*बारिश नहीं होने से उसम भरी गर्मी से लोग हैं परेशान,बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय, बारिश की संभावना*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम विभाग का अनुमान सही रहा तो जिले वासियों को जल्द ही उसम भरी गर्मी से राहत मिलेगी और जल्द ही बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो गया है। फिलहाल उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। बुधवार को दिनभर उसम भरी गर्मी और तीखी धूप के कारण लोगों का जीना मुहाल रहा। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 37.8 और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री दर्ज किया गया। सावन के महीने में जब रिमझिम फुहारों के साथ मौसम का तापमान सामान्य रहना चाहिए।

मौसम की बेरुखी लोगों के लिए भारी पड़ रही है। दोपहर के धूप इतनी तल्ख हो रही है कि लोग बाहर निकलने से परहेज करने लगे हैं। दूसरी तरफ उसम ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। बिजली की आंखमिचौली के बीच लोग पसीने से तरबतर हो जा है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो गया है। 28 से 31 जुलाई के मध्य जिले में झमाझम बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश होता है तो पानी बिना सुख रही धान की फसलों के लिए बारिश संजीवनी साबित हो सकेंगी।

मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हुआ है। बताया कि 28 जुलाई से दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस कमी के साथ दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा। आगामी दिनों में बारिश की स्थिति को देखते हुए किसान तिल ,बाजारा, अरहर की बुवाई 27 जुलाई तक किसान स्थगित कर दें।

*चोरी के मामले में मुकादमा दर्ज*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।गोपीगंज कोतवाली के चकपड़ौना निवासी राजकुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 20 जुलाई की रात चोरों ने चकपड़ौना स्थित मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामना चोरी कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

*कारगिल विजय दिवस के मौके पर भदोही में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही जनपद के महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।जिला अस्पताल में हिन्द फाउंडेशन और अन्य संस्थाओं के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया है। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे और लोगों के द्वारा अपना रक्तदान किया जा रहा है।

लोगों ने कहा कि रक्तदान कर हम सब लोग सच्ची श्रद्धांजलि शहीदों को दे रहे हैं । रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है आज तमाम जरूरतमंद ऐसे है जिन्हें ब्लड की सबसे अधिक जरूरत है ऐसे में सभी को रक्तदान के लिए सामने आना चाहिए।इस मौके पर हिंद फाउंडेशन के सचिव हरि किशन शुक्ला ने कहा कि हमने कारगिल विजय दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। कारगिल में जो जवान शहीद हुए थे, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया नया है। उन्होंने कहा कि हम लोग लोगों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं कि सभी लोग रक्तदान करें क्योंकि हमारा रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है फाउंडेशन के जो पदाधिकारी हैं वह भी रक्तदान करने पहुंचे हैं।

*एक माह बाद भी नहीं लग पाया ट्रांसफार्मर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर में पुलिस चौकी के पास जला ट्रांसफार्मर एक माह बाद भी लग सका है। एक महीने से वहां आपात स्थिति के लिए ट्राली ट्रांसफार्मर को लगाकर ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। बीते माह 23 जून को पुलिस के पास लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया।

इतनी क्षमता का ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने पर विभाग ने इससे जुड़े क्षेत्र को दो भागों में विभक्त कर पुलिस चौकी के पास जली ट्राली ट्रांसफार्मर रखकर आपूर्ति बहाल की। उसके बाद खड़हट्टी मोहाल के लिए छोटी चौमुहानी पर 250 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने के बाद पुलिस चौकी पर प्रस्तावित चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर तक विभाग आज तक नहीं लगा सका है।

ऐसे में नगर अगर कहीं दूसरी जगह पर ट्रांसफार्मर जलने का मामला हो रहा है तो ट्राली ट्रांसफार्मर का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

*सावन के तीसरे मंगलवार को चकवा महाबीर मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।सावन के तीसरे मंगलवार को जिले के महावीर मंदिरों पर आस्था उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिरों पर हनुमान जी के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने हलुआ, पूड़ी, चना से लेकर अन्य सामग्री चढ़ाकर दर्शन पूजन किया।

ज्ञानपुर नगर से सटे ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। भक्तों ने संकट मोचन हनुमान का दर्शन पूजन कर में लड्डू ,चना, मिष्ठान, पूड़ी और हलवा का भोग लगाया। दूरदराज के श्रद्धालुओं ने महाबली हनुमान मंदिर में मत्था टेका ।

इस दौरान बजरंगबली का विशेष श्रृंगार और पूजन किया गया । मंदिर के बाहर पूजन के उपरांत बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ सौन्दर्य प्रसाधन तथा घर गृहस्ती के सामानों के दुकानों पर देखी गई। पूजन अर्चन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। यहां विविध दुकानें भी सजाई गई थी। इससे मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा रहा। जहां महिलाओं ने घर गृहस्थी के सामान खरीदे तो वहीं बच्चों ने चर्खी-झूले का आनंद उठाया।

इसी प्रकार औराई के नटवां महावीर मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। ऊंज के महावीर मंदिर, बिहसपुर छतमी, महावीर मंदिर मोन, महावीर मंदिर सूफीनगर गोधना पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर अपने को धन्य किया ।

*1.52 लाख किसानों का डॉटा लॉक, आएगी सम्मान निधि*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े एक लाख 52 हजार किसानों का डाटा लॉक हो गया है। 28 जुलाई को उनके खाते में 14वीं किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये केंद्र सरकार जारी करेगी। 10 हजार से अधिक किसान को पहली बार योजना का लाभ मिलेगा।

किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। योजना में हर चौथे महीने में किसानों को दो-दो हजार की किस्त उनके खाते में भेजी जा रही है। शुरुआती दौर में आनन-फानन में किसानों को योजना का लाभ दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अपात्र भी योजना का लाभ ले लिए।

2020-21 में आयकर पोर्टल के माध्यम से ढाई हजार आयकरदाता पकड़े गए। साल 2022 में शासन के निर्देश पर लाभार्थियों का भूलेख सत्यापन कराया गया तो बड़ी संख्या में अपात्र सामने आए।हालांकि 14वीं किस्त पाने का किसानों का इंतजार समाप्त हो गया है। केंद्र सरकार से किस्त जारी होने की तिथि जारी होते ही किसानों का डाटा कृषि विभाग ने लॉक कर दिया है। उप निदेशक कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि सम्मान निधि पाने के लिए करीब 40 हजार नए आवेदन आए थे।

जिसमें 30 हजार अपात्र मिलने पर उनके आवेदन निरस्त हो गए। नौ हजार 800 किसान पात्र मिले हैं। उन्हें 14वीं किस्त जारी होने पर पहली बार सम्मान निधि मिलेगी। उन्होंने बताया कि एक लाख 52 हजार 732 किसानों का डाॅटा लॉक हो चुका है। 28 जुलाई को सरकार 14वीं किस्त जारी करेगी। उन्होंने बताया कि कुल एक लाख 77 हजार किसानों ने पंजीकरण करया है, लेकिन किसी की केवाईसी नहीं हो सकी तो किसी का भूलेख अंकन। जिससे 25 हजार के करीब को 14वीं किस्त नहीं मिलेगी।

*दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी*

नितेश श्रीवास्तव

जंगीगंज। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज बाजार में सोमवार की रात चोरों ने आभूषण और किराना की दुकान का ताला तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयाना किया। ख़मरिया निवासी वीरेंद्र सेठ की जंगीगंज बाजार में वीरेंद्र जवेलर्स के नाम से दुकान है। पीड़ित के मुताबिक हर रोज की तरह रविवार शाम को दूकान बंद कर घर गए।

रात में चोर शटर चाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। व्यापारी के अनुसार दुकान में रखा 800 ग्राम चांदी और 50 ग्राम सोना का गहना चोर उठा ले गए। जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रही। बाजार के मनोज कुमार गुप्ता के किराना का ताला टूटा मिला। चोरी की दो घटनाओं से बाजार के व्यापारियों में नाराजगी है। जंगीगंज चौकी इंचार्ज अविनाश राय ने कहा कि दोनों दुकानों की जांच की गई। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

*सीक्वेंस एनालिसिस पर हैंड्स आन कार्यशाला का आयोजन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सोमवार केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही में जंतु विज्ञान विभाग में डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत सीक्वेंस एनालिसिस बाय यूजिंग ब्लास्ट नामक विषय पर एक हैंडस ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । यह हैंडस ऑन ट्रेनिंग बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए थी । इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा हुआ ।

इस कार्यशाला में डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रश्मि सिंह ने छात्राओं को डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के महत्व को समझाया तथा इस प्रोग्राम के सफलता के लिए शुभकामना दी । इस हैंडस ऑन ट्रेनिंग में जंतु विज्ञान विभाग के डॉक्टर दीपक वर्मा ने छात्र छात्राओं को ब्लास्ट का प्रयोग करके विभिन्न जीव जातियों में पाए जाने वाले प्रोटीन व न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम के द्वारा किस प्रकार हम एक दूसरे से संबंधित जीव जातियों के बीच संबंध का या उनके उद्विकास क्रम का अध्ययन कर सकते हैं । ब्लास्ट एक सीक्वेंस सर्चिंग टूल्स है । ब्लास्ट का प्रयोग मुख्यतः न्यूक्लियोटाइड अथवा प्रोटीन के एमिनो अम्ल के अनुक्रम को मैच कराने के लिए किया जाता है ।

जिससे कि पता चल सके की विभिन्न जीव जातियों में पाए जाने वाले प्रोटीन अथवा न्यूक्लियोटाइड का अनुक्रम कितनी समानता प्रदर्शित करता है । जिससे कि उनके बीच उद्विकास क्रम तथा उनके बीच सहसंबंध का अध्ययन किया जा सके । इस कार्यक्रम में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के 80 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर जंतु विज्ञान विभाग के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रत्नेश कुमार सोनी तथा अन्य विभागीय साथी डॉक्टर विवेक वर्मा डॉक्टर आकांक्षा कुशवाहा तथा लैब सहायक अंजनी कुमार उपस्थित रहे ।

*सावन के सोमवार को भोलेनाथ के अंश शेषनाग स्वयं होते हैं प्रकट*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही के हरियावं में स्थित बघेल छावनी समृद्ध इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है। इस मंदिर में विशाल पीपल के वृक्ष का भी अपना एक इतिहास है।बताते चलें कि 15वीं शताब्दी में यहां आए बघेल राजवंशों की छावनी आज भी जिले में हैं। भदोही के हरियावं स्थित बघेल छावनी काफी दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। यहां हजारों साल पुरानी सूर्य की प्रतिमा की सही उम्र आज भी कोई नहीं बता पाता। पुरातत्व विभाग के मुताबिक मूर्ति कोणार्क कालीन है। यह संभवतः एकलौती दुर्लभ सूर्य प्रतिमा है। यहां पर सावन के हर सोमवार को भोलेनाथ के अंश शेषनाग स्वयं प्रकट होते हैं।

जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। शेषनाग दर्शन देने के बाद गायब हो जाते हैं। भदोही के हरियावं में स्थित बघेल छावनी समृद्ध इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है। इस मंदिर में विशाल पीपल के वृक्ष का भी अपना एक इतिहास है। बघेल परिवार से जुड़ी ऋचा सिंह बताती हैं कि पहले पीपल के वृक्ष के पास ही सूर्य देवता का प्राचीन मंदिर बना हुआ था। लगातार विशाल हो रहे वृक्ष के स्वरूप के कारण मंदिर टूटने लगा। जिसके बाद उनके पति स्व. अजीत कुमार सिंह ने 1993 में एक नया मंदिर बनवाया। जिसका नाम सिद्धपीठ शिवायतन व सूर्य मंदिर रखा। ऋषभ के पिता ने मंदिर में पंचायतन मूर्तियों की स्थापना करवायी। जिसमें भगवान शिव, विष्णु, मां दुर्गा, श्रीगणेश और प्राचीन सूर्य देवता की प्रतिमा हैं।

बताया कि वैदिक शास्त्रों के अनुसार यह पंच देव ही प्रमुख है, शेष देवता इनके अंगीय हैं। खास बात यह है कि मंदिर जिस चबुतरे पर बनाया गया है। उसकी परिक्रमा ओमकार है, यानि परिक्रमा करने पर ओम का आकार बनता है।हजारों सालों से पुरानी इस मूर्ति में सूर्य पूरे मंडल के साथ हैं। इसमें छह देवता, दो अश्वनी कुमार और ऋषियों के साथ ही दो असुर भी हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य मंडल में यह सभी लोग होते हैं। यह इकलौती ऐसी दुर्लभ मूर्ति है। जिसमें सूर्य अपने मंडल के साथ विराजमान हैं। बताते हैं कि पूरे भारत में शायद ही कोई ऐसा स्थान होगा। जहां सूर्य देव की मूर्ति होगी।

*शिव मंदिरों में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। देवाधिदेव महादेव को प्रिय सावन माह आहिस्ता आहिस्ता आधे अधिक से बीत गया। तीसरे सोमवार को मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। सोमवार को जीटी रोड, भदोही शहर के मेन रोड समेत अन्य संकड़ों पर पूरे दिन कांवरियों का जत्था बोल बम के नारों के साथ आगे बढ़ता रहा। उधर सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे।

सावन माह बीतने के साथ ही श्रद्धा का ज्वार बढ़ता ही जा रहा है। युवा, बुजुर्ग, अधेड़, महिलाएं, बच्चे सभी भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेक कर सुख, समृद्धि की कामना की। सोमवार को जीटी रोड पूरी तरह से कांवरियों से पटा रहा। महादेव के गूंज से पूरे जनपद का वातावरण शिव भक्ति में नजर आ रहा है। जनपद के प्रमुख मंदिरों में सेमराधनाथ धाम, हरिहरनाथ ज्ञानपुर,चौरी स्थित ओदारनाथ महादेव, गोपीगंज स्थित बाबा बड़ेशिव धाम, तिलेश्वनाथ महादेव,छितनी तालाब,भरत चौराहा स्थित महादेव मंदिरों के साथ सभी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा।