*प्रभु श्री राम के जन्म का सुंदर वर्णन सुनकर श्रद्धालुओं हुए भाव विभोर*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पवित्र पुरुषोत्तम मास के तत्वधान में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने, श्री राम कथा में प्रभु श्री राम के जन्म का सुंदर वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
इस मौके पर श्री राम जन्मोत्सव भारी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया जिस में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बधाई, भजन, कीर्तन प्रस्तुत कर सारे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कथा व्यास ने कहा कि प्रभु श्री राम का जन्म होते ही संपूर्ण क्षेत्र में हर्षोल्लास छा गया और देवता भी पुष्प वर्षा कर प्रभु की स्तुति करने लगे। कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल द्विवेदी ने बताया कि जब जब पृथ्वी पर अनाचार अत्याचार और धर्म का ह्रास होता है तब तब अत्याचारों का अंत करने के लिए प्रभु अवतरित होते हैं।
प्रभु श्री राम का जन्म भी अत्याचारी रावण के आतंक से पृथ्वी को मुक्त कराने के लिए हुआ था। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा की अमृत वर्षा का रसपान करने को मौजूद थे।
Jul 26 2023, 18:02