*कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर में गुरुवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद लोधी ग्राम प्रधान एवं नवीन श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ परसेंडी थे।
इस अवसर पर मनोज कुमार त्रिवेदी भाजपा नेता ने पीपल, पाकर, आंवला, बरगद सहजन तथा अशोक सहित अन्य प्रजातियों की पौधों का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया।
वृक्षारोपण के अवसर पर प्रेमचंद लोधी ग्राम प्रधान ने कहा वृक्षारोपण से हमारा वायुमंडल शुद्ध होगा तथा सभी को प्राणवायु ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हमारा जीवन भी संभव नहीं होगा, बच्चों को वृक्षारोपण कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दुर्गा पटेल, रेखा देवी, मंजुला, शिल्पी पांडे, लवलेश श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, अभिभावक, बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Jul 27 2023, 16:55