*प्रधान पर अभिलेखों को फाड़ने और अभद्रता करने के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर के प्रधान पर अभिलेखों को फाड़ने और अभद्रता करने के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज कराया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल अंजू देवी ने कोतवाली पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि ग्राम निबौरी में सरकारी कार्य हेतु गई थी तत्पश्चात आर आर सेंटर की भूमि चयन हेतु ग्राम जगमालपुर में भूमि चयन के दौरान ग्राम प्रधान इंद्र बली पुत्र गोल्हे अपनी मनपसंद गाटा संख्या के चयन करने हेतु दबाव बना रहा था, भूमि चयन के दौरान अभिलेखों को खींचकर फाड़ डाला व अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया, आरोप है कि लेखपाल की स्कूटी की चाबी जबरदस्ती छीन ली।
इस दौरान प्रधान के द्वारा कार्य सरकार में बाधा पहुंचाते हुए सरकारी अभिलेख खसरा ग्राम जगमालपुर व स्वामित्व नक्शा निबौरी फाड़ दिया गया एवं अभद्रता व अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर ग्राम प्रधान इंद्र बली के विरुद्ध धारा 323, 353,427, 504 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।
Jul 26 2023, 19:30