Sitapur

Jul 26 2023, 18:02

*विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधों का रोपण किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के आईकॉन हॉस्पिटल एवं सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल गनेशपुर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रजातियों के दोनों स्थानों पर 500 पौधों का रोपण किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सबाहत बिलाल ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि, संपूर्ण प्रदेश को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से पौधों का रोपण किया जा रहा है यह पवित्र प्रयास आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ समृद्ध हरित परिवेश प्रदान करने में सहायक होगा। इस मौके पर , डा. अरशद जमाल खान, डॉ. तौसीफ इलाही, डा. रजिया बानो, डा. फोजिया अफशा, जावेद अहमद, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद शादाब, प्रीतेश रॉय, सिद्धार्थ मिश्रा समेत अन्य लोगो ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभाग किया ।

एक अन्य कार्यक्रम सेंट बिलाल कॉन्वेंट स्कूल (बीटीसी बी एड कॉलेज) में आयोजित वृक्षारोपण अभियान में प्राचार्य भूपेंद्र सिंह के द्वारा छात्रों को पौधों को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई एवं पौधारोपण किया गया। संस्था प्राचार्य भूपेंद्र सिंह, प्रवक्ता नरेंद्र सिंह, रामसेवक, आमिर सिद्दीकी आदि ने बड़े उत्साह व लगन से पौधा रोपण किया।

इस मौके पर संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं बीटीसी और बीएड प्रशिक्षुओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया एवं उक्त पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया ।

Sitapur

Jul 26 2023, 18:01

*प्रभु श्री राम के जन्म का सुंदर वर्णन सुनकर श्रद्धालुओं हुए भाव विभोर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तत्वधान में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने, श्री राम कथा में प्रभु श्री राम के जन्म का सुंदर वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

इस मौके पर श्री राम जन्मोत्सव भारी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया जिस में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बधाई, भजन, कीर्तन प्रस्तुत कर सारे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कथा व्यास ने कहा कि प्रभु श्री राम का जन्म होते ही संपूर्ण क्षेत्र में हर्षोल्लास छा गया और देवता भी पुष्प वर्षा कर प्रभु की स्तुति करने लगे। कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल द्विवेदी ने बताया कि जब जब पृथ्वी पर अनाचार अत्याचार और धर्म का ह्रास होता है तब तब अत्याचारों का अंत करने के लिए प्रभु अवतरित होते हैं।

प्रभु श्री राम का जन्म भी अत्याचारी रावण के आतंक से पृथ्वी को मुक्त कराने के लिए हुआ था। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा की अमृत वर्षा का रसपान करने को मौजूद थे।

Sitapur

Jul 26 2023, 18:00

*मजलिसो व मातम का सिलसिला जारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम को लेकर क्षेत्र के ग्राम रुढाभवनाथपुर, दरियापुर, अकबरपुर में रोज की तरह मजलिसो व मातम का सिलसिलाजारी रहा।

नगर क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला में मोजिज़ अली खान के आवास पर मजलिस का आयोजन किया गया, मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना अम्मार हैदर रिजवी ने कहा कि इमाम हुसैन सिर्फ और सिर्फ अल्लाह और रसूल के बताऐ हुए रास्ते पर चलने का संदेश देने के लिए कर्बला में अपने 71 साथियों समेत शहीद हुए, उन्होंने बताया कि अल्लाह का कहना है कि किसी भी धर्म के ख़ुदा को बुरा न कहो और हर धर्म की इज़्ज़त करो, खाना खाने से पहले देख लो कहीं पडोसी तो भूखा नहीं है, वो चाहे किसी भी धर्म का हो,उन्होंने कहा कि इस्लाम मज़हब पहले इन्सानियत देखता है।

अंजुमन लशकरे हुसैनी के साहिबे बयाज़ शहनवाज़ ने दर्द भरा नौहा पढा और मीसम खान व मोजिज़ अली ने सोज़ व सलाम पेश किया। मजलिस में शहनशाह अली , आकिल रिजवी, मसर्रत हुसैन, अकमाल ,हसन ज़ामिया सामिन अब्बास खान, अमर हुसैन, ज़बीर, जीशान आदि ने शिरकत की।

Sitapur

Jul 26 2023, 17:59

*ग्राम रुखारा के मजरा भंगहरपुरवा में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम रुखारा के मजरा भंगहरपुरवा में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप व दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम मौके पर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 1 सप्ताह से भदपर क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की सूचना बराबर मिल रही थी और किसान तेंदुआ देखे जाने के अलग-अलग दावे कर रहे थे विगत 23 जुलाई को ग्राम पिपरिया में ग्रामीणों ने तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि की थी और पद चिन्ह भी ग्रामीणों द्वारा देखे गए थे, मंगलवार रात को रुखारा के निकट भंगहरपुरवा में शाम को खेत बचाने गए रामू व सर्वेश ने एक जंगली जानवर को देखकर शोर मचाया मौके पर जमा हुए ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ मौके से भाग निकला।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने जंगली जानवर देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी मौके पर रात में ही पहुंचे वन दरोगा अरविंद गिरी व वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में कांबिंग कर ग्रामीणों को होशियार व सावधान रहने की सलाह दी।

इस संबंध में वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि ग्राम रुखारा प्रधान प्रतिनिधि कमलेश के आवास पर ग्रामीणों की बैठक कर उन्हें जंगली जानवर से सावधान रहने को जागरूक किया गया और बताया गया समूह में ही खेतों पर जाएं, इस संबंध में उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह ग्राम भदपर प्रधान शिवकुमार ने सूचना दी कि रात को 10:00 बजे लगभग दंड पुरवा में जंगली जानवर देखा गया था उनकी सूचना पर क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि वन विभाग की टीम के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग से लगातार कांबिंग की जा रही है और जगह-जगह बैठक कर किसानों और ग्रामीणों को बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है कि समूह में ही खेतों पर जाएं और बच्चों को अकेला ना छोड़े, उन्होंने बताया कि खीरी वन क्षेत्र का बॉर्डर होने से तेंदुआ भटक कर सीतापुर की सीमा क्षेत्र में आ गया है स्थित पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Sitapur

Jul 25 2023, 19:12

*खंड शिक्षा अधिकारी परसेंडी ऋषिकेश सिंह के द्वारा विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। खंड शिक्षा अधिकारी परसेंडी ऋषिकेश सिंह के द्वारा विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण। क्षेत्र के विद्यालय राही व पूर्व माध्यमिक विद्यालय राही के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन योजना के तहत नन्हे मुन्नों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता उनके द्वारा भोजन ग्रहण करके देखी गई , भोजन गुणवत्ता परक मिला।

उन्होंने कायाकल्प योजना के प्रत्येक बिंदु का बिंदुवार निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र उपस्थित मिले व विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भी संतोषजनक पाई गई, उन्होंने विद्यालय की नीलामी की धनराशि का उपयोग ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के साथ बैठक कर, कार्य कराए जाने का निर्देश दिये।

Sitapur

Jul 25 2023, 19:11

*युवती ने गांव के ही दो लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट का लगाया आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की एक नव युवती ने गांव के ही दो लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट का लगाया आरोप। पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना से किया इनकार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की निवासिनी एक युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोमवार देर शाम जब वह घर में अकेली थी तभी गांव के दो नवयुवक घर में घुस आए और उससे अकेली पाकर छेड़छाड़ करने लगे उसके द्वारा विरोध किए जाने व शोर मचाने पर गंदी गंदी गालियां दी और लाठी-डंडे से मारा पीटा ।

जिससे उसे गंभीर चोटे आईं ,इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता वा दूसरे पक्ष के प्रार्थना पत्र मिले हैं, दोनों पक्षों के मध्य विवाद के चलते मारपीट की घटना संज्ञान में आई है, छेड़छाड़ की बात गलत है, जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Jul 25 2023, 18:18

*प्रभु श्री राम के अवतरण की कथा का सुंदर मनमोहक चित्रण किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के प्रसिद्ध छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तहत चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए प्रभु श्री राम के अवतरण की कथा का सुंदर मनमोहक चित्रण किया।

जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने कहा कि, जब जब पृथ्वी पर धर्म व संतों पर अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तब प्रभु का अवतरण दुष्टों के संहार के लिए होता है, कथा व्यास ने कहा कि, रावण और उनके राक्षसों के आतंक से जब ऋषि मुनि और पृथ्वी कराह रही थी, तब मनु शतरूपा ने कठोर तपस्या करके भगवान से राक्षसों की आतंक से पृथ्वी को मुक्त कराने के लिए अपने पुत्र के रूप में जन्म लेने का वरदान मांगा।

कथा व्यास ने कहा कि भगवान ने जो देव दुर्लभ शरीर आपको दिया है उससे अच्छे कर्म करके प्रभु की आराधना करें। श्री राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Jul 25 2023, 18:17

*मरहूम अहसन अली खान व मोहसिन अली खान के आवास पर एक मजलिस का आयोजन किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम के चलते ग्राम रूढा भवनाथपुर में मरहूम अहसन अली खान व मोहसिन अली खान के आवास पर एक मजलिस का आयोजन किया गया, जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी व मातम किया।

मजलिस को मौलाना अम्मार हैदर ने खिताब फरमाते हुआ कहा कि इमाम हुसैन ने अपनी व 71 लोगों की शहादत सिर्फ इन्सानियत को बाकी रखने के लिए थी, उन्होंने कहा कि इन्सानियत का मतलब किसी भी धर्म से नहीं है जहाँ भी सच्चाई है वहाँ इन्सानियत है ।

मजलिस का एहतमाम गुलाम हसन, अकबर अली खान और हसन ज़ामिन ने किया जिसमें जनाब मसर्रत अली फराज़, मोजिज़ अली, शानू रिजवी आक़िल रिजवी, व सामिन अब्बास खान, शहंशाह अली खान, मीशम खान आदि ने शिरकत की।

प्रतिदिन हमेशा की तरह इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी काज़ी टोला में मजलिस व मातम किया गया।

Sitapur

Jul 25 2023, 18:16

*अभिनेता संग्राम सिंह पटेल के लहरपुर क्षेत्र में आने पर प्रशंसकों की उमड़ी भीड़*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता संग्राम सिंह पटेल सोमवार को निजी कार्य से लहरपुर क्षेत्र में आने पर उनकी भनक मिलते ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और लोगो में उनके साथ फोटो खिंचाने की होड़ लग गई।

ज्ञातव्य है कि भोजपुरी कलाकार संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर के द्वारा अपनी बहुचर्चित फिल्म "इश्क नचाए बीच बाजार" की शूटिंग लहरपुर क्षेत्र में कई माह तक लगातार की गई थी जिसे देखने के लिए भारी संख्या में क्षेत्र के लोग जाते थे, सोमवार को तालगांव क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुरवा में अपने एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे,वहां पर सपा विधायक अनिल वर्मा और उनके प्रशंसकों ने उनसे मुलाकात की, शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों से हुए संपर्क के चलते सोमवार को देर रात को उन्होंने नगर के मोहल्ला बाजदारी टोला में कामिल व टांडा सालार देव शरण द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर प्रशंसकों के साथ भेंट की।

जहां उनके प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया, अपने स्वागत से अभिभूत संग्राम सिंह पटेल ने कहा कि यहां के लोगों से जो प्यार मिला है उसका में आभारी हूं और शीघ्र ही इस क्षेत्र में अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग करूँगा।

Sitapur

Jul 24 2023, 17:37

*आशा कार्यकर्ताओं ने जिले को मंडल में दिलाया पहला स्थान*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग की बुनियाद कही जाने वाली आशा कार्यकर्ता परिवार कल्याण कार्यक्रम को मजबूती देने में भी किसी से पीछे नहीं हैं। इन्हीं आशा कार्यकर्ताओं ने महिला नसबंदी के मामले में जिले को प्रदेश में टॉप टेन में स्थान दिलाया तो मंडल में पहला स्थान दिलाने में सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2022-23 में जिले में कुल 7,229 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा अपनाई। इन सभी महिलाओं के लिए क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ताओं ने प्रेरक की भूमिका भी निभाई है।

जिले में सर्वाधिक नसबंदी कराने का श्रेय परसेंडी सीएचसी के मेवा रामनगर स्वास्थ्य उपकेंद्र के ऊंचाखेरा गांव की आशा कार्यकर्ता मधू देवी को जाता है। मधु देवी ने वर्ष 2022-23 में कुल 32 महिला को प्रेरित कर नसबंदी सेवा अपनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। दूसरे नंबर पर कसमंडा सीएचसी के बम्हेरा स्वास्थ्य उपकेंद्र के लखनापुर गांव की आशा कार्यकर्ता विनीता देवी और तीसरे स्थान पर बेहटा सीएचसी के बिसवां खुर्द स्वास्थ्य उपकेंद्र की रीता वर्मा रही हैं। इन दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने क्रमश: 20 और 17 महिलाओं को नसबंदी की सेवा अपनाने के लिए प्रेरित किया।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि महिला नसबंदी या फिर पुरुष नसबंदी इन दोनों मामलों में कोई भी व्यक्ति प्रेरक की भूमिका निभा सकता है। नसबंदी कराने वाला व्यक्ति स्व प्रेरक भी हो सकता है। पुरुष नसबंदी कराने पर प्रेरक को 400 रुपए व महिला नसबंदी कराने पर प्रेरक को 300 रुपए की धनराशि का भुगतान प्रेरक को बैंक खाते के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा नसबंदी की सेवा अपनाने वाली महिला को दो हजार रुपए और पुरुष नसबंदी अपनाने पर संबंधित पुरुष को तीन हजार रुपए का भुगतान प्रोत्साहन राशि के रूप में उसके बैंक खाते के माध्यम से किया जाता है। जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। कोई भी दंपति जिसका परिवार पूरा है अर्थात उसके परिवार में कम से कम एक बच्चा है और वह अपना परिवार सीमित रखना चाहता है तो पति अथवा पत्नी कोई भी नसबंदी सेवा अपना सकता है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रबंधक जावेद खान ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर माह की 21 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लक्षित दंपति की काउंसलिंग करते हुए उन्हें परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी जाती है। अस्थायी साधनों के लिए दंपित को बाॅस्केट ऑफ च्वॉइस की जानकारी देते हुए उन्हें कंडोम व खाने की गोलियाें की जानकारी दी जाती है और उन्हें मनपसंद साधन का वितरण भी किया जाता है।