*कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर में गुरुवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद लोधी ग्राम प्रधान एवं नवीन श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ परसेंडी थे।

इस अवसर पर मनोज कुमार त्रिवेदी भाजपा नेता ने पीपल, पाकर, आंवला, बरगद सहजन तथा अशोक सहित अन्य प्रजातियों की पौधों का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया।

वृक्षारोपण के अवसर पर प्रेमचंद लोधी ग्राम प्रधान ने कहा वृक्षारोपण से हमारा वायुमंडल शुद्ध होगा तथा सभी को प्राणवायु ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हमारा जीवन भी संभव नहीं होगा, बच्चों को वृक्षारोपण कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दुर्गा पटेल, रेखा देवी, मंजुला, शिल्पी पांडे, लवलेश श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, अभिभावक, बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

*सड़क हादसे में मासूम घायल, रिपोर्ट दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोन्सरी में बाइक सवार ने अबोधबालक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद खीरी के थाना ईसानगर के ग्राम सन्दौरा कला निवासी विनीत मिश्रा पुत्र शिवपसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने पुत्र आदर्श 5 वर्ष के साथ अपनी ससुराल ग्राम सोन्सरी में कृष्णाचारी शुक्ल के यहां आया था ।

उनका पुत्र आदर्श 5 वर्ष मंदिर के पास खड़ा था तभी गांव के विभु पुत्र संगीत कुमार ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया लड़के के घायल होने की सूचना जब आरोपी के घर देने गए तो वह लोग मारपीट पर आमादा हो गए। कोतवाली प्रभरी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धारा279,337,352 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल हो आपातकाल का इतिहास : लोसेकस*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारतीय इतिहास में आपातकाल एक अत्यंत महत्वपूर्ण और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्य पूर्ण घटना है। 25जून'75 से पूरे 21महीने तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा निहित स्वार्थ वश लोकतंत्र को पूरी तरह बंधक बनाकर तानाशाही का जो नंग-नाच किया गया, उसकी स्मृति मात्र से आज भी रोंएं खड़े हो जाते हैं। इतिहास का यह काला अध्याय निश्चित रूप से विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए जिससे देश की भावी पीढ़ी लोकतंत्र पर संभावित खतरों से सजग और उसकी रक्षा के लिए तैयार रहे।

यह बात यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे अपने मांग-पत्र में लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उप्र के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव, प्रदेश मंत्री इं० सुरेन्द्र बहादुर सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री राम प्रकाश अवस्थी ने कही। उन्होंने कहा कि आपातकाल एक ऐसी दुर्घटना की तरह है जिसने अनेकों परिवारों की रोटी रोजी छीन ली।जाने कितने लोगों को नौकरियां गंवानी पड़ी और तमाम युवा और छात्रों की शिक्षा बाधित होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ के लिए तत्कालीन सरकार द्वारा जन सामान्य को तानाशाही झेलने को विवश कर दिया गया। लाखों लोगों को लंबे समय तक जेलों में घोर यातनाएं झेलनी पड़ी और और उनका भविष्य अंधकारमय मय हो गया।

आपातकाल के बाद बनी जनता पार्टी सरकार ने इसे आजादी की दूसरी लडा़ई करार दिया था और राम नरेश यादव नीत सरकार ने उप्र में आपातकाल पीड़ितों को स्वतंत्रता सेनानियों के कोटे में आरक्षण भी दिया था। दुर्भाग्य से इस त्रासदी की जनक कांग्रेस ने फिर से सत्ता में आने पर इसे समाप्त कर दिया गया। आज भी कई प्रदेशों में जहां कांग्रेस ने वापसी की वहां आपातकाल पीड़ितों को मिलने वाली सुविधाओं को फिर से छीन लिया गया। आज लोग छोटी छोटी बातों पर अघोषित आपातकाल की बातें करते हैं, जबकि आपातकाल क्या और कैसा होता है केवल और केवल आपातकाल पीड़ितों को ही पता है।अब यह वर्तमान केन्द्र सरकार का दायित्व है कि वह इसकी क्षति पूर्ति करे। नेता त्रय ने कहा कि केरल उच्च न्यायालय ने भी यही कहा है और सरकार को विचार कर इस दिशा में तत्काल कदम उठाने चाहिए।

गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय भी आपातकाल पीड़ितों को सम्मानित करने का पक्षधर रहा है और उसने अपने आदेश में इसे लोकतंत्र के लिए अपरिहार्य करार दिया है ‌मांग पत्र की एक प्रति क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा के माध्यम से भी प्रेषित की गई जिसमें मुख्य रूप से पूरे देश में आपातकाल पीड़ितों को समान रूप से लोकतंत्र सेनानी घोषित कर सम्मानित करने, उन्हें आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने, उनके पाल्यों को स्वतंत्रता सेनानियों के सदृश सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की मांग के अलावा विशेष रूप से आपातकाल का इतिहास देश भर के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गई है। लोकतंत्र सेनानी नेताओं ने कहा कि इस तरह की पहल से जहां सरकार के नैतिक दायित्व की पूर्ति होगी वरन् लोकतंत्र की सतत् रक्षा के लिए देश में एक नई पौध तैयार होगी।

*पंडित अभिषेक दास ने भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए राजा परीक्षित के श्राप का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भागवत कथा के तृतीय दिवस पर राजा परीक्षित की श्राप की कथा सुन कर भक्तिमय हुए श्रोता, तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदेशुवा में स्थित प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ धाम में वृंदावन धाम से पधारे पंडित अभिषेक दास जी के मुखारविंद से भागवत कथा का व्याख्यान किया जा रहा है।

जिसके तृतीय दिवस पर पंडित अभिषेक दास ने भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए राजा परीक्षित के श्राप का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया जिससे सुनकर श्रोता भक्ति रस में डूब गए, कथा के दौरान कथा व्यास ने कहा कि ईश्वर की कृपा कब कहां प्राप्त हो जाए यह निश्चित नहीं है इसलिए हमें सदा सर्वत्र प्रभु का ही गुणगान करना चाहिए इस मौके पर कथा यजमान छोटे लाल, अनूप पांडे प्रधान प्रतिनिधि, सरल पांडे अध्यक्ष पंडित हरद्वारी लाल महाविद्यालय, डॉ राम लखन सिंह तोमर, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अध्यक्ष बेहटा प्रमोद त्रिवेदी, मनोज, ललित, अतुल, रामगोपाल, सत्य कुमार, अनुज, दीपक सहित अखिल भारतीय रामराज्य परिषद के राष्ट्रीय सचिव धीरेश त्रिवेदी, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

*घायल युवक की मृत्यु होने पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर शव रखकर किया प्रदर्शन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर शिवाला बाजार के निकट लहरपुर लखीमपुर जाने वाले मार्ग को ग्रामीणों ने मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की मृत्यु होने पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर शव रखकर किया प्रदर्शन भारी पुलिस बल मौके पर, मान मनौव्वल का दौर जारी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सोमवार को कमलेश पुत्र रामपाल 25 वर्ष निवासी ग्राम नबीनगर अपने घर वापस आ रहा था तभी बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में भी उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां मंगलवार रात परिजन उसे लेकर लहरपुर आए और सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए फिर सीतापुर रेफर कर दिया जहां उसकी देर रात मृत्यु हो गई, पीएम होने के बाद नाराज परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

लगभग 1 घंटे से अधिक चले गतिरोध के उपरांत कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा और नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया जिसके उपरांत परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए और भारी पुलिस बल की उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

*प्रधान पर अभिलेखों को फाड़ने और अभद्रता करने के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर के प्रधान पर अभिलेखों को फाड़ने और अभद्रता करने के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल अंजू देवी ने कोतवाली पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि ग्राम निबौरी में सरकारी कार्य हेतु गई थी तत्पश्चात आर आर सेंटर की भूमि चयन हेतु ग्राम जगमालपुर में भूमि चयन के दौरान ग्राम प्रधान इंद्र बली पुत्र गोल्हे अपनी मनपसंद गाटा संख्या के चयन करने हेतु दबाव बना रहा था, भूमि चयन के दौरान अभिलेखों को खींचकर फाड़ डाला व अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया, आरोप है कि लेखपाल की स्कूटी की चाबी जबरदस्ती छीन ली।

इस दौरान प्रधान के द्वारा कार्य सरकार में बाधा पहुंचाते हुए सरकारी अभिलेख खसरा ग्राम जगमालपुर व स्वामित्व नक्शा निबौरी फाड़ दिया गया एवं अभद्रता व अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर ग्राम प्रधान इंद्र बली के विरुद्ध धारा 323, 353,427, 504 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।

*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की सीतापुर में इलाज के दौरान हुई मृत्यु*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदफ़र मार्ग पर शिवाला बाजार के निकट सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की सीतापुर में ईलाज के दौरान हुई मृत्यु।

जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम के समय कमलेश गुप्ता पुत्र रामपाल व उसका भाई सुनील कुमार निवासी ग्राम नबीनगर, शिवाला बाजार से सब्जी लेकर पैदल ही अपने घर वापस आ रहा था तभी रास्ते से भदफ़र मार्ग पर शिवाला बाजार के निकट सामने मोटरसाइकिल से आ रहे वेद राम पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम दुगनिया थाना सकरन के द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाते समय कमलेश को जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।

घायल कमलेश को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया था, ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही, पैसों के अभाव व डर के कारण परिजन उसको लेकर वापस अपने घर आ गए, कल देर शाम उसको दोबारा नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, इलाज के दौरान कमलेश की देर रात जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई, मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी रेशमा की तहरीर पर धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि घायल कमलेश जी का समाचार मिला है, प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के निर्देशन में शांतिपूर्वक संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्रय विक्रय समिति लिमिटेड लहरपुर के प्रबंध कमेटी के सदस्यों के 11 रिक्त पदों हेतु आज नामांकन प्रक्रिया समिति कार्यालय डिंगुरापुर में चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के निर्देशन में शांतिपूर्वक संपन्न।

चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि 11 रिक्त पदों 11 लोगों ने ही अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच में यदि सभी नामांकन पत्र सही पाए गये तो किसी भी पद पर एक से अधिक नामांकन ना होने से सभी सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय है।

*विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधों का रोपण किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के आईकॉन हॉस्पिटल एवं सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल गनेशपुर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के दोनों स्थानों पर 500 पौधों का रोपण किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सबाहत बिलाल ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि, संपूर्ण प्रदेश को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से पौधों का रोपण किया जा रहा है यह पवित्र प्रयास आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ समृद्ध हरित परिवेश प्रदान करने में सहायक होगा। इस मौके पर , डा. अरशद जमाल खान, डॉ. तौसीफ इलाही, डा. रजिया बानो, डा. फोजिया अफशा, जावेद अहमद, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद शादाब, प्रीतेश रॉय, सिद्धार्थ मिश्रा समेत अन्य लोगो ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभाग किया ।

एक अन्य कार्यक्रम सेंट बिलाल कॉन्वेंट स्कूल (बीटीसी बी एड कॉलेज) में आयोजित वृक्षारोपण अभियान में प्राचार्य भूपेंद्र सिंह के द्वारा छात्रों को पौधों को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई एवं पौधारोपण किया गया। संस्था प्राचार्य भूपेंद्र सिंह, प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, रामसेवक, आमिर सिद्दीकी आदि ने बड़े उत्साह व लगन से पौधा रोपण किया।

इस मौके पर संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं बीटीसी और बीएड प्रशिक्षुओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया एवं उक्त पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया ।

*प्रभु श्री राम के जन्म का सुंदर वर्णन सुनकर श्रद्धालुओं हुए भाव विभोर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तत्वधान में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने, श्री राम कथा में प्रभु श्री राम के जन्म का सुंदर वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

इस मौके पर श्री राम जन्मोत्सव भारी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया जिस में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बधाई, भजन, कीर्तन प्रस्तुत कर सारे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कथा व्यास ने कहा कि प्रभु श्री राम का जन्म होते ही संपूर्ण क्षेत्र में हर्षोल्लास छा गया और देवता भी पुष्प वर्षा कर प्रभु की स्तुति करने लगे। कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल द्विवेदी ने बताया कि जब जब पृथ्वी पर अनाचार अत्याचार और धर्म का ह्रास होता है तब तब अत्याचारों का अंत करने के लिए प्रभु अवतरित होते हैं।

प्रभु श्री राम का जन्म भी अत्याचारी रावण के आतंक से पृथ्वी को मुक्त कराने के लिए हुआ था। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा की अमृत वर्षा का रसपान करने को मौजूद थे।