*पवित्र गंगा के अवतरण एवं मिथिला नगरी में विश्वामित्र के साथ प्रभु श्री राम लक्ष्मण के नगर प्रवेश की कथा ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- पवित्र पुरुषोत्तम मास के तहत नगर के छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही थी राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने मुनि श्रेष्ठ विश्वामित्र ने प्रभु श्री राम लक्ष्मण को पवित्र गंगा नदी के अवतरण की कथा एवं मिथिला नगरी में विश्वामित्र के साथ प्रभु श्री राम लक्ष्मण के नगर प्रवेश की कथा का सुंदर और मनमोहक चित्रण किया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता भाव विभोर उठे।
कथा व्यास ने कहा कि चले राम लक्ष्मण मुनि संगा, गए जहां जग पावनि गंगा। कथा व्यास ने ऋषि विश्वामित्र के द्वारा प्रभु श्री राम लक्ष्मण को पवित्र गंगा नदी के पृथ्वी पर अवतरित होने की कथा का सुंदर वर्णन किया गया। कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने उसके उपरांत मुनि विश्वामित्र के साथ प्रभु श्री राम लक्ष्मण का मिथिला नगरी में प्रवेश का मनमोहक वर्णन किया। जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। उन्होंने कहा कि प्रभु की अलौकिक छवि देखकर सभी मिथिला वासी अपनी सुध बुध खो बैठे।
कथा व्यास ने कहा कि भए सब सुखी देखि दोउ भ्राता, बरि विलोचन पुलकित गाथा। मूरति मधुर मनोहर देखी, भयउ विदेह, विदेह विसेखी। श्री राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे।










Jul 29 2023, 16:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k