*11.60 करोड़ से बनेंगे साढ़े नौ हजार एकल शौचालय*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में साढ़े नौ हजार एकल शौचालय बनेंगे। जिस पर 11 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च होंगे। 2023-24 के लिए शासन से नौ हजार 690 शौचालय का लक्ष्य मिला है।
पंचायत राज विभाग ब्लॉकों के माध्यम से पात्रों के चयन में जुट गया है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के छह ब्लॉकों में करोड़ों की लागत से दो लाख 35 हजार व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हुआ है। छूटे पात्रों को लाभ देने के लिए साल 2021 में आवेदन मांगा गया था।
जिसमें 32 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया। 2022 में आवेदन की संख्या अधिक होने पर लाभार्थियों की संख्या भी डेढ़ हजार से बढ़ाकर 5200 कर दी गई। ब्लॉकों से सत्यापन होने पर विभाग ने 5200 लाभार्थियों के खाते में दो चरणों में 12 हजार रुपये भेजा गया। 32 हजार आवेदनों में मात्र पांच हजार को लाभ मिल सका। जिससे बड़ी संख्या में पात्र योजना से वंचित रह गए। इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा। जिसमें दिव्यांग, गरीब, विधवा सहित अन्य शामिल रहे।शासन ने विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। जिससे वित्तीय वर्ष 2023- 24 में नौ हजार 960 एकल शौचालय का निर्माण होगा। जिला समन्वयक सरोज पांडेय ने बताया कि दूसरे चरण में नौ हजार 960 एकल शौचालय का लक्ष्य मिला है। पूर्व में आए आवेदनों में पात्रों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चयनित 5200 लाभार्थियों के खाते में दोनों किस्त के रूप में 12-12 हजार रुपये भेजा जा चुका है।जिले में ओडीएफ फेज-दो में गांव को मॉडल बनाने की मुहिम कमजोर हो चुकी है। पहले चरण में चयनित 17 मॉडल गांव में दो-तीन को छोड़ दिया जाए तो अब तक शत प्रतिशत काम पूर्ण नहीं हो सका। रिकवरी रिसोर्स सेंटर से लेकर अन्य गतिविधि भी धीमी हो चुकी है। प्रधान, सचिव से लेकर पंचायत राज विभाग की उदासीनता से सरकार की मंशा गांव में पूर्ण नहीं हो पा रही है।
Jul 27 2023, 13:46