*शहीद स्मृति चिन्ह पर मनाया गया कारगिल विजय दिवस, कारगिल शहीदों को किया गया नमन*
रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित कारगिल शहीद स्मृति चिन्ह पर बुधवार को समर्पण सेवा समिति के बैनर तले कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान समर्पण सेवा समिति के बैनर तले स्मृति चिन्ह को पुष्पमाला से सजाया संवारा गया। तत्पश्चात धूप दीप और प्रसाद चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इस दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष अतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सभी भारत वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। आज का दिन अमर वीर शहीदों और उनके दिए गए बलिदान को याद करने और उनकी गाथा बच्चों और युवाओं को बताने की है।
वहीं इस अवसर पर समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी रोहतास एवं नगर आयुक्त सासाराम को पत्र लिखकर कारगिल शहीद स्मृति चिन्ह का सौंदर्यीकरण कराने की मांग भी की।
गौरतलब है की यह स्मृति चिन्ह वर्ष 2002 में आजाद युवा क्लब न्यू एरिया सासाराम एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बनाया गया था तथा आजाद युवा क्लब अब समर्पण सेवा समिति के नाम से जाना जाता है।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में समर्पण सेवा समिति के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह, संकेत कुमार सिन्हा, राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अब्बू जफर सहित अन्य लोग शामिल रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jul 26 2023, 19:50