*विभिन्न गांवों में तेंदुए को देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में तेंदुए को देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप और ग्रामीण दहशत में व अफवाहों का बाजार गर्म।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को ग्राम पिपरिया स्थित जीवनलाल फार्म के केयरटेकर सरदार जसवीर सिंह द्वारा तेंदुए को देखा गया उनके द्वारा शोर मचाने और टॉर्च लगाने पर तेंदुआ मौके से भाग निकला, भागते हुए तेंदुए का टॉर्च की रोशनी में उनके द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें दूरदराज एक जंगली जानवर भागते हुए दिखाई दे रहा है।
तेंदुए की आहट से संपूर्ण भदपर क्षेत्र के ग्रामों में दहशत का माहौल है और लाठी-डंडों से लैस होकर ही किसान खेतों पर जा रहे हैं, इस संबंध में वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि पिपरिया ग्राम के जीवन लाल फॉर्म पर एवं विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों की बैठक कर क्षेत्र में विचरण कर रहे तेंदुए के बारे में उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि संगठित होकर ही खेतों पर जाएं, बच्चों को अकेला ना छोड़ें ,पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर बांधे।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी लहरपुर बृजेश पांडे ने बताया कि, वन विभाग की टीम सभी संभावित स्थानों पर कांबिंग कर रही है और ग्रामीणों को बराबर बैठक कर जागरूक किया जा रहा है, तेंदुए को पकड़ने के लिए पिपरिया ग्राम में स्थित जीवन लाल फार्म पर पिंजरा लगाया गया है, स्थित पर लगातार नजर रखी जा रही हैं।
Jul 27 2023, 19:39