*स्कूली बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम रमना फार्म स्थित दी मिलेनियम एकादमी में रिलाइंस ट्रेंड्स के द्वारा स्कूल कनेक्ट एक्टिविटी के तहत एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमे विद्यालय के 305 छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के डायरेक्टर तरनजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि"चित्रकारी कलाकार की सबसे प्रत्यक्ष और सहज अभिव्यक्ति है, चित्रकारी भी बेहतर ढंग से कलाकार के वास्तविक व्यक्तित्व को उजागर करती है।
इस अवसर पर अपनी कला को निखारते हुए बच्चों ने अपनी पसंद के अलग अलग चित्र बना कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तरंजीत सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीमती प्रभाजोत कौर प्रिंसिपल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके कला की सराहना की और छात्रों का मनोबल बढ़ाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया एवं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विभिन्न वर्गों के 9 छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किये गये। विजयी प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से उवैश खान एल के जी, सत्येंद्र कुमार यूकेजी, अशरा खान, क्लास प्रथम, ऋषभ कक्षा 3, उत्कर्ष कक्षा 4, अंश वर्मा कक्षा 4, लता कक्षा 5, आकांक्षा कक्षा 5, और फरमान कक्षा 7 प्रमुख थे।
Jul 29 2023, 16:02