भारतीय मानक ब्यूरो की प्रदेश इकाई द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन, वस्तुओं के मानक, मुहरांकन एवं गुणता प्रमाणन के संदर्भ में दी गई जानकारी
रोहतास : भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में भारतीय मानक ब्यूरो की प्रदेश इकाई द्वारा वस्तुओं के मानकीकरण, मुहरांकन एवं गुणता प्रमाणन की गतिविधियों के विकास हेतु उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जहां भारतीय मानक ब्यूरो की प्रदेश इकाई से आए वैज्ञानिक निदेशक सह प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक जितेश कुमार एवं मानक प्रसार पदाधिकारी प्रशांत तिवारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो के मुख्य उद्देश्य मानकीकरण, हॉल मार्किंग, प्रयोगशाला गतिविधि एवं अनुरूपता मूल्यांकन से अवगत कराते हुए विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा मानक निर्धारण के चरणबद्ध प्रक्रिया से भी अवगत कराया।
इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक ने बताया कि वर्तमान में मानक का प्रयोग सरकार के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में किया जा रहा है। उदाहरण स्वरूप लोक स्वास्थ्य विभाग में एचडीपीई पाइप के प्रयोग, विद्युत विभाग में मीटर, कृषि विभाग में कृषि उपकरण व संयंत्र, विद्यालयों में खाद्य पूरक सामग्रियां इत्यादि के उपयोग में मानक का प्रयोग अतिआवश्यक है। कार्यशाला के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार के बीआइएस सर्टिफिकेशन मार्क, प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन मार्क, कंपलसरी रजिस्ट्रेशन स्कीम मार्क, मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन मार्क एवं हॉलमार्क इकोमार्क से भी अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि ज्वेलरी वस्तुओं पर हॉलमार्क का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाना है। इसलिए जिले के सभी ज्वेलरी वस्तुओं के विक्रेता भारत सरकार के पोर्टल nsws.gov.in पर जाकर निशुल्क पंजीकरण करेंगे।
वहीं कार्यशाला के दौरान सहायक निदेशक जितेश कुमार ने बीआइएस केयर ऐप के माध्यम से वस्तुओं के मानक की जानकारी प्राप्त करने एवं शिकायत दर्ज करने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा कहा कि बीआइएस एक्ट के तहत नियमों के उल्लंघन पर दण्ड एवं जुर्माने का भी प्रावधान है।
कार्यशाला के दौरान एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jul 29 2023, 17:29