*मोहर्रम की रात हज़रत अली अकबर का ताबूत उठाया गया*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- मोहर्रम की रात अकबरपुर मस्जिद में हज़रत अली अकबर का ताबूत उठाया गया। जिसमे अंजुमन लश्करे हुसैनी ने मातम किया। जो कि इमामबाड़े से उठ कर मस्जिद तक आया। जिसमें अकबरपुर मस्जिद के मुतवल्ली सामिन अब्बास खान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। आज शनिवार को मोहर्रम को काज़ी टोला इमाम बाड़े से शिया हजरात के द्वारा जुलूस उठाया गया और खेमकरण के निकट कर्बला तक गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी के लोगों ने छुरियो और तलवार का मातम किया।
60 साल के बुजुर्ग से लेकर 10 साल के बच्चों ने भी छुरियो का मातम किया। जिसमें इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया। जुलूस में आकिल रिजवी, मोजिज़ अली, ताज मियाँ, अमर, समर, अकमाल अब्बास, मीसम, बादशाह अली खान समीर हुसैन, आसिर, हुज़ूर मियाँ, आदि ने इमाम हुसैन को पुरसा पेश किया। मौलाना अम्मार हैदर ने जुलूस से पहले कर्बला का दर्दनाक मंजर पेश किया और बताया कि कर्बला में इमाम हुसैन का पूरा घर बेदर्दी से शहीद कर दिया गया यहाँ तक कि 6 महीने के बच्चे अली असग़र को भी तीर मार कर शहीद कर दिया गया।
Jul 29 2023, 19:17