*कृतिका रस्तोगी ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का बढ़ाया मान*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी हरीश रस्तोगी की पुत्री कृतिका रस्तोगी ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का बढ़ाया मान।
ज्ञातव्य है कि कृतिका रस्तोगी ने अपनी लगन मेहनत व समर्पण के बल पर नवंबर 2022 व 2023 में दो बार सहायक प्रोफेसर की अहर्ता प्राप्त करने वाली यूजीसी द्वारा संचालित प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) को पूर्व में दो बार क्वालीफाई करने के बाद पुनः तीसरी बार जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) की विशिष्टता के साथ 99.90% क्वालीफाई कर परिवार, नगर ही नहीं अपितु पूरे जनपद का मान बढ़ाया।
इस प्रतियोगी परीक्षा जिसमें कुल 83 विषयों में पीएचडी के लिए कॉमर्स विषय के लिए परीक्षा देने वाले 38399 में चयनित 2228 अभ्यर्थियों में से 38 रैंक प्राप्त कर व साथ ही जेआरएफ के लिए चुने गए विशिष्ट 251 अभ्यर्थियों में भी चयनित होकर कृतिका रस्तोगी ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया। जेआरएफ की अहर्ता प्राप्त कर चयनित होने के बाद सरकार के द्वारा पीएचडी पूर्ण करने के लिए 38 वी रैंक प्राप्त कर स्कॉलरशिप में चयनित होने का अवसर प्राप्त हुआ है ।
इस मौके पर सीतापुर सांसद राजेश वर्मा, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, सपा एमएलसी जासमीर अंसारी, भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, डा. आशुतोष शुक्ल, विशाल कपूर, अरुण सिंह आचार्य मनोज गुप्ता, हाशिम अंसारी, हसीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।
Jul 27 2023, 19:02