*पीएम मोदी द्वारा अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन का लाइव प्रसारण*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- परसेंडी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राही में लोग प्रधानमंत्री के द्वारा दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम उद्घाटन कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखकर आनंद विभोर हो उठे। प्रधानमंत्री ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सभी बच्चों को निपुण एवं बाल वाटिका के विषय में विस्तार से वर्णन किया तथा छात्र-छात्राओं से छात्रों द्वारा बनाए गए माडल के विषय में संवाद किया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
सजीव प्रसारण कार्यक्रम से बच्चों को बहुत सी जानकारियां प्राप्त होने पर बच्चे आनंदित हो उठे।प्राथमिक विद्यालय राही में शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्र-छात्राओं को भी पढ़ाई से संबंधित मॉडल तैयार करने को कहा, क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हिलालपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय राही, प्राथमिक विद्यालय चांदपुर, प्राथमिक विद्यालय जानीपुर, प्राथमिक विद्यालय नवादा, प्राथमिक विद्यालय कैमारा वजीरपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोडरिया, प्राथमिक विद्यालय जमुनापुर, प्राथमिक विद्यालय रमवापुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मूसेपुर कमपोजिट, सहित अधिकांश विद्यालयों में सजीव प्रसारण कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।
Jul 29 2023, 16:00