जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में होगा आज सैनिक शौर्य सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में रविवार को सैनिक शौर्य सह प्रतिभा सम्मान समारोह होगा. कार्यक्रम को पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम व सैल्यूट तिरंगा संस्था ने आयोजित किया है. यह जानकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा और विशिष्ट अतिथि व एनएसजी के पूर्व कमांडो सुरेंद्र सिंह ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड के रांची स्थित कार्यालय में दी. उन्होंने कहा कि सैल्यूट तिरंगा कार्यक्रम के तहत उनकी संस्था देश के 23 राज्यों व 15 देशों में लोगों के बीच राष्ट्रीयता व देशभक्ति की भावना जगाने का काम करती है. वहीं स्कूली बच्चों में मिशन वंदेमातरम के तहत कार्यक्रम किया जाता है.
केंद्र की बेटियां पढ़ाओ व जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाता है. पहली बार एक जनवरी को श्रीनगर से सैल्यूट तिरंगा यात्रा शुरू की जा रही है. इस यात्रा का 15 अगस्त को जम्मू में समापन होगा. इसमें चार हजार युवा शामिल होंगे. मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के महासचिव वेटरन अनिरुद्ध सिंह, रविशंकर तिवारी और करण पाठक मौजूद थे.
Jul 30 2023, 16:23