*कारगिल विजय दिवस के मौके पर भदोही में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही जनपद के महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।जिला अस्पताल में हिन्द फाउंडेशन और अन्य संस्थाओं के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया है। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे और लोगों के द्वारा अपना रक्तदान किया जा रहा है।
लोगों ने कहा कि रक्तदान कर हम सब लोग सच्ची श्रद्धांजलि शहीदों को दे रहे हैं । रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है आज तमाम जरूरतमंद ऐसे है जिन्हें ब्लड की सबसे अधिक जरूरत है ऐसे में सभी को रक्तदान के लिए सामने आना चाहिए।इस मौके पर हिंद फाउंडेशन के सचिव हरि किशन शुक्ला ने कहा कि हमने कारगिल विजय दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। कारगिल में जो जवान शहीद हुए थे, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया नया है। उन्होंने कहा कि हम लोग लोगों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं कि सभी लोग रक्तदान करें क्योंकि हमारा रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है फाउंडेशन के जो पदाधिकारी हैं वह भी रक्तदान करने पहुंचे हैं।
Jul 26 2023, 13:24