*सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ धाम चंदेसुआ में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन वैदिक विधि विधान के साथ किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सरस संगीतमय व भक्ति भाव से संपन्न हो रहा है, कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस में वृंदावन धाम से आए कथा व्यास पंडित अभिषेक दास महाराज के द्वारा भक्त प्रहलाद की कथा का मार्मिक वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए रात्रि की बेला में भगवान श्री कृष्ण की जन्म की कथा व सजीव झांकियों का मंचन किया गया।
इस मौके पर यजमान छोटे लाल त्रिवेदी,श्याम बिहारी पांडे, अनूप पांडे प्रधान, प्रमोद त्रिवेदी, धीरेश त्रिवेदी, पंडित कृष्ण मुरारी मिश्रा, पंडित रामधार शुक्ला, बालक राम अवस्थी, कन्हैया त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।
Jul 27 2023, 19:05