*चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के निर्देशन में शांतिपूर्वक संपन्न*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्रय विक्रय समिति लिमिटेड लहरपुर के प्रबंध कमेटी के सदस्यों के 11 रिक्त पदों हेतु आज नामांकन प्रक्रिया समिति कार्यालय डिंगुरापुर में चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के निर्देशन में शांतिपूर्वक संपन्न।
चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि 11 रिक्त पदों 11 लोगों ने ही अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच में यदि सभी नामांकन पत्र सही पाए गये तो किसी भी पद पर एक से अधिक नामांकन ना होने से सभी सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय है।
Jul 26 2023, 18:05