Bhadohi

Jul 27 2023, 13:46

*चोरी का खुलासा न होने से लोग नाराज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के सरायभाव सिंह गांव में चोरी के मामले का खुलासा 24 घंटे बाद भी नहीं हो पाया। आए दिन हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों को जान - माल का चिंता सताए जा रही है।

उक्त गांव निवासी पूर्व प्रधान श्यामधर पांडेय उमस भरी गर्मी होने से बेटे संग बरामदा में सोए हुए थे। पत्नी व बहू भी दूसरे कमरे में सोई थी। ऐसे में देर रात आंगन से घर में घुसे चोर ब्रेसलेट, तीन सोने का चैन, छह जोड़ी पायल, एक कान की बाली, नथिया व नकद समेत आठ लाख का सामन उठा ले गए थे।

थाने में भी अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी गई थी लेकिन विडंबना ही है कि चौबीस घंटे के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Bhadohi

Jul 27 2023, 13:45

*11.60 करोड़ से बनेंगे साढ़े नौ हजार एकल शौचालय*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में साढ़े नौ हजार एकल शौचालय बनेंगे। जिस पर 11 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च होंगे। 2023-24 के लिए शासन से नौ हजार 690 शौचालय का लक्ष्य मिला है।

पंचायत राज विभाग ब्लॉकों के माध्यम से पात्रों के चयन में जुट गया है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के छह ब्लॉकों में करोड़ों की लागत से दो लाख 35 हजार व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हुआ है। छूटे पात्रों को लाभ देने के लिए साल 2021 में आवेदन मांगा गया था।

जिसमें 32 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया। 2022 में आवेदन की संख्या अधिक होने पर लाभार्थियों की संख्या भी डेढ़ हजार से बढ़ाकर 5200 कर दी गई। ब्लॉकों से सत्यापन होने पर विभाग ने 5200 लाभार्थियों के खाते में दो चरणों में 12 हजार रुपये भेजा गया। 32 हजार आवेदनों में मात्र पांच हजार को लाभ मिल सका। जिससे बड़ी संख्या में पात्र योजना से वंचित रह गए। इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा। जिसमें दिव्यांग, गरीब, विधवा सहित अन्य शामिल रहे।शासन ने विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। जिससे वित्तीय वर्ष 2023- 24 में नौ हजार 960 एकल शौचालय का निर्माण होगा। जिला समन्वयक सरोज पांडेय ने बताया कि दूसरे चरण में नौ हजार 960 एकल शौचालय का लक्ष्य मिला है। पूर्व में आए आवेदनों में पात्रों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चयनित 5200 लाभार्थियों के खाते में दोनों किस्त के रूप में 12-12 हजार रुपये भेजा जा चुका है।जिले में ओडीएफ फेज-दो में गांव को मॉडल बनाने की मुहिम कमजोर हो चुकी है। पहले चरण में चयनित 17 मॉडल गांव में दो-तीन को छोड़ दिया जाए तो अब तक शत प्रतिशत काम पूर्ण नहीं हो सका। रिकवरी रिसोर्स सेंटर से लेकर अन्य गतिविधि भी धीमी हो चुकी है। प्रधान, सचिव से लेकर पंचायत राज विभाग की उदासीनता से सरकार की मंशा गांव में पूर्ण नहीं हो पा रही है।

Bhadohi

Jul 27 2023, 13:44

*भदोही में तेजी से बढ़ी आई फ्लू मरीजों की संख्या,जिला अस्पताल में पहुंच रहे 100 से ज्यादा केस*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । जिले में इन दिनों तेजी से आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है रोजाना सिर्फ जिला अस्पताल में 100 से ज्यादा मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं वहीं अन्य अस्पतालों में भी इससे जुड़े मरीजों की भीड़ है।

कंजक्टिवाइटिस जिसे आम भाषा में आई फ्लू कहा जाता है जिसमे आखों की पल्को में सूजन होने लगती है । विभिन्न माध्यमों से फैलने वाली बीमारी है ऐसे में डॉक्टरों ने इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।ऐसा नहीं है कि आई फ्लू कोई नई बीमारी है यह काफी पहले से है और इस मौसम में अत्याधिक इसका प्रकोप देखने को मिलता है लेकिन इस वर्ष बड़ी संख्या में आई फ्लू के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं ।

भदोही जिले के जिला अस्पताल में रोजाना 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक यह एक ऐसी बीमारी है जो दूषित पानी, एक दूसरे के तौलिया का प्रयोग, संक्रमित व्यक्ति के स्विमिंग पूल में नहाने से यह बीमारी आसानी से फैलती है ऐसे में ड्सक्ट्रो ने सलाह दी है कि इस मौसम में खास सावधानियां बरतने की जरूरत है नहीं तो आसानी से लोग आई फ्लू की चपेट में आ सकते हैं।

महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल के नेत्र रोग चिकित्सक प्रदीप कुमार सिंह ने सलाह दी है। इस मौसम में खास सावधानियां बरतने की जरूरत है। नहीं तो आसानी से लोग आई फ्लू की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत आवश्यकता ना हो तो धूप में लोग ना निकले, धूप में निकलते समय छतरी का प्रयोग करें और काला चश्मा लगाए हैं। घरों में लोग जो इस बीमारी से ग्रसित हैं। वह अपना तौलिया, साबुन और अपनी प्रयोग की चीजें अलग ही यूज करें। उन्होंने कहा कि है बीमारी ऐसी है जो 7 से 10 दिनों तक असर देखने को मिलता है।

Bhadohi

Jul 26 2023, 13:29

*पूर्व प्रधान की हत्या में छह को आजीवन कारावास*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी असद अहमद हाशमी की अदालत ने पूर्व प्रधान की हत्या के छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सभी दोषियों के पर 10-10 हजार अर्थदंड भी लगाया। चौरी के मानिकपट्टी में साल 2012 में हुई घटना में कोर्ट ने निर्णय सुनाया।चौरी के मानिकपट्टी गांव निवासी संदीप कुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक अक्तूबर 2012 को साढ़े 10 बजे उसके चाचा पूर्व प्रधान भागीरथी चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना में श्रीधर पाठक, मो. इकबाल, शैलेश दूबे, प्रमोद सिंह, रवि सिंह, मोनू और इमरान का नाम आया। पुलिस ने आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। वहां दोनों पक्षों की ओर गवाहों के बयान दर्ज हुए।

न्यायाधीश असद अहमद हाशमी की अदालत में दोषी श्रीधर पाठक निवासी पाठकपुर, किशनपुर, टेकरी, भदोही, मो. इकबाल हुसैन निवासी बेदमनपुर, चौरी, शैलेश दुबे निवासी कोहिया, सुरियावां, प्रमोद सिंह निवासी हरदुआ, दुर्गागंज, रवि सिंह निवासी अटारिया, नेबढि़या, जौनपुर और इमरान निवासी झिंगटेपुर, सुरियावां को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से बहस-पैरवी शासकीय अधिवक्ता विनय बिंद और अनिल शुक्ल ने की।

Bhadohi

Jul 26 2023, 13:26

*घर में घुसे चोर उठा ले गए गहने व नकदी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दुर्गागंज क्षेत्र के सरायभाव सिंह गांव में मंगलवार की रात आंगन से घर में घुसे चोर आभूषण - नकद समेत करीब आठ लाख का सामन उठा ले गए। पीड़ित पूर्व प्रधान ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है। सरायभाव सिंह गांव निवासी पूर्व प्रधान श्यामधर पांडेय उमस भरी गर्मी होने से बेटे संग बरामदा में सोए हुए थे। पत्नी व बहू भी दूसरे कमरा में सोई थी। ऐसे में देर रात चोर आंगन से घर में घुस ग‌ए। घर में रखा सोने ब्रेसलेट, तीन सोने का चैन, छह जोड़ी पायल, एक कान की बाली नथिया व नकद समेत करीब आठ लाख का सामन उठा ले गए। भोर में इसकी लोगों को घटना की जानकारी हुई।

Bhadohi

Jul 26 2023, 13:25

*बारिश नहीं होने से उसम भरी गर्मी से लोग हैं परेशान,बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय, बारिश की संभावना*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम विभाग का अनुमान सही रहा तो जिले वासियों को जल्द ही उसम भरी गर्मी से राहत मिलेगी और जल्द ही बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो गया है। फिलहाल उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। बुधवार को दिनभर उसम भरी गर्मी और तीखी धूप के कारण लोगों का जीना मुहाल रहा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 37.8 और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री दर्ज किया गया। सावन के महीने में जब रिमझिम फुहारों के साथ मौसम का तापमान सामान्य रहना चाहिए।

मौसम की बेरुखी लोगों के लिए भारी पड़ रही है। दोपहर के धूप इतनी तल्ख हो रही है कि लोग बाहर निकलने से परहेज करने लगे हैं। दूसरी तरफ उसम ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। बिजली की आंखमिचौली के बीच लोग पसीने से तरबतर हो जा है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो गया है। 28 से 31 जुलाई के मध्य जिले में झमाझम बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश होता है तो पानी बिना सुख रही धान की फसलों के लिए बारिश संजीवनी साबित हो सकेंगी।

मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हुआ है। बताया कि 28 जुलाई से दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस कमी के साथ दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा। आगामी दिनों में बारिश की स्थिति को देखते हुए किसान तिल ,बाजारा, अरहर की बुवाई 27 जुलाई तक किसान स्थगित कर दें।

Bhadohi

Jul 26 2023, 13:24

*चोरी के मामले में मुकादमा दर्ज*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।गोपीगंज कोतवाली के चकपड़ौना निवासी राजकुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 20 जुलाई की रात चोरों ने चकपड़ौना स्थित मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामना चोरी कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Bhadohi

Jul 26 2023, 13:22

*कारगिल विजय दिवस के मौके पर भदोही में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही जनपद के महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।जिला अस्पताल में हिन्द फाउंडेशन और अन्य संस्थाओं के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया है। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे और लोगों के द्वारा अपना रक्तदान किया जा रहा है।

लोगों ने कहा कि रक्तदान कर हम सब लोग सच्ची श्रद्धांजलि शहीदों को दे रहे हैं । रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है आज तमाम जरूरतमंद ऐसे है जिन्हें ब्लड की सबसे अधिक जरूरत है ऐसे में सभी को रक्तदान के लिए सामने आना चाहिए।इस मौके पर हिंद फाउंडेशन के सचिव हरि किशन शुक्ला ने कहा कि हमने कारगिल विजय दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। कारगिल में जो जवान शहीद हुए थे, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया नया है। उन्होंने कहा कि हम लोग लोगों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं कि सभी लोग रक्तदान करें क्योंकि हमारा रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है फाउंडेशन के जो पदाधिकारी हैं वह भी रक्तदान करने पहुंचे हैं।

Bhadohi

Jul 25 2023, 17:04

*एक माह बाद भी नहीं लग पाया ट्रांसफार्मर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर में पुलिस चौकी के पास जला ट्रांसफार्मर एक माह बाद भी लग सका है। एक महीने से वहां आपात स्थिति के लिए ट्राली ट्रांसफार्मर को लगाकर ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। बीते माह 23 जून को पुलिस के पास लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया।

इतनी क्षमता का ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने पर विभाग ने इससे जुड़े क्षेत्र को दो भागों में विभक्त कर पुलिस चौकी के पास जली ट्राली ट्रांसफार्मर रखकर आपूर्ति बहाल की। उसके बाद खड़हट्टी मोहाल के लिए छोटी चौमुहानी पर 250 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने के बाद पुलिस चौकी पर प्रस्तावित चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर तक विभाग आज तक नहीं लगा सका है।

ऐसे में नगर अगर कहीं दूसरी जगह पर ट्रांसफार्मर जलने का मामला हो रहा है तो ट्राली ट्रांसफार्मर का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Bhadohi

Jul 25 2023, 16:20

*सावन के तीसरे मंगलवार को चकवा महाबीर मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।सावन के तीसरे मंगलवार को जिले के महावीर मंदिरों पर आस्था उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिरों पर हनुमान जी के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने हलुआ, पूड़ी, चना से लेकर अन्य सामग्री चढ़ाकर दर्शन पूजन किया।

ज्ञानपुर नगर से सटे ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। भक्तों ने संकट मोचन हनुमान का दर्शन पूजन कर में लड्डू ,चना, मिष्ठान, पूड़ी और हलवा का भोग लगाया। दूरदराज के श्रद्धालुओं ने महाबली हनुमान मंदिर में मत्था टेका ।

इस दौरान बजरंगबली का विशेष श्रृंगार और पूजन किया गया । मंदिर के बाहर पूजन के उपरांत बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ सौन्दर्य प्रसाधन तथा घर गृहस्ती के सामानों के दुकानों पर देखी गई। पूजन अर्चन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। यहां विविध दुकानें भी सजाई गई थी। इससे मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा रहा। जहां महिलाओं ने घर गृहस्थी के सामान खरीदे तो वहीं बच्चों ने चर्खी-झूले का आनंद उठाया।

इसी प्रकार औराई के नटवां महावीर मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। ऊंज के महावीर मंदिर, बिहसपुर छतमी, महावीर मंदिर मोन, महावीर मंदिर सूफीनगर गोधना पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर अपने को धन्य किया ।