*सड़क हादसे में मासूम घायल, रिपोर्ट दर्ज*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोन्सरी में बाइक सवार ने अबोधबालक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद खीरी के थाना ईसानगर के ग्राम सन्दौरा कला निवासी विनीत मिश्रा पुत्र शिवपसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने पुत्र आदर्श 5 वर्ष के साथ अपनी ससुराल ग्राम सोन्सरी में कृष्णाचारी शुक्ल के यहां आया था ।
उनका पुत्र आदर्श 5 वर्ष मंदिर के पास खड़ा था तभी गांव के विभु पुत्र संगीत कुमार ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया लड़के के घायल होने की सूचना जब आरोपी के घर देने गए तो वह लोग मारपीट पर आमादा हो गए। कोतवाली प्रभरी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धारा279,337,352 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Jul 27 2023, 15:12