*भारी बारिश में कच्ची दीवार गिरी, 3 साल की बच्ची दबकर जख्मी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताहपुर में शनिवार हुई भारी बारिश के चलते शिवपूजन की कच्ची दीवार गिरने से उनकी 3 वर्षीय पुत्री गुनगुन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शिवपूजन अपनी कच्ची दीवार जिस पर टीन पड़ी हुई थी बारिश से बचने के लिए टीन के नीचे बैठे थे।अचानक बारिश के चलते दीवार भरभरा कर गिर गई और गुनगुन दीवाल की चपेट में आ गई। शिवपूजन ने अपनी पुत्री को बचाने का प्रयास किया लेकिन बालिका दीवाल गिरने से उसकी चपेट में आ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी ने बताया कि, परिजन अत्यंत गरीब हैं, दीवार गिरने के बाद गुजर बसर करने का कोई स्थान भी नहीं बचा है,दीवार देने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
Jul 29 2023, 18:15