*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की सीतापुर में इलाज के दौरान हुई मृत्यु*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदफ़र मार्ग पर शिवाला बाजार के निकट सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की सीतापुर में ईलाज के दौरान हुई मृत्यु।
जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम के समय कमलेश गुप्ता पुत्र रामपाल व उसका भाई सुनील कुमार निवासी ग्राम नबीनगर, शिवाला बाजार से सब्जी लेकर पैदल ही अपने घर वापस आ रहा था तभी रास्ते से भदफ़र मार्ग पर शिवाला बाजार के निकट सामने मोटरसाइकिल से आ रहे वेद राम पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम दुगनिया थाना सकरन के द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाते समय कमलेश को जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।
घायल कमलेश को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया था, ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की बात कही, पैसों के अभाव व डर के कारण परिजन उसको लेकर वापस अपने घर आ गए, कल देर शाम उसको दोबारा नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, इलाज के दौरान कमलेश की देर रात जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई, मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी रेशमा की तहरीर पर धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया था। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि घायल कमलेश जी का समाचार मिला है, प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Jul 26 2023, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k