गिरिडीह:भूमि विवाद में हुए खूनी संघर्ष में 8 लोग हुए घायल,घर में आगलगी

गिरिडीह:नए पुलिस कप्तान के पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले में गैरमजुरुआ भूमि पर दखलंदाजी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व घर में आगजनी की घटना सामने आई है।

गिरिडीह जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर पंचायत अंतर्गत भरखर मुस्लिम टोला में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच गैरमजुरुआ भूमि पर विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए।

बताया जाता है दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर लाठी डंडा से प्रहार किया गया। जिससे दोनों पक्षों के कम से कम 8 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दी गई।जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।साथ ही सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद 2 लोगों को धनबाद रेफर कर दिया गया।वहीं स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए घायल जमीरउद्दीन अंसारी एवं बिशन मियां को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भरखर गांव स्थित एक गैरमजरूआ भूमि पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा करते हैं।उक्त जमीन में एक पक्ष द्वारा जोत कर मकई लगाया गया था। जिसे देखकर दूसरा पक्ष मना करने पहुंचा और इसी बीच दोनों पक्षों में झगड़ा शुरु हुआ जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

घायलों मे कोल्हा अंसारी पुत्र जमीरउद्दीन अंसारी,मोइन अंसारी की पत्नी अफ़साना खातून,बिशन मिया पुत्र सलीम अंसारी,जमीरउद्दीन अंसारी की पत्नी रेहाना खातून, बिशन मियां पुत्र मोइन अंसारी, जहुरू मिया बिशन मियां आदि घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के सरजू सिंह का पुत्र बीरेंद्र सिंह और महेश सिंह,रामबोलो सिंह पुत्र सुनील सिंह सभी भरखर गाँव के निवासी घायल बताए जा रहे हैं। 

घटना के क्रम में घर में आगलगी की घटना हुई जिसमें घर में आग लगी और घर में रखे सामान जल कर राख हो गए।

एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है।सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है,स्थिति सामान्य हो गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि घर में चूल्हा जल रहा था।इसी क्रम में मारपीट हेतु लाठी खींचने के क्रम में आग का छींटा घर में रखे पुआल में पड़ गया था।

मुहर्रम में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी

व्हाट्सएप ग्रुप,फेसबुक,इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया पर पैनी नज़र

गिरिडीह:मुहर्रम पर्व 2023 दिनांक 29.07.2023 को मनाया जायेगा। मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न अखाड़ा / जुलूस / मंच आदि का आयोजन किया जाता है। इसे लेकर गिरिडीह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण करने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर संयुक्त आदेश जारी किए गए हैं.

 इसमें पुलिस अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए हैं.

जिसमें मुहर्रम - 2023 के अवसर पर जिला स्तर एवं अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो दिनांक 28.07.2023 के अपराह्न से दिनाक 30.07.2023 के पूर्वाह्न तक कार्यरत रहेगा.

 जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष का स्थान एवं दूरभाष संख्या जारी की गई है।नियंत्रण कक्ष गिरिडीह को जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06532-228829/06532-222001/9693143157 है.

अनुमंडल पुलिस कार्यालय खोरीमहुआ को अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 7766081647 है.

अनुमंडल कार्यालय डुमरी को अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 9431313378 है.

प्रखंड कार्यालय सरिया को अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 9473435905 है.

जिला नियंत्रण कक्ष में श्री आलोक कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डी.आर.डी.ए. गिरिडीह (मो 9939183116) तथा पुलिस पदाधिकारी श्री संजय कुमार राणा, पुलिस उपाधीक्षक (गु). प्रथम, गिरिडीह (मो 9431706328) रहेंगे.

गिरिडीह जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारणा हेतु वरीय प्रभार में रहेंगे।

सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार / पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

मुहर्रम पर्व के अवसर पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से फलैग मार्च कराना सुनिश्चित करेंगे.

पूर्व में निर्धारित रूट पर ही ताजीया जुलूस / आखाड़ा का प्रवेश किया जाना है।

साम्प्रदायिक / असामाजिक तत्वों का नाम पता और मोबाइल नम्बर संकलित करते हुए पर्यवेक्षण / अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे.

डीजे मालिकों के साथ बैठक करते हुए बॉण्ड / शपथ पत्र भरवाना हुए निर्देशित करना है कि किसी भी तरह के भड़काउ गीत, भाषण एवं सी. डी. चलाना प्रतिबंध रहेगा। नियम के विरूद्ध जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी / पुलिस सशस्त्र बल एवं लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी के साथ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होगें अनुमण्डल स्तर पर शांति समिति का गठन कर शांति बनाये रखने हेतु शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे.

संबंधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ थाना में गतिशील रहकर विधि व्यवस्था राधारण करेंगे प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 28.07.2023 के अपराहन से 31.07.2023 के पूर्वाहन तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर बने रहेंगे और उक्त तिथि तक प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन संध्या 5 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष में भेजना सुनिश्चित करेंगे.

सिविल सर्जन, गिरिडीह को निदेश दिया गया कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर सभी रेफरल अस्पताल / सभी प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र / स्वास्थ्य उप केन्द्र एवं जिला स्थित सदर अस्पताल में डाक्टर, नर्स, एवं अन्य चिकित्सीय कर्मी की उपलब्धतता सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवा भी संबंधित अस्पतालों को उपलब्ध करायेंगे तथा जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डल स्तरीय नियंत्रण कक्ष में आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बूलेंस सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था करेंगे.

वहीं अधीक्षक उत्पाद, गिरिडीह जिले में शराब की दुकानों को दिनांक 29.07.2023 को बंद करने का आदेश अपने स्तर से निर्गत करेंगे.

उप नगर आयुक्त, नगर निगम, गिरिडीह को निदेश दिया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत सभी वार्डो में साफ-सफाई, लाईट व्यवस्था एवं पेयजलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे

दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दिनांक 28.07.2023 के अपराह्न से दिनांक 30.07.2023 के अपराहन तक रहेगी।आवश्यकतानुसार अनुमण्डल पदाधिकारी / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त की अवधि बढ़ायी जा सकती है सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 28. 07.2023 के अपराहन तक अपना-अपना स्थान ग्रहण कर इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिबंधित जानवरों का आवागमन पर विशेष निगरानी रखने एवं उसकी सघन जाँच तथा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

कहा गया कि,पुलिस पदाधिकारी का कर्तव्य है कि सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में निगरानी रखेंगे और यदि किसी स्थान से विधि व्यवस्था भंग होने की सूचना प्राप्त हो तो तुरंत उस पर नियंत्रण पाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं हो इस बिन्दु पर सतत् निगरानी किया जाना है। 

प्रायः यह भी पाया जाता है कि पर्व-त्योहार के अवसर पर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर गलत भ्रामक एवं अफवाह फैलाये जाते हैं, जो कभी कभी भयावह रूप ले लेता है। इसलिए सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखना आवश्यक है। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी / सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी इसपर कड़ी नजर रखेंगे।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर चौक-चौराहे एवं अन्य स्थानों में डीजे लगाकर अधिक साउण्ड में अश्लील भडकाउ गाने बजाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अधिष्ठान अग्निशाम पदाधिकारी, गिरिडीह को निर्देश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष में एक और खोरीमहुआ अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष में एक अग्निशामक सेवा की चाहन की प्रतिनियुक्ति दिनांक 28.07.2023 के अपराह्न से करना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता, विद्युत उत्तरी एवं दक्षिणी, गिरिडीह मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दिनांक 28.07.2023 से 29.07.2023 तक अबाधित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। विद्युत विभाग से संबंधित सभी कर्मियों / अभियंताओं का सम्पर्क / मोबाईल नंबर स्थानीय सामाचार पत्रों एवं जिला प्रशासन के साथ साझा करना सुनिश्चित करें।

ड्रोप गेट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल शहर में प्रवेश करने वाले वाहनो को उपयुक्त स्थान पर सुव्यवस्थित ढंग से लगायेंगे ताकि यातायात बाधित नही होने पाये से नियंत्रण कक्षा से निदेशानुसार गाड़ियों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति देंगे ताकि यातायात बाधित नहीं हो पाए।विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गिरिडीह में 37वें पुलिस अधीक्षक के तौर पर नवप्रौन्नत आईपीएस दीपक कुमार शर्मा ने किया पदभार ग्रहण



  


गिरिडीह:जिले में 37वें एसपी के रूप में आज नवप्रौन्नत आईपीएस दीपक कुमार शर्मा ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अमित रेनू से प्रभार ग्रहण किया।

गिरिडीह समाहरणालय में बीवी उन्हे जिला पुलिस बल के महिला टुकड़ियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। वहीं डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, मनोज महतो, नौशाद आलम के अलावे नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान व मेजर राकेश रंजन ने पुष्प गुच्छ देकर नये एसपी दीपक कुमार शर्मा का स्वागत किया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिले में वे पहले एसडीपीओ के रूप में काम कर चुके हैं। जिसके कारण वे जिले के सभी तरह के माहौल से वाकिफ हैं। इसलिए जिले में और भी बेहतर तरीके से काम करने में उन्हें ज्यादा परेशानी नही होगी। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबध कायम कर अपराध को कम करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में गिरिडीह में नक्सल विरोधी अभियान तेज रहने के कारण ही नक्सलियों की गतिविधियां कम हुई है, वहीं बतौर एसपी उनकी यही अपील होगी कि नक्सली गतिविधि से जुड़े लोग समय रहते मुख्यधारा से जुड़ कर समाज के बेहतरी के लिए कार्य करें। उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा।

वहीं उन्होंने लोगों से मुहर्रम का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।

महिला को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधने के मामले में पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई


गिरिडीह:जिला जनसंपर्क एवं सूचना विभाग, गिरिडीह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार दिनांक 27.07.2023 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरिया बगोदर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह समय करीब 06.45 बजे सूचना मिली कि सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोबडिया टोला गांव के पिछे जंगल में एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में पेड़ से बांध दिया गया है।

इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरिया- बगोदर ने बताया कि गुरुवार दिनांक 27.07.2023 को सुबह समय करीब 06.45 बजे सुचना मिली कि सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोबडिया टोला गांव के पिछे जंगल में एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में पेड़ से बांध दिया गया है।

इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारी को सुचित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कोबडिया टोला गांव के पिछे जंगल में सरिया पुलिस पहुँची तो पाया कि एक महिला अर्धनग्न अवस्था में पेड़ से बंधी हुई थी। तत्पश्चात उक्त महिला को सुरक्षित बरामद कर स्थानीय अस्पताल में ईलाज हेतु लाया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत पिडिता के लिखित आवेदन के आधार पर सरिया थाना कांड संख्या 122/2023 दिनांक 27.07.2023 धारा 341/342/323/307/354 (बी)/354 (सी)/364/365/427/ 506/509/120(बी) भादवि एवं 3(1)(आर)/3(1)(s)/3(1)(डब्ल्यू)(i)/3(1)(e) एससी/एसटी एक्ट दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, जिन्होने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है।

बताया गया कि उल्लेखनीय है कि उपरोक्त लोगों के द्वारा पीड़िता के साथ घर के एक सदस्य का अवैध संबंध होने के शक में एकमत होकर पीड़िता के साथ उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया है।अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम निम्नलिखित हैं:

1. विकास सोनार पे० चुरामण सोनार,

2. श्रवण कुमार उर्फ मिंटु,

3. रेखा देवी एवं

4. मुन्नी देवी दोनों पति विकास सोनार सभी सा० कोबडिया टोला थाना सरिया जिला गिरिडीह।

साथ ही कहा गया है कि इस मामले में गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

शर्मनाक वारदात:गिरिडीह में मणिपुर जैसी घटना:महिला को निर्वस्‍त्र कर पेड़ से बांधकर पीटा,घर से घसीट कर जंगल में ले गई भीड़


(रिपोर्ट :- सर्वेश तिवारी)

गिरिडीह:मणिपुर व मेरठ के बाद अब गिरिडीह में एक महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। यहां बुधवार की रात भीड़ ने एक महिला को निर्वस्‍त्र कर पेड़ से बांधकर पीटा।

मुंह में कपड़ा बांधकर घसीट कर उसे दूर जंगल में ले गए। हैरान करने वाली बात तो यह है कि ऐसा करने वालों में कुछ महिलाएं भी शमिल थीं।

यह घिनौनी वारदात जिले में सरिया थाना क्षेत्र के कोवडिया टोला में बुधवार की रात हुई।जिसमें एक महिला को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध कर पिटाई का मामला सामने आया है।

पुलिस इस मामले में महिला के बयान के आधार पर दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वारदात से बुरी तरह से जख्‍मी महिला का इलाज सरिया के देवकी अस्पताल में किया जा रहा है।

इस संबंध में पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया कि बुधवार की रात अचानक कोवडिया टोला के कुछ पुरुष और महिला घर पर आए और जबरन कपड़े से मुंह बांधकर उसे घर से लगभग 500 मीटर दूर जंगल की ओर ले गए। वहां एक पेड़ से बांधकर उस पर लात-घूंसे बरसाने लगे। इसी दौरान उसे पूरा निवस्त्र कर दिया।

पुलिस ने पहुंचकर तन पर डाला कपड़ा

मारपीट की घटना के बाद महिला बेहोश हो गई। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद सरिया पुलिस महिला को अपनी सुरक्षा में लेकर उसके शरीर पर कपड़े डाले और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वही घटना के कारण के बारे में पीड़ित महिला कुछ स्पष्ट नहीं बता पाई, लेकिन उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी लोगों से कुछ बात को लेकर गाली-गलौज हुआ था। संभावना है कि उसी बात को लेकर यह घटना हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जब तक सरिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, उससे पहले ही कई ग्रामीण मौके पर पहुंच चुके थे। इस घटना को लेकर एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा कि घटना के कारण और इसमें शामिल लोगों की जांच की जा रही है।फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

वहीं थाना प्रभारी संतोष मौर्या ने कहा कि मामले में दो युवक समेत चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।जिसमे श्रवण और विकास नामक युवक शामिल हैं। वैसे पुलिस द्वारा पूछताछ किए के बाद भी फिलहाल यह स्पष्ट नही हो पाया है कि महिला के साथ हुई इस घटना का मुख्य कारण क्या था और क्यों उसे रात भर पेड़ से बांध कर रखा गया।

तेली समाज के सैकड़ों लोगों ने किया भाजपा का पुतला दहन

रांची: गुमला के भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के द्वारा कहे गए की तेली समाज के नेतागण अवसरवादी नकाबपोश जैसे हैं। इस अपमान के खिलाफ तेली साहू समाज ने फिरायालाल चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया। 

झारखंड के विभिन्न जिलों से राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के नेतागण प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा था कि भाजपा माफी मांगे अन्यथा तेली समाज चरणबद्ध तरीके से भाजपा के खिलाफ विरोध कार्यक्रम करेगा परन्तु भाजपा ने अभी तक माफी नहीं मांगी।इसी के विरोध में आज 26 जुलाई को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन रांची के नेतृत्व में तेली समाज के सैकड़ों लोगों ने फिरायालाल चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया। 

पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह राँची ग्रामीण जिला प्रभारी कुंज बिहारी साहू ने किया। इस मौके पर महासंगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू भी उपस्थित रहें।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने कहा कि हमारा तेली समाज भाजपा को 99% वोट देता है और भाजपा भागीदारी देने के बजाय समाज को अपमानित कर रही है। यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 वही कुंज बिहारी साहू ने कहा कि भाजपा अब भी माफी नहीं मांगती है तो निकट भविष्य में तेली समाज भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करेगी।

गिरिडीह: अवैध खनन व बालू का अवैध उठाव कर रहे लोगों के विरुद्ध करें कार्यवाई- उपायुक्त


गिरिडीह: आज दिनांक 26/7/2023 को गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में अवैध उत्खनन के रोक थाम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अवैध उत्खन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए गिरिडीह उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी समेत सभी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन एवं बालु घाटों से बालु के अवैध उठाव पर कड़ी निगरानी रखें। इसके साथ ही इसे रोकने के लिए वे अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी करें। इसके साथ उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टीम लगातार छापेमारी कर तभी अवैध खनन रोका जा सकता है। जितने भी जितने भी कोयले के खंते हैं उन सभी की डोजरिंग होनी चाहिए। इसके साथ ही कोल डंप पर फेंसिंग भी होनी चाहिए।

बैठक के दौरान सीसीएल के जीएम ने कहा कि उनके द्वारा अब तक अवैध खनन कर रहे 8 लोगों पर एफआईआर किया गया है। इसके साथ ही फेंसिंग के लिए टेंडर किया जा रहा है। 

बैठक में गिरिडीह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, प्रदूषण नियंत्रण विभाग पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

गिरिडीह: सरकारी भूमि अतिक्रमण किए जाने के विरुद्ध पुलिस ने 309 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की


गिरिडीह: पुलिस ने सरकारी भूमि अतिक्रमण किए जाने के खिलाफ 309 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र के ठाकुरचक में सरकारी भूमि अतिक्रमण करने के मामले में पुलिस ने 9 नामजद सहित तीन सौ अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

जिसमें ग्राम के कमीशन मियां पिता छोटन मियां,मोहम्मद कलीम उद्दीन अंसारी पिता हसमुद्दीन अंसारी,जियाउद्दीन अंसारी पिता जमरूद्दीन अंसारी,मोहम्मद नासिर मियां पिता गफ्फार मियां, मोहम्मद सिकंदर अंसारी पिता स्वर्गीय हनीफ मियां, मोहम्मद फरीद अंसारी पिता स्व हसमुद्दीन अंसारी, समसुद्दीन अंसारी पिता स्वर्गीय गयासुद्दीन अंसारी, मोहम्मद मुस्लिम अंसारी पिता सिद्दीक कासमी, अनीस अंसारी पिता छोटन अंसारी शामिल हैं।

इस कांड में पुलिस ने 9 नामजद सहित अन्य 300 अज्ञात लोगों पर कांड संख्या 62/2023 दर्ज किया है।जिसमें भादवि की धारा 143,138,434,447,34बी लगाई गई है।

बता दें कि पिछले सोमवार की संध्या स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस की उपस्थिति में अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दबंगों द्वारा बनाए जा रहे चहारदीवारी को जेसीबी से तोड़ दिया गया था।प्रशासन की इस कार्रवाई से दबंगों एवं भूमाफियाओं में हड़कंप मच गई है।

गिरिडीह: चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ झारखंड के आह्वान पर 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठक


गिरिडीह: मंगलवार की शाम समाहरणालय गिरिडीह के बरामदे में महामंत्री सपन कुमार कर्मकार चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ झारखंड के आहवान पर चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ जिला शाखा गिरिडीह की आपातकालीन बैठक जिला अध्यक्ष मुकेश रवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

यह बैठक मंगलवार के दिन और इसी समय शाम 5 बजे पूरे झारखंड प्रदेश में चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी साथियों की बैठक रखकर एकजुटता का प्रदर्शन तथा आक्रोश का इजहार किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला मंत्री जवाहरलाल लाल दास एवं राज्य अध्यक्ष सहदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि 23 जुलाई रविवार को गुगल मीट के माध्यम से पूरे झारखंड प्रदेश के चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मचारी साथियों की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न की गई। जिसमें सभी साथियों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि किस प्रकार से झारखंड सरकार हम सबसे निचले पायदान के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के प्रति उदासीन है। 

कहा,एकतरफ जहां अनुसचिवीय कर्मचारी को अनेकों लाभ एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, वहीं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के पद प्रोन्नति समाप्त कर दिया। सेवा अनुरूप ग्रेड पे में कमी, महंगाई के अनुरूप वर्दी भत्ता व धुलाई भत्ता नहीं दिया गया। 

सभी जिलों में परिवहन, शिक्षण व मोबाइल भत्ता नहीं दिया गया। दैनिक पुस्त, उमीदवार, अनुबंधकर्मी दस वर्षों की सेवा पर नियमितीकरण बिलंब की स्थिति में पुर्ण भुगतान व चतुर्थ वर्गीय कर्मी अल्पवेतन भोगी होने के कारण 50 लाख बीमा स्वीकृत करने संबंधी छः सूत्री ज्वलंत मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण आंदोलन के लिए विवश हो गये है।जो विधानसभा सत्र के समय विधान सभा के समक्ष पूरे झारखंड प्रदेश के साथी मुंह पर काला पट्टी बांध कर आक्रोश का इजहार करेंगे। 

यदि इस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेश के सभी जिलों में सत्ताधारी विधायक के आवास पर एक दिवसीय मुंह पर काला पट्टी लगाकर धरना दिया जाएगा।

 बैठक में मुख्य रूप से पवन कुमार राणा, गीता देवी, बृंदा देवी, उमेश कुमार,पवन यादव, अज़हर अंसारी, विजय कुमार, शुलभ देवी, शोभा देवी, मीणा देवी मंरंडो कल्याण आदि उपस्थित थे।

किसान महासभा की जिला स्तरीय बैठक में लिए गए कई निर्णय,कहा-मोदी सरकार की जनविरोधी-किसान विरोधी नीतियों से पूरा देश तबाह हो चुका है


गिरिडीह: - अखिल भारतीय किसान महासभा की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जमुआ में जिला अध्यक्ष अशोक पासवान की अध्यक्षता में हुई। संचालन किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने किया। जबकि मौके पर मुख्य रूप से किसान महासभा के प्रदेश सचिव सह धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजूद थे। 

बैठक में जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं सहित संगठन की स्थिति की समीक्षा की गई। सदस्यता अभियान और आगे चलाते हुए किसानों की समक्ष मौजूद चुनौतियों को चिन्हित कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।बताया कि जमुआ प्रखंड मुख्यालय में विगत 20 दिनों से गरीबों के कब्जे की सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर गरीबों को बेदखल करने की साजिश के खिलाफ जारी आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। घोषणा कि गई कि आगामी 2 अगस्त को हजारीबाग में आयोजित होने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न प्रखंडों से भागीदारी की जिम्मेवारी तय की गई। 

वहीं 9 अगस्त 'भारत छोड़ो आंदोलन' दिवस पर किसानों के ज्वलंत सवालों पर जिलास्तर पर बड़ी गोलबंदी कर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। 

यहां अपने संबोधन में राजकुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार की किसान महासभा की जिला स्तरीय बैठक में लिए गए कई निर्णय,कहा-मोदी सरकार की जनविरोधी-किसान विरोधी नीतियों से पूरा देश तबाह हो चुका है

गिरिडीह: अखिल भारतीय किसान महासभा की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जमुआ में जिला अध्यक्ष अशोक पासवान की अध्यक्षता में हुई। संचालन किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने किया। जबकि मौके पर मुख्य रूप से किसान महासभा के प्रदेश सचिव सह धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजूद थे। 

बैठक में जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं सहित संगठन की स्थिति की समीक्षा की गई। सदस्यता अभियान और आगे चलाते हुए किसानों की समक्ष मौजूद चुनौतियों को चिन्हित कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।बताया कि जमुआ प्रखंड मुख्यालय में विगत 20 दिनों से गरीबों के कब्जे की सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर गरीबों को बेदखल करने की साजिश के खिलाफ जारी आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। घोषणा कि गई कि आगामी 2 अगस्त को हजारीबाग में आयोजित होने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न प्रखंडों से भागीदारी की जिम्मेवारी तय की गई। 

वहीं 9 अगस्त 'भारत छोड़ो आंदोलन' दिवस पर किसानों के ज्वलंत सवालों पर जिलास्तर पर बड़ी गोलबंदी कर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। यहां अपने संबोधन में राजकुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी-किसान विरोधी नीतियों से पूरा देश तबाह हो चुका है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। किसान अपने साथ किए गए हर अन्याय का हिसाब मांगने के लिए खड़े हो रहे हैं। कहा कि मोदी सरकार देश की खेती को कारपोरेटों के हवाले करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा,ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने मोदी की इस साजिश को विफल किया है, लेकिन किसानों के सवालों पर आगे अभी और लंबी लड़ाई है,जिसके लिए हमें तैयार होना होगा। 

बैठक को किसान महासभा के सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया और एकमत से यह निर्णय लिया गया कि जिले में जारी भूमि लूट के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी। जमुआ में जारी आंदोलन को पूरा समर्थन देते हुए शीघ्र ही इस पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से किसान महासभा के वरिष्ठ नेता पूरन महतो, परमेश्वर पहतो, रीतलाल वर्मा, रामकिशुन यादव, मुस्तकीम अंसारी, रब्बुल हसन रब्बानी, रंजीत यादव, मनोवर हसन बंटी, असगर अली, ललन कुमार यादव, अरुण विद्यार्थी, मेहताब अली मिर्जा, सुखदेव गोस्वामी, प्रदीप महतो, नागेश्वर महतो,कैय्यूम अंसारी,राजेश दास,इंदर शर्मा, लखन हांसदा,धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।जनविरोधी-किसान विरोधी नीतियों से पूरा देश तबाह हो चुका है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

किसान अपने साथ किए गए हर अन्याय का हिसाब मांगने के लिए खड़े हो रहे हैं। कहा कि मोदी सरकार देश की खेती को कारपोरेटों के हवाले करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा,ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने मोदी की इस साजिश को विफल किया है, लेकिन किसानों के सवालों पर आगे अभी और लंबी लड़ाई है,जिसके लिए हमें तैयार होना होगा। 

बैठक को किसान महासभा के सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया और एकमत से यह निर्णय लिया गया कि जिले में जारी भूमि लूट के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी। जमुआ में जारी आंदोलन को पूरा समर्थन देते हुए शीघ्र ही इस पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया गया।

 इस बैठक में मुख्य रूप से किसान महासभा के वरिष्ठ नेता पूरन महतो, परमेश्वर पहतो, रीतलाल वर्मा, रामकिशुन यादव, मुस्तकीम अंसारी, रब्बुल हसन रब्बानी, रंजीत यादव, मनोवर हसन बंटी, असगर अली, ललन कुमार यादव, अरुण विद्यार्थी, मेहताब अली मिर्जा, सुखदेव गोस्वामी, प्रदीप महतो, नागेश्वर महतो,कैय्यूम अंसारी,राजेश दास,इंदर शर्मा, लखन हांसदा,धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।