मुहर्रम को लेकर डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च, कई संवेदनशील जगहों का किया मुआयना

रोहतास : मुहर्रम को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

अधिकारियों ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर का मुआयना किया तथा आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। 

वहीं इस दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर, मस्जिद व आसपास की जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया। 

फ्लैग मार्च के दौरान शहर के बौलिया रोड, रौजा रोड, धर्मशाला, बस्ती मोड, नवरतन बाजार, चौखण्डी मोड़, शेरगंज, चौक बाजार सहित कई जगहों का भ्रमण किया गया। 

फ्लैग मार्च को लेकर डीएम ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया गया है। जिससे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं जुलुस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।  

जिला प्रशासन आगामी पर्व त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद एवं कटिबद्ध है। 

जबकि एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है तथा असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। 

एसपी ने कहा कि अगर कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

फ्लैग मार्च के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार राय, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचलाधिकारी निशांंत कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण, सैकड़ो किसानों ने देखा कार्यक्रम

रोहतास : कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण हॉल में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सीकर, राजस्थान से किसान-सम्मान निधि के तहत लगभग 17,000 करोड़ रुपये की 14 वीं किस्त जारी किए जाने वाले कार्यक्रम का जीवन्त प्रसारण किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 100 कृषकों ने इस कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केंद्र में देखा। 

प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारत में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने की घोषणा की। यह किसानों को लाभ पहुंचाने का महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यूरिया गोल्ड-सल्फर लेपित यूरिया को भी लॉन्च किया है, जो नीम-लेपित यूरिया की तुलना में अधिक किफायती और कुशल है। यह किसानों के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करेगा। 

उन्होंने इस अवसर पर ओपन नेटवर्क पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ भी किया है। यह उन्हें डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से अधिक विकास करने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री भारत सरकार ने भी संबोधित किया।  

प्रधान वैज्ञानिक डॉ शोभारानी ने कार्यक्रम के पश्चात किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सल्फर कोटेड यूरिया यूरिया के अलावा उसी कीमत पर सल्फर पोषक तत्व की भी उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। कृषि विज्ञान केंद्र भी जिले के किसान उत्पादक समूह को तकनीकी सलाह मुहैया करा रहा है। कृषको की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु कई तरह के प्रत्यक्षण, प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रम केंद्र द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं , विशेषकर महिला समूहों को सब्जी एवं फल परिरक्षण की नवीनतम जानकारी केंद्र द्वारा दी जा रही है। 

कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ आर के जलज, डॉ रामाकांत सिंह, डॉ रतन कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे। साथ ही कृषकों में अमित कुमार, प्रेमचंद कुमार, शशिकांत कुमार, अंशु कुमारी, ज्योति कुमारी, दिलीप ठाकुर, बंटी कुमार, रितेश कुमार, अब्दुल रहमान अंसारी लोग उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

गरीब परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा राशन कार्ड : एसडीएम

अनुश्रवण समिति की बैठक में एक लाइसेंसधारी का अनुज्ञप्ति रद्द

रोहतास : सासाराम अनुमंडल परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार ने अनुश्रवण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। 

जहां एसडीएम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में राशन कार्ड से संबंधित कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी से हटाकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विभाग द्वारा दे दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि वैसे गरीब परिवार जिनको राशन कार्ड की सख्त आवश्यकता है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड दिया जा रहा है। साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के वैसे आवेदक जिन्हें किसी तरह की मेडिकल समस्या है तथा वे राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड दिया जा रहा है। 

वहीं सदस्यों को जानकारी देते हुए एसडीएम ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार जुलाई माह के राशन वितरण का कार्य हो रहा है। यदि किसी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा गड़बड़ी किया जाता है तो स्वयं जांच करके करवाई करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने शिवसागर प्रखंड के विक्रेता अखलाक अंसारी का दुकान रद्द कर दिया। 

जिसकी जानकारी अनुश्रवण समिति के सदस्य राजेन्द्र पासवान द्वारा दी गई थी। जबकि सासाराम प्रखंड के विक्रेता आफताब आलम एवं अमरी पैक्स अध्यक्ष के दुकान की जांच करने का भी अनुरोध किया गया। 

बैठक के दौरान अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य की समय सीमा बढ़ाकर विभाग द्वारा सितंबर तक कर दी गई है। जिसके लिए समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा है। 

बैठक के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील की गई। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास एसपी के पहल पर 48 वर्ष बाद जिले में खुलेंगे 13 नए ओपी, 1975 में हीं दी गई थी स्वीकृति

रोहतास : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब आम लोगों की सुविधा एवं विधि व्यवस्था संधारण को देखते हुए 48 वर्ष पूर्व स्वीकृत 13 नए सहायक थाने खोले जा रहे हैं। हालांकि इन थानों को खोलने की स्वीकृति 1975 में हीं दे दी गई थी। 

48 वर्षो के अंतराल में इसे सुचारु रुप से चालू नहीं किया गया और न हीं अबतक किसी भी डीआईजी या पुलिस कप्तान द्वारा स्वीकृत एवं प्रस्तावित सहायक थाना को अमलीजामा पहनाने हेतु पहल किया गया। जबकि बीते साढ़े चार दशकों में दर्जनों डीआईजी और एसपी ने जिले का कार्यभार संभाला और कार्यकाल पूरा होने पर उन सभी का स्थानांतरण भी हो गया। किसी ने दशकों पूर्व स्वीकृत इन धूल फांक रही फाइलों को खंगालने की जहमत नहीं उठाई। 

वर्तमान में पदस्थापित रोहतास जिले के पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने दशकों से स्वीकृत और प्रस्तावित सहायक थानों को अब सुचारू रूप से चालू करने की पहल शुरू कर दी है। जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र भी है। वहीं इन सहायक थानों के अब तक सुचारू रूप से चालू नहीं होने के कारणों का रोहतास एसपी ने स्पष्ट उल्लेख करने से साफ इनकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने बताया कि इन ओपी को खोलने की स्वीकृति 1975 से हीं प्राप्त है। जिसे आजतक भौतिक रूप से चालू नही किया गया। 

एसपी ने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक इन सभी सहायक थानों को सुचारु रुप से चालू करने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत डेहरी अनुमंडल अंतर्गत डेहरी नगर थाना क्षेत्र में दो डेहरी टीओपी 1 और डेहरी टीओपी 2 खुलेगी। जबकि सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तीन सासाराम टीओपी 1, सासाराम टीओपी 2 तथा सासाराम टीओपी 3 खुलेगा। इसी प्रकार नौहट्टा थाना क्षेत्र में रेहल ओपी, नासरीगंज थाना क्षेत्र में मेदनीपुर ओपी, नोखा थाना क्षेत्र में सिरिवां ओपी, नटवार थाना क्षेत्र में सिमरा ओपी, रोहतास थाना क्षेत्र में बुधुआ ओपी, चेनारी थाना क्षेत्र में उगहनी ओपी, शिवसागर थाना क्षेत्र में आलमपुर ओपी तथा तिलौथू थाना क्षेत्र में चंदनपुरा ओपी खोले जाएंगे। 

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित थाना क्षेत्रों में सहायक थानों को खोलने हेतु निजी भवन, मासिक किराया अथवा स्वेच्छा के आधार पर भवन उपलब्ध कराने हेतु निविदा भी आमंत्रित की गई है। जिसे आगामी 14 अगस्त तक सील बंद लिफाफे में संबंधित कागजात के साथ निविदा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा करना होगा।

उल्लेखनीय है कि लगभग 48 वर्ष पूर्व जब इन 13 नए सहायक थानों को खोलने की स्वीकृति मिली थी। तब यह इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित एवं अपराध का गढ़ माना जाता था। लूट, हत्या व अपहरण जैसी आपराधिक घटनाएं आम बात थी तथा शाम ढलते हीं लोग अपने घरों में दुबक जाते थे। लेकिन बावजूद इसके 1975 में ही स्वीकृत इन सहायक थानों को खोलने की जहमत नहीं उठाई गई। जो पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है। 

देखा जाए तो उन दिनों रोहतास जिला बुनियादी सुविधाओं से भी पूरी तरह से वंचित था। पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य सुविधाओं की हालत खस्ता थी। जिससे पुलिस प्रशासन से लेकर आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और अपराधी बेखौफ होकर अपने मंसूबों को अंजाम देते थे। बहरहाल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन 13 नए सहायक थानों के खुलने से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी तथा पुलिस को भी अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नगर आयुक्त के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने दिया एक दिवसीय धरना, मेयर को सौंपा ज्ञापन

आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हुआ नगर निगम सासाराम

रोहतास : शहर की साफ सफाई एवं विकास कार्यों को लेकर दो गुटों में बंटे नगर निगम सासाराम के वार्ड पार्षदों में एक गुट द्वारा बुधवार को नगर निगम परिसर में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। 

धरने का नेतृत्व कर रही वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने बताया कि नगर निगम सासाराम में नगर आयुक्त की मनमानी से पेयजल, साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट हो गई है। जिसके विरोध में हम सभी वार्ड पार्षदों द्वारा धरना दिया जा रहा है। 

इस दौरान मेयर काजल कुमारी के पक्ष में खड़े पार्षदों ने अपनी मांग पत्रों का एक ज्ञापन भी मेयर को सौंपा है।

इस संदर्भ में मेयर काजल कुमारी ने बताया कि पार्षदों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर जल्द कारवाई की जाएगी तथा जरूरत पड़ी तो विभागीय सचिव से मुलाकात कर जनता की समस्या के निदान हेतु प्रयास किया जाएगा। 

गौरतलब हो कि बीते कई दिनों से नगर आयुक्त एवं मेयर के बीच चल रहे विवाद के बाद मंगलवार को डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी के नेतृत्व में भी कई पार्षदों ने मेयर काजल कुमारी पर इगो व मनमानी का आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए हैं तथा योजनाओं के चयन में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल का पक्ष लिया है। जिससे एक पक्ष के पार्षद मेयर के पक्ष में दिख रहे हैं। 

वहीं दूसरी ओर डिप्टी मेयर के नेतृत्व में कई पार्षद नगर आयुक्त के पक्ष में खड़े हैं। जिस कारण नगर निगम सासाराम अब पूरी तरह से राजनीतिक अखाड़ा बन गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*शहीद स्मृति चिन्ह पर मनाया गया कारगिल विजय दिवस, कारगिल शहीदों को किया गया नमन*


रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित कारगिल शहीद स्मृति चिन्ह पर बुधवार को समर्पण सेवा समिति के बैनर तले कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान समर्पण सेवा समिति के बैनर तले स्मृति चिन्ह को पुष्पमाला से सजाया संवारा गया। तत्पश्चात धूप दीप और प्रसाद चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इस दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। 

समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष अतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारत वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। आज का दिन अमर वीर शहीदों और उनके दिए गए बलिदान को याद करने और उनकी गाथा बच्चों और युवाओं को बताने की है। 

वहीं इस अवसर पर समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी रोहतास एवं नगर आयुक्त सासाराम को पत्र लिखकर कारगिल शहीद स्मृति चिन्ह का सौंदर्यीकरण कराने की मांग भी की। 

गौरतलब है की यह स्मृति चिन्ह वर्ष 2002 में आजाद युवा क्लब न्यू एरिया सासाराम एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बनाया गया था तथा आजाद युवा क्लब अब समर्पण सेवा समिति के नाम से जाना जाता है। 

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में समर्पण सेवा समिति के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह, संकेत कुमार सिन्हा, राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अब्बू जफर सहित अन्य लोग शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

वार्ड सदस्यों ने ट्रेनिंग का किया बहिष्कार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

रोहतास : जिले के दावथ प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष चिंताहरण तिवारी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों ने ट्रेनिंग लेने से इनकार कर दिया है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। 

वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष चिंताहरण तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की दोहरी नीति और पदाधिकारियों के द्वारा वार्ड सदस्य को अपमानित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य को अधिकारों से वंचित रखा गया है तथा पूर्व में कराए गए ट्रेनिंग का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जबकि जिला मुख्यालय से सभी वार्ड सदस्यों के ट्रेनिंग राशि प्रखंड को मिल चुका है। 

इसलिए प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं वार्ड सदस्यों को अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने के विरुद्ध में प्रखंड के सभी वार्डों ने विरोध करते हुए ट्रेनिंग का बहिष्कार किया है। 

मौके पर वार्ड सदस्य सनोज लाल ,अरविंद सिंह, विनय दुबे, रणविजय सिंह ,सिपाही सिंह , दीनानाथ ठाकुर ,सहित प्रखंड के तमाम वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मणिपुर हिंसा को लेकर ग्रामीण मजदूर यूनियन ने निकाला विरोध मार्च

रोहतास : देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बीते कई दिनों से चल रहे जातीय हिंसा एवं जघन्य अपराधिक घटनाओं के विरोध में ग्रामीण मजदूर यूनियन बिहार और प्रगतिशील महिला मंच की रोहतास जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर की सड़कों पर विरोध मार्च निकाला। 

इस दौरान काफी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा, रौजा रोड, कचहरी मोड़ होते हुए प्रदर्शन किया तथा सरकार के विरोध में नारे लगाए। 

वहीं प्रदर्शन में शामिल सभी महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं के हाथों में केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में लिखे गए स्लोगन हाथों में दिखाई दे रहे थे। 

संघ का कहना है कि मणिपुर की मौजूदा सरकार राज्य में शांति बहाल करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। जिसके कारण आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार एवं हत्या की घटनाएं सामने आ रही है तथा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

लाभुकों के उद्यमों का स्थलीय निरीक्षण करने का डीएम ने दिया निर्देश

रोहतास : बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को लेकर उद्योग विभाग के अपर प्रमुख सचिव ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किया है। जिसके तहत सभी लाभुकों के उद्यमों का भौतिक सत्यापन कराया जाना है। 

इसी आलोक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को एक पत्र जारी कर जिलान्तर्गत सभी प्रखण्डों में 86 द्वितीय किस्त एवं 140 तृतीय किस्त प्राप्त कर चुके लाभुकों के उद्यमों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश जारी किया है। 

जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्डों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी निरीक्षण प्रतिवेदन को विहित प्रपत्र में जिला गोपनीय शाखा में अपराह्न 05 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिससे प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। 

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति व जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना के तहत पात्र लाभुकों को 10 लाख रूपये का ऋण दिया जाता है। 

जिसमें सरकार लाभुकों को 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान करती है तथा विभाग स्तर से तीन किस्तों में लाभार्थियों के खाते में ऋण प्रदान किया जाता हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

दो भाईयों के बीच जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल भतीजे ने तोड़ा दम

रोहतास। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़वंछ(चातर टोला) गांव में एक सप्ताह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक युवक की इलाज के क्रम में सोमवार को मौत हो गई है। उक्त मामले में मृतक के पिता राजवंश सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें रघुवंश सिंह, उनके पुत्र अशोक सिंह, मनोज सिंह,सरोज सिंह,बिनोद सिंह, श्री भगवान सिंह,भरत सिंह व अशोक सिंह का पुत्र कृष्ण सिंह सहित 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्तों में एक रघुवंश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

बताते चलें कि घोड़वंछ गांव के चातर टोला में एक सप्ताह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुआ था। जिसमें दो लोग जख्मी हुए थे। जख्मी राजवंश सिंह के पुत्र 35 वर्षीय शिव शंकर सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने इलाज के लिए बनारस के गए थे। जहां इलाज के क्रम में सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद शव को जब दिनारा थाना लाया गया तो शव को दिनारा पहुंचते ही परिजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी परिजन शव को लेकर गौरा पुल के पास संध्या लगभग 7:30 राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार एवं भानस ओपीध्यक्ष गुड़िया कुमारी के काफी प्रयास के बाद तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिजनों ने सड़क जाम समाप्त करते हुए शव के दाह-संस्कार पर राजी हो गए।

वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृतक के पिता राजवंश सिंह ने बताया कि हम तीन भाइयों के बीच सरना मौजा में पांच बीघा कृषि भूमि का जमीन है। जिसको लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। जिसे गांव समाज सहित परिवार के सदस्यों ने बैठकर सुलझा लिया था। लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र शिव शंकर सिंह अपने हिस्से के कृषि भूमि जोतवाने गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही मेरा भाई रघुवंश सिंह मौके पर पहुंच गया और खेत जोतने का विरोध करने लगा और अपने पुत्रों को ललकार कर मेरे पुत्र को पीट पीटकर अधमरा करवा दिया। जिसमें बेटे का वाराणसी में इलाज के क्रम में मौत हो गई।