*घायल युवक की मृत्यु होने पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर शव रखकर किया प्रदर्शन*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर शिवाला बाजार के निकट लहरपुर लखीमपुर जाने वाले मार्ग को ग्रामीणों ने मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की मृत्यु होने पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर शव रखकर किया प्रदर्शन भारी पुलिस बल मौके पर, मान मनौव्वल का दौर जारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सोमवार को कमलेश पुत्र रामपाल 25 वर्ष निवासी ग्राम नबीनगर अपने घर वापस आ रहा था तभी बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में भी उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां मंगलवार रात परिजन उसे लेकर लहरपुर आए और सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए फिर सीतापुर रेफर कर दिया जहां उसकी देर रात मृत्यु हो गई, पीएम होने के बाद नाराज परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
लगभग 1 घंटे से अधिक चले गतिरोध के उपरांत कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा और नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया जिसके उपरांत परिजन अंतिम संस्कार को राजी हो गए और भारी पुलिस बल की उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।






Jul 26 2023, 19:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k