Sitapur

Jul 28 2023, 14:58

*मोहर्रम के चलते नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मातम और मजलिसों का दौर जारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम के चलते नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मातम और मजलिसों का दौर जारी है, क्षेत्र के मुनीम मिर्ज़ा के यहाँ से मजलिस और मातम का आगाज़ हुआ उसके बाद इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी काज़ी टोला में हज़रत अब्बास का अलम उठाया गया और फिर नज़रें मौला का भी इंतेज़ाम हुआ।

ग्राम अकबरपुर में डाक्टर सुल्तान अली खान के आवास पर मजलिस में मौलाना अम्मार हैदर ने खिताब करते हुए कहा कि हज़रत अब्बास बचपन से ही इमाम हुसैन के ही हुक्म मानते चले आऐ यहाँ तक कि कर्बला में भी उनको जंग की इजाज़त नहीं मिली, इमाम हुसैन ने हज़रत अब्बास से कहा कि बच्चे 3 दिन से प्यासे हैं उनके लिए पानी ले आओ जब हज़रत अब्बास पानी लेने दरिया की तरफ चले तो दुश्मन की फौज में भगदड़ मच गई, क्योंकि हज़रत अब्बास की बहादुरी के चर्चे आम थे, अकेला कोई भी उन पर क़ाबू नहीं पा सकता था फिर दुश्मनों ने हज़ारों की तादाद में हज़रत अब्बास को घेर कर उन्हें शहीद कर दिया।

क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में भी मजलिस व मातम हुआ व हज़रत अब्बास का अलम भी उठाया गया जो मस्जिद तक ले जाया गया जिसमें पूर्व प्रधान बहादर अली, अरमान, आक़िल रिजवी, ताज मियां, मीसम, शहनशाह अली, सामिन अब्बास, साहिल, आसिर, नाज़िर, मोजिज़ अली, फराज़ ज़बीर, शानू रिजवी, अमर, शहनवाज आदि ने शिरकत की और अंजुमन लशकरे हुसैनी ने नौहाख़ानी व सीनाज़नी करके कर्बला के 72 शहीदों को ख़िराजे अक़ीदत पेश किया।

Sitapur

Jul 28 2023, 13:31

*सड़क हादसे में युवक की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सीतापुर मार्ग पर एक भट्ठे के सामने एक अज्ञात बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को गुरुवार देर रात मारी टक्कर, हालत नाजुक जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग पर एक भट्ठे के निकट सड़क पार कर रहे कौशल किशोर अवस्थी पुत्र राधेश्याम 55 वर्ष निवासी ग्राम अनिया कला थाना हरगांव को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस व एम्बुलेंस को दी,सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।

जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां देर रात इलाज के दौरान कौशल किशोर की मौत हो गई, अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया, कौशल किशोर की मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र व गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में हाहाकार मच गया।

Sitapur

Jul 27 2023, 19:41

*हर रोज़ की तरह मजलिसो, मातम आदि सुबह से विभिन्न स्थानों पर शुरू*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम के चलते हर रोज़ की तरह मजलिसो, मातम आदि सुबह से विभिन्न स्थानों पर शुरू हो गया।

नगर के काज़ी टोला इमामबाड़ा में सरकारे हुसैनी में मौलाना अम्मार हैदर ने खिताब करते हुए कहा कि इस्लाम मज़हब वो है कि अगर आप डूब रहे हो , और नमाज़ का समय हो गया हो तो इशारे से नमाज़ पढ़ लो और इसके विपरीत अगर आप नमाज़ पढ़ रहे हैं और कोई डूब रहा हो तो उसको बचाने के लिए नमाज़ तोड़ दो, यानी इन्सानियत से बढ कर कुछ भी नहीं है ।

बुधवार रात को जनाबे क़ासिम की शहादत का ताबूत भी अंजुमन लशकरे हुसैनी के द्वारा काजी टोला मस्जिद से इमामबाड़े तक उठाया गया जिसमें मौलाना वली हैदर अमरोहवी ने हज़रत क़ासिम के मसायब बयान किऐ, जिसमें आकिल रिजवी ,मोजिज़ अली, मीसम खान, शहनशाह अली, अमर, समर, फराज़, ज़बीर, साहिल, आसिर सामिन अब्बास, शानू रिजवी आदि ने खिराजे अक़ीदत पेश किया।

Sitapur

Jul 27 2023, 19:39

*उप जिला अधिकारी को पत्र देकर बसों के संचालन में हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने ने उप जिला अधिकारी को पत्र देकर बसों के संचालन में हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया अपनी समस्याओं की जानकारी दी। उप जिलाधिकारी ने एआरटीओ एवम कोतवाली प्रभारियों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

लहरपुर बस आपरेटर यूनियन लहरपुर,काशीपुर,लखीमपुर,हरगांव के पदाधिकारियों ने उप जिलाधकारी अनिलकुमार को प्रार्थना पत्र देकर अवैध रूप से संचालित हो रहे ई रिक्शा पर कार्यवाही किए जाने की मांग की ।

बस आपरेटर यूनियन लहरपुर नसीर खां और काशीपुर यूनियन के अध्यक्ष महेश रस्तोगी ने कहा लहरपुर से सीतापुर, तंबौर,बिसवां, लखीमपुर, हरगांव , व भदफर के लिए प्राइवेट बसों का संचालन किया जाता है इन मार्गो पर 30 से 40किलोमीटर की दूरी लगभग तय की जाती है और सरकार को राजस्व भी दिया जाता है ।

,मगर इन मार्गो पर अवैध रूप से ई रिक्शा संचालित हैं,जो जबरदस्ती बसों से सवारियां उतार लेते हैऔर बसों के चालको और परिचालको से विवाद करते है। बस ऑपरेटर पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अवैध रूप संचालित ई रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नही है और न ही बीमा के कागजात । अधिकांश ई रिक्शा नाबालिग बच्चों द्वारा संचालित कराया जा रहे हैं।

बस मालिक ,रफीउद्दीन,अतीक खां और राजू ने बताया बस मालिको को काफी नुकसान हो रहा है।अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए संकट उत्पन्न हो गया है।

बस मालिकों ने एसडीएम को बताया पूर्व उपजिलाधिकारी ने विगत 27सितंबर को लिखित रूप से ई रिक्शा संचालन के 5 किलोमीटर की परिधि निर्धारित की थी और मार्ग का भी निर्धारण किया था,मगर ई रिक्शा चालक मन मानी कर रहे है।

एसडीएम अनिल कुमार ने बस मालिको की समस्या को सुनकर जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया और एआरटीओ और कोतवाली प्रभारी लहरपुर,तंबौर,सकरन ,तालगांव,हरगांव,रेउसा को पूर्व में निर्धारित तय किए गए नियमो के आधार पर ई रिक्शा संचालित हो इसका निर्देश दिया।

Sitapur

Jul 27 2023, 19:37

*विभिन्न गांवों में तेंदुए को देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में तेंदुए को देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप और ग्रामीण दहशत में व अफवाहों का बाजार गर्म।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को ग्राम पिपरिया स्थित जीवनलाल फार्म के केयरटेकर सरदार जसवीर सिंह द्वारा तेंदुए को देखा गया उनके द्वारा शोर मचाने और टॉर्च लगाने पर तेंदुआ मौके से भाग निकला, भागते हुए तेंदुए का टॉर्च की रोशनी में उनके द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें दूरदराज एक जंगली जानवर भागते हुए दिखाई दे रहा है।

तेंदुए की आहट से संपूर्ण भदपर क्षेत्र के ग्रामों में दहशत का माहौल है और लाठी-डंडों से लैस होकर ही किसान खेतों पर जा रहे हैं, इस संबंध में वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि पिपरिया ग्राम के जीवन लाल फॉर्म पर एवं विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों की बैठक कर क्षेत्र में विचरण कर रहे तेंदुए के बारे में उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि संगठित होकर ही खेतों पर जाएं, बच्चों को अकेला ना छोड़ें ,पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर बांधे।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी लहरपुर बृजेश पांडे ने बताया कि, वन विभाग की टीम सभी संभावित स्थानों पर कांबिंग कर रही है और ग्रामीणों को बराबर बैठक कर जागरूक किया जा रहा है, तेंदुए को पकड़ने के लिए पिपरिया ग्राम में स्थित जीवन लाल फार्म पर पिंजरा लगाया गया है, स्थित पर लगातार नजर रखी जा रही हैं।

Sitapur

Jul 27 2023, 19:05

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मजलिशपुर में बालाजी एग्रो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण।

किसान सम्मान निधि वितरण के अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी थे उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख ने कहा प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के हित में बहुत से कार्य किए हैं और बहुत सी लाभकारी योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही है, इस मौके पर किसानों को पुनः किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है, किसानों की आर्थिक स्थिति कैसे मजबूत हो सरकार द्वारा निरंतर के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है। कार्यक्रम को भारी संख्या में किसानों के द्वारा सजीव प्रसारण देखा गया।

Sitapur

Jul 27 2023, 19:03

*सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ धाम चंदेसुआ में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया।

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सरस संगीतमय व भक्ति भाव से संपन्न हो रहा है, कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस में वृंदावन धाम से आए कथा व्यास पंडित अभिषेक दास महाराज के द्वारा भक्त प्रहलाद की कथा का मार्मिक वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए रात्रि की बेला में भगवान श्री कृष्ण की जन्म की कथा व सजीव झांकियों का मंचन किया गया।

इस मौके पर यजमान छोटे लाल त्रिवेदी,श्याम बिहारी पांडे, अनूप पांडे प्रधान, प्रमोद त्रिवेदी, धीरेश त्रिवेदी, पंडित कृष्ण मुरारी मिश्रा, पंडित रामधार शुक्ला, बालक राम अवस्थी, कन्हैया त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।

Sitapur

Jul 27 2023, 19:02

*पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने प्रभु श्री राम की बाल लीला का सुंदर चित्रण किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा में कथा वाचक पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने प्रभु श्री राम की बाल लीला का सुंदर चित्रण किया और कहा कि जब प्रभु श्रीराम दशरथ नंदन के रूप में अवतरित हुए तो अयोध्या के जन-जन में नूतन उत्साह छा गया और अयोध्यापुरी मैं हर्ष उल्लास छा गया।

श्रीरामलला के दर्शन के लिए भोले भंडारी सहित विभिन्न देवता अयोध्या धाम पहुंचे कथा व्यास ने कहा कि ब्रह्मा आदि देवता तो भगवान का दर्शन. स्तुति कर वापस लौट गए, किंतु शंकर जी का मन अपने आराध्य श्रीराम की शिशु क्रीड़ा की झांकी में ऐसा उलझा कि वे अवध की गलियों में विविध वेष बनाकर घूमने लगे, कभी वे राजा दशरथ के राजद्वार पर प्रभु-गुन गाने वाले गायक के रूप में, तो कभी भिक्षा मांगने वाले साधु के रूप में तो कभी भगवान के अवतारों की कथा सुनाने के बहाने प्रकांड विद्वान बनकर राजमहल में पहुंच जाते।

वे कागभुशुंडि के साथ बहुत समय तक अयोध्या की गलियों में घूम-घूमकर आनंद उठाते रहे। एक दिन शंकर जी कागभुशुंडि को बालक बनाकर और स्वयं त्रिकालदर्शी वृद्ध ज्योतिषी का वेष धारणकर शिशुओं का फलादेश बताने के बहाने अयोध्या के निवास में प्रवेश कर गए। माता कौशल्या ने जैसे ही शिशु श्रीराम को ज्योतिषी की गोद में बिठाया तो शंकरजी का रोम-रोम पुलकित हो उठा वे बालक का हाथ देखने के बहाने कभी उनके कोमल कर कमलों को सहलाते तो कभी अपनी जटाओं से उनके तलवों को थपथपाते देवताओं के लिए भी दुर्लभ उन चरण कमलों का दर्शन कर परमानंद में निमग्न हो गये। श्रीराम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 27 2023, 19:00

*कृतिका रस्तोगी ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का बढ़ाया मान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी हरीश रस्तोगी की पुत्री कृतिका रस्तोगी ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का बढ़ाया मान।

ज्ञातव्य है कि कृतिका रस्तोगी ने अपनी लगन मेहनत व समर्पण के बल पर नवंबर 2022 व 2023 में दो बार सहायक प्रोफेसर की अहर्ता प्राप्त करने वाली यूजीसी द्वारा संचालित प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) को पूर्व में दो बार क्वालीफाई करने के बाद पुनः तीसरी बार जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) की विशिष्टता के साथ 99.90% क्वालीफाई कर परिवार, नगर ही नहीं अपितु पूरे जनपद का मान बढ़ाया।

इस प्रतियोगी परीक्षा जिसमें कुल 83 विषयों में पीएचडी के लिए कॉमर्स विषय के लिए परीक्षा देने वाले 38399 में चयनित 2228 अभ्यर्थियों में से 38 रैंक प्राप्त कर व साथ ही जेआरएफ के लिए चुने गए विशिष्ट 251 अभ्यर्थियों में भी चयनित होकर कृतिका रस्तोगी ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया। जेआरएफ की अहर्ता प्राप्त कर चयनित होने के बाद सरकार के द्वारा पीएचडी पूर्ण करने के लिए 38 वी रैंक प्राप्त कर स्कॉलरशिप में चयनित होने का अवसर प्राप्त हुआ है ।

इस मौके पर सीतापुर सांसद राजेश वर्मा, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, सपा एमएलसी जासमीर अंसारी, भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, डा. आशुतोष शुक्ल, विशाल कपूर, अरुण सिंह आचार्य मनोज गुप्ता, हाशिम अंसारी, हसीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।

Sitapur

Jul 27 2023, 16:55

*राजेश गिरी को पुनः विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विधानसभा लहरपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा राजेश गिरी को पुनः विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने लहरपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर राजेश गिरी को एक बार पुनः मनोनीत किये जाने पर सपा विधायक अनिल वर्मा ज़हीर अब्बास, जावेद नसीर, सपा नगर अध्यक्ष तम्बौर, मो० फ़ैज़ान अशरफ़, जावेद खान पूर्व सभासद, सलमान खिजीर, सुहैल खान सभासद , आसिफ़ रफी सपा नगर अध्यक्ष लहरपुर, भगीरथ मौर्या, जाबिर खान, मुख़्तार खाँ , राधेश्याम वर्मा, मेराज महबूब, ब्रह्म प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व लोगो ने बधाई व शुभकामनाएं दी।