*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मजलिशपुर में बालाजी एग्रो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण।
किसान सम्मान निधि वितरण के अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख परसेंडी थे उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख ने कहा प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के हित में बहुत से कार्य किए हैं और बहुत सी लाभकारी योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही है, इस मौके पर किसानों को पुनः किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है, किसानों की आर्थिक स्थिति कैसे मजबूत हो सरकार द्वारा निरंतर के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है। कार्यक्रम को भारी संख्या में किसानों के द्वारा सजीव प्रसारण देखा गया।
Jul 27 2023, 19:37