*मजलिसो व मातम का सिलसिला जारी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम को लेकर क्षेत्र के ग्राम रुढाभवनाथपुर, दरियापुर, अकबरपुर में रोज की तरह मजलिसो व मातम का सिलसिलाजारी रहा।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला में मोजिज़ अली खान के आवास पर मजलिस का आयोजन किया गया, मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना अम्मार हैदर रिजवी ने कहा कि इमाम हुसैन सिर्फ और सिर्फ अल्लाह और रसूल के बताऐ हुए रास्ते पर चलने का संदेश देने के लिए कर्बला में अपने 71 साथियों समेत शहीद हुए, उन्होंने बताया कि अल्लाह का कहना है कि किसी भी धर्म के ख़ुदा को बुरा न कहो और हर धर्म की इज़्ज़त करो, खाना खाने से पहले देख लो कहीं पडोसी तो भूखा नहीं है, वो चाहे किसी भी धर्म का हो,उन्होंने कहा कि इस्लाम मज़हब पहले इन्सानियत देखता है।
अंजुमन लशकरे हुसैनी के साहिबे बयाज़ शहनवाज़ ने दर्द भरा नौहा पढा और मीसम खान व मोजिज़ अली ने सोज़ व सलाम पेश किया। मजलिस में शहनशाह अली , आकिल रिजवी, मसर्रत हुसैन, अकमाल ,हसन ज़ामिया सामिन अब्बास खान, अमर हुसैन, ज़बीर, जीशान आदि ने शिरकत की।
Jul 26 2023, 18:01