*पंडित अभिषेक दास ने भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए राजा परीक्षित के श्राप का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भागवत कथा के तृतीय दिवस पर राजा परीक्षित की श्राप की कथा सुन कर भक्तिमय हुए श्रोता, तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदेशुवा में स्थित प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ धाम में वृंदावन धाम से पधारे पंडित अभिषेक दास जी के मुखारविंद से भागवत कथा का व्याख्यान किया जा रहा है।
जिसके तृतीय दिवस पर पंडित अभिषेक दास ने भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए राजा परीक्षित के श्राप का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया जिससे सुनकर श्रोता भक्ति रस में डूब गए, कथा के दौरान कथा व्यास ने कहा कि ईश्वर की कृपा कब कहां प्राप्त हो जाए यह निश्चित नहीं है इसलिए हमें सदा सर्वत्र प्रभु का ही गुणगान करना चाहिए इस मौके पर कथा यजमान छोटे लाल, अनूप पांडे प्रधान प्रतिनिधि, सरल पांडे अध्यक्ष पंडित हरद्वारी लाल महाविद्यालय, डॉ राम लखन सिंह तोमर, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अध्यक्ष बेहटा प्रमोद त्रिवेदी, मनोज, ललित, अतुल, रामगोपाल, सत्य कुमार, अनुज, दीपक सहित अखिल भारतीय रामराज्य परिषद के राष्ट्रीय सचिव धीरेश त्रिवेदी, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Jul 27 2023, 11:20