहर्रम के 11वें दिन शहर एवं आसपास के कई इलाकों से ताजिए को जुलूस की शक्ल देकर शेरशाह सूरी के मकबरे के समीप स्थित कर्बला के मैदान में पहलाम किया गया। 

इससे पूर्व पूरे शहर में नाल साहब को जुलूस के साथ घुमाया गया तथा जुलूस में शामिल लोगों ने या हुसैन या अली के नारे लगातार लगाए रहे। शिया समुदाय के लोगों ने मुहर्रम की नौवीं एवं 10 वीं तारीख को रोजे रखे। वहीं सुन्नीा समुदाय के लोगों ने मुहर्रम महीने में 10 दिनों तक रोजा रखा तथा मस्जिदों एवं घरों में इबादत की। 

पूरा शहर या हुसैन या अली के नारों से गूंजता रहा। जुलूस में शामिल युवाओं ने हुसैन की शहादत को याद करते हुए अपने ऊपर कोड़े बरसाए तथा जुलूस के रास्ते में जगह-जगह रुककर अपनी कलाबाजीयों का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी तथा उनका मनोरंजन किया। 

शहर के कई मोहल्लों एवं आसपास के इलाकों में ताजियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ थी जमा रही। मोहर्रम की 11वीं तारीख को इमाम हुसैन का प्रतीक माने जाने वाले ताजिए को कर्बला के मैदान में बारी बारी से रविवार की देर शाम तक पहलाम किया गया।

पर्व को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शहर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी के साथ प्रर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे तथा डीएम एसपी सहित सभी वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी जगह जगह गश्त करते दिखे। 

जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर भी प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। लाइसेंस प्राप्त जुलूस की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई थी। वहीं जुलूस की प्रशासन द्वारा ड्रोन से वीडियोग्राफी भी कराई गई। जुलूस के रास्ते में जिले के कई सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी तथा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। प्रशासन के सहयोग से पूरे जिले में मोहर्रम का पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 29 2023, 17:32

साइबर ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, फ्रिज, कूलर सहित दो मोबाइल बरामद


रोहतास: जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरारी बाजार स्थित दुकान से विगत जून माह में साइबर ठगी कर सामग्री खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए रोहतास पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधी बघैला थाना क्षेत्र के चनकी निवासी निरंजन सिंह का पुत्र पवन कुमार और दूसरा नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी अभय चौधरी का पुत्र राहुल कुमार है। जिनके पास से साइबर फ्रॉड के एक फ्रिज, एक कूलर, दो पंखा एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने संबंधित कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। 

जानकारी के अनुसार विगत जून माह में गोरारी स्थित मुकेश कुमार की दुकान से दोनों आरोपियों ने ₹48 हजार की सामग्री क्रय कर पेटीएम द्वारा भुगतान दिखा साइबर ठगी कर लिया था।

 जिसके पश्चात पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में लिखित एफ आई आर दर्ज कराई गई थी तथा इसके उपरांत हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत की। 

एसपी रोहतास के अनुसार कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर साइबर थाना के सहयोग से उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया।

Rohtas

Jul 29 2023, 17:29

हजरत इमाम हुसैन की शहादत को लोगों ने किया याद, मनाया मातम, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

रोहतास: पूरे जिले में मोहर्रम का दसवां दिन बेहद गम और मातम के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव, कस्बो आदि जगहों पर स्थित विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहो पर रोजेदारों ने पहले नमाज अदा की ,फिर नन्हे मुन्हे बच्चे से लेकर बुजुर्ग, युवा वर्ग के लोगो ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। 

वहीं शहर के सभी मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। मुहर्रम मातम मनाने एवं धर्म की रक्षा करने वाले हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का दिन है। मुहर्रम में मुसलमान शोक मनाते हैं तथा अपनी खुशीयों का त्‍याग करते हैं। मुहर्रम को मातम और आंसू बहाने का महीना भी कहते हैं।

 शिया समुदाय के लोगों ने मुहर्रम के दसवें दिन काले कपड़े पहनकर हुसैन की शहादत को याद किया तथा शहादत की याद में सड़कों पर जुलूस एवं ताजिये नहीं निकाले गए। जहां या अली या हुसैन के नारों से पूरा शहर गुंजता रहा। शिया समुदाय के लोगों ने मुहर्रम की नौवीं एवं 10 वीं तारीख को रोजे रखे। जबकि सुन्‍नी समुदाय के लोगों ने मुहर्रम महीने में 10 दिन तक रोजा रखा तथा मस्जिदों एवं घरों में इबादत की। शहर के कई मोहल्लों एवं आसपास के इलाकों में ताजियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। 

कहीं ताजिये को तिरंगे का रंग दिया गया तो कहीं सफेद मलमल के कपड़ों से नक्काशी की गई। मोहर्रम की 11वीं तारीख को इमाम हुसैन का प्रतीक माने जाने वाले ताजिए को कर्बला के मैदान में दफनाया जाएगा। साथ हीं पर्व को लेकर शहर की अधिकांश दुकानें बंद रही व सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा।  

जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामात के बीच जगह जगह दंडाधिकारी के साथ प्रर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे तथा वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी जगह जगह गश्त करते दिखे। जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। लिहाजा अनावश्यक शोरगुल से लोगों को काफी राहत मिली। 

जिले में कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके मद्देनजर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई थी तथा कंट्रोल रूम बनाकर टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए। 

इधर पर्व को लेकर शहर की साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा गया था तथा बीते दिनों दो गुटों में हुए हिंसक झड़प को मद्देनजर रखते हुए रोहतास पुलिस द्वारा शहर के सभी संवेदनशील जगहों एवं जुलूस पर ड्रोन से नजर रखी गई। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके तथा जुलूस की भी वीडियोग्राफी कराई गई।

Rohtas

Jul 28 2023, 19:39

भारतीय मानक ब्यूरो की प्रदेश इकाई द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन, वस्तुओं के मानक, मुहरांकन एवं गुणता प्रमाणन के संदर्भ में दी गई जानकारी

रोहतास : भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में भारतीय मानक ब्यूरो की प्रदेश इकाई द्वारा वस्तुओं के मानकीकरण, मुहरांकन एवं गुणता प्रमाणन की गतिविधियों के विकास हेतु उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

जहां भारतीय मानक ब्यूरो की प्रदेश इकाई से आए वैज्ञानिक निदेशक सह प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक जितेश कुमार एवं मानक प्रसार पदाधिकारी प्रशांत तिवारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो के मुख्य उद्देश्य मानकीकरण, हॉल मार्किंग, प्रयोगशाला गतिविधि एवं अनुरूपता मूल्यांकन से अवगत कराते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा मानक निर्धारण के चरणबद्ध प्रक्रिया से भी अवगत कराया। 

इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक ने बताया कि वर्तमान में मानक का प्रयोग सरकार के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में किया जा रहा है। उदाहरण स्वरूप लोक स्वास्थ्य विभाग में एचडीपीई पाइप के प्रयोग, विद्युत विभाग में मीटर, कृषि विभाग में कृषि उपकरण व संयंत्र, विद्यालयों में खाद्य पूरक सामग्रियां इत्यादि के उपयोग में मानक का प्रयोग अतिआवश्यक है। कार्यशाला के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार के बीआइएस सर्टिफिकेशन मार्क, प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन मार्क, कंपलसरी रजिस्ट्रेशन स्कीम मार्क, मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन मार्क एवं हॉलमार्क इकोमार्क से भी अवगत कराया गया। 

उन्होंने बताया कि ज्वेलरी वस्तुओं पर हॉलमार्क का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाना है। इसलिए जिले के सभी ज्वेलरी वस्तुओं के विक्रेता भारत सरकार के पोर्टल nsws.gov.in पर जाकर निशुल्क पंजीकरण करेंगे। 

वहीं कार्यशाला के दौरान सहायक निदेशक जितेश कुमार ने बीआइएस केयर ऐप के माध्यम से वस्तुओं के मानक की जानकारी प्राप्त करने एवं शिकायत दर्ज करने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा कहा कि बीआइएस एक्ट के तहत नियमों के उल्लंघन पर दण्ड एवं जुर्माने का भी प्रावधान है। 

कार्यशाला के दौरान एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 28 2023, 19:33

मजदूरी न देने की शिक़ायत लेकर थाना पहुंचे पलामू के दर्जनों मजदूर

रोहतास : जिले के बघैला थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव में धान रोपनी के लिए आए दर्जनों मजदूरों ने शुक्रवार को थाना पहुंच कर मजदूरी नहीं देने की शिक़ायत की है। 

झारखण्ड राज्य के पलामू जिला स्थित नवा थाना क्षेत्र के छतरपुर से नवाडीह गांव में आए मजदूर ने बताया कि उक्त गांव के कई किसान मिलकर हमारे गांव के 50 लोगो को अपने गांव धान रोपने के लिए आज से 15 दिन पहले लेकर आए थे। सभी किसानों ने हम सब का मजदुरी दे दिया। लेकिन वहीं के विश्वनाथ पासवान जो डीलर भी है वे 11 दिनों का मजदूरी नहीं दे रहे हैं। साथ हीं वापसी के लिए पिकअप का चार हजार पाच सौ रुपए भाड़ा भी नहीं दे रहे तथा मांगने पर मारने की धमकी दे रहे हैं। 

इस सम्बन्ध में बघैला थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि उक्त डिलर विश्वनाथ पासवान को थाने पर बुलाया गया है। हर हाल में बाहरी मजदूरों को मजदूरी दिलाई जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 28 2023, 18:09

मुहर्रम को लेकर डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च, कई संवेदनशील जगहों का किया मुआयना

रोहतास : मुहर्रम को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

अधिकारियों ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर का मुआयना किया तथा आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। 

वहीं इस दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर, मस्जिद व आसपास की जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया। 

फ्लैग मार्च के दौरान शहर के बौलिया रोड, रौजा रोड, धर्मशाला, बस्ती मोड, नवरतन बाजार, चौखण्डी मोड़, शेरगंज, चौक बाजार सहित कई जगहों का भ्रमण किया गया। 

फ्लैग मार्च को लेकर डीएम ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया गया है। जिससे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं जुलुस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।  

जिला प्रशासन आगामी पर्व त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद एवं कटिबद्ध है। 

जबकि एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है तथा असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। 

एसपी ने कहा कि अगर कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

फ्लैग मार्च के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार राय, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचलाधिकारी निशांंत कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 27 2023, 19:30

कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण, सैकड़ो किसानों ने देखा कार्यक्रम

रोहतास : कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण हॉल में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीकर, राजस्थान से किसान-सम्मान निधि के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपये की 14 वीं किस्त जारी किए जाने वाले कार्यक्रम का जीवन्त प्रसारण किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 100 कृषकों ने इस कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र में देखा। 

प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारत में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने की घोषणा की। यह किसानों को लाभ पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यूरिया गोल्ड-सल्फर लेपित यूरिया को भी लॉन्च किया है, जो नीम-लेपित यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और कुशल है। यह किसानों के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करेगा। 

उन्होंने इस अवसर पर ओपन नेटवर्क पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ भी किया है। यह उन्हें डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से अधिक विकास करने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री भारत सरकार ने भी संबोधित किया।  

प्रधान वैज्ञानिक डॉ शोभारानी ने कार्यक्रम के पश्चात किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सल्फर कोटेड यूरिया यूरिया के अलावा उसी कीमत पर सल्फर पोषक तत्व की भी उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। कृषि विज्ञान केंद्र भी जिले के किसान उत्पादक समूह को तकनीकी सलाह मुहैया करा रहा है। कृषको की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु कई तरह के प्रत्यक्षण, प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रम केंद्र द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं , विशेषकर महिला समूहों को सब्जी एवं फल परिरक्षण की नवीनतम जानकारी केंद्र द्वारा दी जा रही है। 

कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ आर के जलज, डॉ रामाकांत सिंह, डॉ रतन कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। साथ ही कृषकों में अमित कुमार, प्रेमचंद कुमार, शशिकांत कुमार, अंशु कुमारी, ज्योति कुमारी, दिलीप ठाकुर, बंटी कुमार, रितेश कुमार, अब्दुल रहमान अंसारी लोग उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 27 2023, 18:02

गरीब परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा राशन कार्ड : एसडीएम

अनुश्रवण समिति की बैठक में एक लाइसेंसधारी का अनुज्ञप्ति रद्द

रोहतास : सासाराम अनुमंडल परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार ने अनुश्रवण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। 

जहां एसडीएम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में राशन कार्ड से संबंधित कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी से हटाकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विभाग द्वारा दे दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि वैसे गरीब परिवार जिनको राशन कार्ड की सख्त आवश्यकता है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड दिया जा रहा है। साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के वैसे आवेदक जिन्हें किसी तरह की मेडिकल समस्या है तथा वे राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड दिया जा रहा है। 

वहीं सदस्यों को जानकारी देते हुए एसडीएम ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार जुलाई माह के राशन वितरण का कार्य हो रहा है। यदि किसी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा गड़बड़ी किया जाता है तो स्वयं जांच करके करवाई करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने शिवसागर प्रखंड के विक्रेता अखलाक अंसारी का दुकान रद्द कर दिया। 

जिसकी जानकारी अनुश्रवण समिति के सदस्य राजेन्द्र पासवान द्वारा दी गई थी। जबकि सासाराम प्रखंड के विक्रेता आफताब आलम एवं अमरी पैक्स अध्यक्ष के दुकान की जांच करने का भी अनुरोध किया गया। 

बैठक के दौरान अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य की समय सीमा बढ़ाकर विभाग द्वारा सितंबर तक कर दी गई है। जिसके लिए समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा है। 

बैठक के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील की गई। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 27 2023, 16:56

रोहतास एसपी के पहल पर 48 वर्ष बाद जिले में खुलेंगे 13 नए ओपी, 1975 में हीं दी गई थी स्वीकृति

रोहतास : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब आम लोगों की सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण को देखते हुए 48 वर्ष पूर्व स्वीकृत 13 नए सहायक थाने खोले जा रहे हैं। हालांकि इन थानों को खोलने की स्वीकृति 1975 में हीं दे दी गई थी। 

48 वर्षो के अंतराल में इसे सुचारु रुप से चालू नहीं किया गया और न हीं अबतक किसी भी डीआईजी या पुलिस कप्तान द्वारा स्वीकृत एवं प्रस्तावित सहायक थाना को अमलीजामा पहनाने हेतु पहल किया गया। जबकि बीते साढ़े चार दशकों में दर्जनों डीआईजी और एसपी ने जिले का कार्यभार संभाला और कार्यकाल पूरा होने पर उन सभी का स्थानांतरण भी हो गया। किसी ने दशकों पूर्व स्वीकृत इन धूल फांक रही फाइलों को खंगालने की जहमत नहीं उठाई। 

वर्तमान में पदस्थापित रोहतास जिले के पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने दशकों से स्वीकृत और प्रस्तावित सहायक थानों को अब सुचारू रूप से चालू करने की पहल शुरू कर दी है। जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र भी है। वहीं इन सहायक थानों के अब तक सुचारू रूप से चालू नहीं होने के कारणों का रोहतास एसपी ने स्पष्ट उल्लेख करने से साफ इनकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने बताया कि इन ओपी को खोलने की स्वीकृति 1975 से हीं प्राप्त है। जिसे आजतक भौतिक रूप से चालू नही किया गया। 

एसपी ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक इन सभी सहायक थानों को सुचारु रुप से चालू करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत डेहरी अनुमंडल अंतर्गत डेहरी नगर थाना क्षेत्र में दो डेहरी टीओपी 1 और डेहरी टीओपी 2 खुलेगी। जबकि सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तीन सासाराम टीओपी 1, सासाराम टीओपी 2 तथा सासाराम टीओपी 3 खुलेगा। इसी प्रकार नौहट्टा थाना क्षेत्र में रेहल ओपी, नासरीगंज थाना क्षेत्र में मेदनीपुर ओपी, नोखा थाना क्षेत्र में सिरिवां ओपी, नटवार थाना क्षेत्र में सिमरा ओपी, रोहतास थाना क्षेत्र में बुधुआ ओपी, चेनारी थाना क्षेत्र में उगहनी ओपी, शिवसागर थाना क्षेत्र में आलमपुर ओपी तथा तिलौथू थाना क्षेत्र में चंदनपुरा ओपी खोले जाएंगे। 

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित थाना क्षेत्रों में सहायक थानों को खोलने हेतु निजी भवन, मासिक किराया अथवा स्वेच्छा के आधार पर भवन उपलब्ध कराने हेतु निविदा भी आमंत्रित की गई है। जिसे आगामी 14 अगस्त तक सील बंद लिफाफे में संबंधित कागजात के साथ निविदा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करना होगा।

उल्लेखनीय है कि लगभग 48 वर्ष पूर्व जब इन 13 नए सहायक थानों को खोलने की स्वीकृति मिली थी। तब यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित एवं अपराध का गढ़ माना जाता था। लूट, हत्या व अपहरण जैसी आपराधिक घटनाएं आम बात थी तथा शाम ढलते हीं लोग अपने घरों में दुबक जाते थे। लेकिन बावजूद इसके 1975 में ही स्वीकृत इन सहायक थानों को खोलने की जहमत नहीं उठाई गई। जो पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है। 

देखा जाए तो उन दिनों रोहतास जिला बुनियादी सुविधाओं से भी पूरी तरह से वंचित था। पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य सुविधाओं की हालत खस्ता थी। जिससे पुलिस प्रशासन से लेकर आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और अपराधी बेखौफ होकर अपने मंसूबों को अंजाम देते थे। बहरहाल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन 13 नए सहायक थानों के खुलने से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी तथा पुलिस को भी अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 26 2023, 19:50

नगर आयुक्त के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने दिया एक दिवसीय धरना, मेयर को सौंपा ज्ञापन

आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हुआ नगर निगम सासाराम

रोहतास : शहर की साफ सफाई एवं विकास कार्यों को लेकर दो गुटों में बंटे नगर निगम सासाराम के वार्ड पार्षदों में एक गुट द्वारा बुधवार को नगर निगम परिसर में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। 

धरने का नेतृत्व कर रही वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने बताया कि नगर निगम सासाराम में नगर आयुक्त की मनमानी से पेयजल, साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट हो गई है। जिसके विरोध में हम सभी वार्ड पार्षदों द्वारा धरना दिया जा रहा है। 

इस दौरान मेयर काजल कुमारी के पक्ष में खड़े पार्षदों ने अपनी मांग पत्रों का एक ज्ञापन भी मेयर को सौंपा है।

इस संदर्भ में मेयर काजल कुमारी ने बताया कि पार्षदों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर जल्द कारवाई की जाएगी तथा जरूरत पड़ी तो विभागीय सचिव से मुलाकात कर जनता की समस्या के निदान हेतु प्रयास किया जाएगा। 

गौरतलब हो कि बीते कई दिनों से नगर आयुक्त एवं मेयर के बीच चल रहे विवाद के बाद मंगलवार को डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी के नेतृत्व में भी कई पार्षदों ने मेयर काजल कुमारी पर इगो व मनमानी का आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए हैं तथा योजनाओं के चयन में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल का पक्ष लिया है। जिससे एक पक्ष के पार्षद मेयर के पक्ष में दिख रहे हैं। 

वहीं दूसरी ओर डिप्टी मेयर के नेतृत्व में कई पार्षद नगर आयुक्त के पक्ष में खड़े हैं। जिस कारण नगर निगम सासाराम अब पूरी तरह से राजनीतिक अखाड़ा बन गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी