Rohtas

Jul 25 2023, 20:04

दो भाईयों के बीच जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल भतीजे ने तोड़ा दम

रोहतास। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़वंछ(चातर टोला) गांव में एक सप्ताह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक युवक की इलाज के क्रम में सोमवार को मौत हो गई है। उक्त मामले में मृतक के पिता राजवंश सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें रघुवंश सिंह, उनके पुत्र अशोक सिंह, मनोज सिंह,सरोज सिंह,बिनोद सिंह, श्री भगवान सिंह,भरत सिंह व अशोक सिंह का पुत्र कृष्ण सिंह सहित 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्तों में एक रघुवंश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

बताते चलें कि घोड़वंछ गांव के चातर टोला में एक सप्ताह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुआ था। जिसमें दो लोग जख्मी हुए थे। जख्मी राजवंश सिंह के पुत्र 35 वर्षीय शिव शंकर सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने इलाज के लिए बनारस के गए थे। जहां इलाज के क्रम में सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद शव को जब दिनारा थाना लाया गया तो शव को दिनारा पहुंचते ही परिजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी परिजन शव को लेकर गौरा पुल के पास संध्या लगभग 7:30 राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार एवं भानस ओपीध्यक्ष गुड़िया कुमारी के काफी प्रयास के बाद तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिजनों ने सड़क जाम समाप्त करते हुए शव के दाह-संस्कार पर राजी हो गए।

वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृतक के पिता राजवंश सिंह ने बताया कि हम तीन भाइयों के बीच सरना मौजा में पांच बीघा कृषि भूमि का जमीन है। जिसको लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। जिसे गांव समाज सहित परिवार के सदस्यों ने बैठकर सुलझा लिया था। लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र शिव शंकर सिंह अपने हिस्से के कृषि भूमि जोतवाने गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही मेरा भाई रघुवंश सिंह मौके पर पहुंच गया और खेत जोतने का विरोध करने लगा और अपने पुत्रों को ललकार कर मेरे पुत्र को पीट पीटकर अधमरा करवा दिया। जिसमें बेटे का वाराणसी में इलाज के क्रम में मौत हो गई।

Rohtas

Jul 25 2023, 20:00

रोहतास के कोचस पीएससी में टीवी मरीजों को बांटा गया पोषण युक्त आहार

रोहतास : जिले के कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों से आए टीबी मरीजों के लिए निक्षय पोषण मित्र योजना के तहत मरीजों को गोद लेकर पोषणयुक्त आहार उपलब्ध करायी गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कोचस प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तुषार कुमार ने की।

टीबी मरीजों को निक्षय पोषण मित्र योजना के तहत कोचस प्रखंड के 9 समाजसेवियों एवम स्वास्थय केंद्र के अधिकारियों के द्वारा 9 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार (फ़ूड पैकेट) वितरित किया गया।

इस निक्षय पोषण योजना के तहत रोगियों को गोद लेने वालों मे निक्षय मित्र पीएचसी प्रभारी डॉ तुषार कुमार, मतुर रहमान ताज, सोनू कुमार शर्मा, प्रमेंद्र कुमार, डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह, डॉक्टर अखिलेश कुमार, दीपक, डॉक्टर राजेश्वर सिंह, रजनीकांत भूषण, सिकेन्द्र सिंह ने एक-एक टीबी मरीजों को गोद लिया व मरीजों को गोद लेकर 1 माह के लिये आज फूड पैकेट प्रदान किया। शेष बचे माह तक भी उनके घर तक पोषक सामग्री देते रहेगे।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोचस प्रखंड के सभी इलारजत टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए अन्य समाज सेवियों से भी निवेदन किया और उन्होंने सिकेंद्र सिंह निक्षय मित्र का सराहना करते हुए बताया कि ये रोहतास में कोचिंग चलाते हैं और नरवर के रहने वाले है।

इन्होंने न्यूज के माध्यम से पढ़ा कि कोचस पीएचसी में पिछले महीने निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट दीया जा रहा है. तभी उन्होंने सोनू कुमार शर्मा वरीय उपचार प्रवेक्षक से संपर्क स्थापित करके कार्यकर्म के बारे में जानकारी लिया एवम निक्षय मित्र बनकर फूड बास्केट इस महिने से देना शुरु किए l

ये कार्यक्रम भारत सरकार एवं बिहार सरकार के निर्देश के तहत सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ आदि टीबी मरीजो को गोद लेकर 6 माह तक फूड पैकेट दे सकते है।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी तुषार कुमार, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मातिउर रहमान, वरीय उपचार प्रवेक्षक (टिबी) सोनू कुमार शर्मा, लिपीक मुकेश कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार, लेखापाल सुरेश कुमार, कमलेश कुमार, अमन कुमार, लैब टेक्नीशियन प्रभु कुमार एवं अन्य स्वास्थय कर्मियों ने भाग लिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 25 2023, 19:05

*नगर आयुक्त और मेयर के बीच चल रहे विवाद में आया नया मोड़, नगर आयुक्त के समर्थन में आए कई वार्ड पार्षदों ने मेयर पर मनमानी का आरोप लगाया

रोहतास : सासाराम नगर निगम में नगर आयुक्त और मेयर के बीच बीते कई दिनों से चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। शहर के विकास कार्यों से चिंतित एवं नगर निगम में हो रहे कथित मनमानी को लेकर उप मेयर सहित कई वार्ड पार्षद अब नगर आयुक्त के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल शहर के एक निजी प्रतिष्ठान में मंगलवार को उप मेयर सहित कई वार्ड पार्षदों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहां उपमेयर सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने मेयर काजल कुमारी के क्रियाकलापों को लेकर कई सवाल खड़े किए।

उनका कहना है कि बीते एक फरवरी को हीं बोर्ड ने बड़ा डस्टबिन खरीदने, आवश्यकतानुशार सफाई उपकरण व वाहन क्रय करने, 224 नाली गली बनाने, प्रत्येक वार्ड में दो दो वाटर वैट लगाने, शौचालय और यूरीनल निर्माण कराने एवं मुख्यमंत्री शहरी नाली गली के कराए गए कार्य का भुगतान कराकर शेष बचे कार्य कराने का निर्णय लिया गया था। फिर जनवरी से अप्रैल तक वर्तमान नगर आयुक्त के आने से पहले एक भी कार्य या निविदा क्यूँ नहीं हुआ ? उनके कार्यकाल में एक बार भी धरना या तालाबंदी विकास कार्य हेतु क्यों नहीं किया गया ? लेकिन जब से नए नगर आयुक्त ने पदभार ग्रहण किया तब से टकराव देखा जा रहा है। जिससे शहर का विकास कार्य पूरी तरह बाधित हो रहा है।

उन्होंने पूछा कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 61 के तहत अभी तक सशक्त स्थायी समिति की कार्यवाही पंजी पार्षद गण को क्यों नहीं परिचालित की जा रही है ? सशक्त स्थायी समिति के कार्यवाही पंजी में कौन सी ऐसी बात हैं जो शहरवासी और पार्षद गण से छुपाई जा रही है? पूर्व से म्यूटेशन के लिए एक प्रतिशत राशि जमा किये गये आवेदकों का म्यूटेशन चार माह में क्यों नहीं हुआ ? पुरे बिहार से एक प्रतिशत ज्यादा म्यूटेशन शुल्क लेकर सासाराम नगर निगम में अन्य नगरपलिकाओ से ज्यादा कौन विकास हुआ या होगा ? बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति के बैठकों की विडियोग्राफी से क्या परेशानी है ? विडिओग्राफी से पारदर्शिता होगी और पारदर्शिता से किस बात का डर है ?

उन्होंने पूछा कि जल जमाव के निदान के लिए ड्रेनेज निर्माण का एजेंडा कभी बैठकों में क्यों नहीं आया ? जबकि 1 फरवरी के बैठक में ही सुकांति सिंह द्वारा नाला सफाई का सुझाव दिया गया। जिसपर आपके द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। वहीं नगर आयुक्त सफाई उपकरण खरीदने का प्रस्ताव दिए थे, उसे क्यों ठुकरा दिया गया ? प्रशासक द्वारा किये गये 17 योजनाओं को क्यों रद किया गया ? बोर्ड में पारित योजनाओं को किस नियम के तहत सशक्त स्थायी समिति में काटा जाता है ? बस स्टैंड में बस मालिकों से अवैध रूप से 18 प्रतिशत जीएसटी दो माह तक वसूला गया, उसपर कबतक सशक्त स्थायी समिति में निर्णय होगा ? मच्छली मंडी के अवैध वसूली पर कबतक कार्रवाई होगी? बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 49 का उल्लंघन कर अन्यान्य में दर्जनों निर्णय घर पर बैठकर लिखे क्यों जाते हैं ?

प्रेस वार्ता के दौरान उपमेयर सहित अन्य पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के इतिहास में पहली बार नगर आयुक्त द्वारा आमजन के बीच जाकर समस्याओं को सुना जा रहा है और समाधान का प्रयास भी किया जा रहा है। कूड़ा डंपिंग स्टेशन के लिए स्थल चिन्हित करने का प्रयास सहित करोडों की योजनाओं का निविदा आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए नगर आयुक्त धन्यवाद के पात्र है और हम सभी को पूरा उम्मीद है की इनके कार्यकाल में सासाराम नगर निगम विकास की ओर अग्रसर होगा। इसलिए मेयर, उप मेयर, सशक्त स्थायी समिति सदस्य एवं सभी पार्षदों गण को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ और इगो को छोड़ते हुए मिलजुलकर शहर के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।

प्रेस वार्ता के दौरान मेयर सत्यवंती देवी, वार्ड पार्षद सुकांति देवी, संजय कुमार वर्मा, दीपू कुमार, किरण जायसवाल, गुलशन अफरोज, लैला देवी, दशमातो देवी, दिनेश सिंह सहित अन्य पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 25 2023, 18:05

काली पट्टी बांधकर वार्ड सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का लगाया आरोप

रोहतास : जिले के करगहर प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को वार्ड सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर सरकार की दोहरी नीति के विरोध में प्रदर्शन किया।

वार्ड संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष चौबे के आह्वान पर प्रदेश सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों की उपेक्षा करने, अधिकारों से बंचित करने, अधिकारियों द्वारा जानकारी नही देने सहित तमाम मुद्दे को लेकर सदस्यों ने प्रशिक्षण का बहिष्कार किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फणीश्वर नाथ सिन्हा ने किया।

मौके पर कौशलेश सिंह वार्ड संघ उपाध्यक्ष, लक्ष्मण पासवान वार्ड संघ सचिव, रंजन कुमार सिंह, वार्ड सदस्य किसा देवी ,महेश कुमार, ललन खैरवार,प्रियंका कुमारी,कन्हैया प्रजापति,मो कयामुद्दीन,खुश्बुनिशा, धर्मशीला देवी,मंजू देवी,रामरती देवी,अमरेंद्र राम,धनंजय कुमार, रिंकू देवी, कंचन देवी,राकेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह,जनाब बीबी,नरेंद्र सिंह सहित तमाम वार्ड सदस्य रहे मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 25 2023, 17:00

स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे जिले के स्वतंत्रता सेनानी, डीएम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर की गई तैयारी बैठक

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक तैयारी बैठक की गई। बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी तथा अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आगाज सुबह 7:30 बजे से प्रभात फेरी के साथ किया जाएगा। जिसमें जिले के संबंधित पदाधिकारी सहित सरकारी विद्यालयों के बच्चे, बच्चियां एवं शिक्षकगण शामिल होंगे। प्रभात फेरी रेलवे स्टेशन परिसर से निकलकर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम तक जाएगी। जिसके बाद समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में झंडोतोलन कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से किया जाएगा। इस अवसर पर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में बच्चों तथा कलाकारों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे तथा जिले के स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर साफ सफाई, पेयजल, जलपान, चिकित्सा, फायरब्रिगेड, एनसीसी परेड आदि सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। समारोह स्थल पर विशिष्ट अतिथियों, वरीय पदाधिकारियों, आगंतुकों, सांसद, विधायक सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। जिनका स्वागत सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। परेड का पूर्वाभ्यास 8 एवं 12 अगस्त को किया जाएगा तथा अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी, एडीएम , सदर एसडीओ मनोज कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Rohtas

Jul 24 2023, 19:45

किशोरी को अकेला पाकर युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस


रोहतास - जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में तीन दिन पूर्व एक 40 वर्षीय दुकानदार द्वारा एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी तब मिली जब महिला पुलिस शनिवार की देर रात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने पहुंची। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्थिक तंगी की वजह से किशोरी के माता पिता चंडीगढ के एक कंपनी में मजदूरी का कार्य करते हैं। तेरह वर्षीय किशोरी और उसकी एक छोटी बहन को दादा के सहारे छोड़ कर माता-पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करने गए थे। इस बीच दुकानदार ने किशोरी को यह कह कर घर में बुलाया कि तुम्हारे माता पिता का फोन आया है। किशोरी बात करने के लिए उत्सुकता वश दुकानदार के घर आई। जैसे ही उसने घर में प्रवेश किया। आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और किशोरी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म की घटना को अंज़ाम दिया। 

किशोरी चिल्लाती और विरोध करती रही लेकिन उसकी चीखें बाहर नहीं आ सकी। काफी देर बाद जब वह दुष्कर्मी के घर से बाहर निकली तो घटना की जानकारी अपने पड़ोसी की एक चाची को दी। उसने उसके माता-पिता से मोबाइल पर बात कराई। तब जाकर घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को उसके माता-पिता गांव पहुंचे और किशोरी को लेकर महिला थाना में पहुंच उक्त दुकानदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई। जिसके आलोक में महिला थाना ने छापामारी की थी लेकिन आरोपी फरार हो गया। 

वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास ने बताया कि पीड़ित परिवार इस मामले को लेकर थाना नहीं पहुंचे हैं और न हीं उनके द्वारा जानकारी दी गई है। 

चौकीदार ने बताया कि महिला थाना से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 24 2023, 17:33

बाईक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

रोहतास : जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर - बैशपुरा पथ मोड़ पर सिढी गांव के समीप आज सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लेकिन सासाराम ले जाने के क्रम में हीं युवक की मौत हो गई। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोरी निवासी किलोधर बैठा उर्फ मुन्ना बैठा का लगभग 28 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार अपनी टीवीएस लूना बाइक से फेरी का कार्य कर प्लास्टिक सामग्रियों की बिक्री करता था। 

इस दौरान वह सामग्रियों को बेचने के लिए किसी गांव में जा रहा था कि जलालपुर- बैशपूरा पथ में तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। 

जोरदार टक्कर से युवक बाइक सहित सड़क पर दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आईं। खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहीं चालक वाहन लेकर फरार हो गया। 

इस आशय की जानकारी देते हुए 

थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है तथा अज्ञात वाहन को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 24 2023, 16:43

नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन

रोहतास। जिले के राजपुर पंचायत में ई किसान भवन तथा पंचायत सरकार भवन के समीप बने नवनिर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का सोमवार को प्रमुख कुन्ती कुंअर, जिप सदस्य रेशमा पटेल तथा राजपुर पंचायत के मुखिया रंजू देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीडीओ सरफुद्दीन अहमद ने कहा कि गांवों की साफ सफाई को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारें गम्भीर है। इस योजना को सफल बनाने में आम जन सहयोग की अहम भूमिका है।

जिसके लिए लोगों को भी सहयोग करना होगा। सफाई कर्मचारी को साफ सफाई के लिए घर घर जाकर कचरा का उठाव करेंगे तथा उसे डंपिंग यार्ड में लाकर जमा करना है। जहां से अलग अलग तरह के कचरों की प्रोसेसिंग की जाएगी। गिले कचरे से कंपोस्ट तैयार किया जाएगा जबकि सुखे कचरा का दुसरे कार्य में उपयोग होगा। बीडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर घर पहुंच रहे स्वच्छता कर्मीयों को प्रति दिन एक रुपया देना होगा।

लोग इस राशि को देने व दिलवाने में सहयोगी बने। उन्होंने कहा कि राजपुर प्रखण्ड का यह तिसरा डंपिंग यार्ड है। ब्लाक कोआरडिनेटर दानिश ने बताया कि डब्लू पी यू निर्माण पर 675405 रुपए की राशि खर्च किया गया है। गिले व सुखे कचरा के इसमें ग्यारह अलग अलग यार्ड बनाए गए हैं।

प्रमुख कुन्ती कुंअर ने कहा कि इस योजना को सफल बनाने में हम सभी की सहभागिता जरूरी है। स्वच्छता कर्मी के साथ अच्छा व्यवहार करे तथा उन्हें सम्मान के साथ देखें। जब वो दरवाजा पर सीटी बजाए तो दोनों डब्बा का कचरा उन्हें ठेला गाड़ी पर दें।

कार्यक्रम का समापन अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने अपने हाथों से ग्यारह पौधे रोपण कर किया। मौके पर पीओ आनन्द कुमार, समाजसेवी सतीश कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल चौधरी,बडन सिंह, वार्ड सदस्य व सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

Rohtas

Jul 24 2023, 09:35

जदयू के नई कमेटी का हुआ गठन, पदाधिकारियों को दिए गए मनोनयन पत्र

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के पुरानी जीटी रोड स्थित कुशवाहा भवन के सभागार में रविवार को रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने की। जहां रोहतास जदयू के नवगठित कमेटी के पदाधिकारियों को उनका मनोनयन पत्र दिया गया। 

इस क्रम में भरत चौधरी, मुद्रिका सिंह, हरिशंकर सिंह, राकेश चंद्र सिंहा, माखन चौधरी, साहब पासवान, धर्मराज कुशवाहा, भाई जितेंद्र सिंह, कुमारी नीलम, मिथिलेश पटेल, संतोष शुक्ला, जमालुद्दीन सिद्धकी, प्रमोद चंद्रवंशी, दीपक शर्मा, केशव प्रसाद सिंह, मनोज गुप्ता, संजरखान, कांमता पटेल, राजेंद्र राम, वीरेंद्र कुशवाहा, अरविंद कुमार, सत्येंद्र सिंह, अनिल पटेल, संगीता सिंह, धनंजय पटेल, सीमा सिंह, वंश नारायण सिंह, सभा चंद्र चौधरी तथा शाहीन अख्तर को उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। 

वहीं मुन्ना चौधरी, राधा सिंह कुशवाहा, हरिद्वार शर्मा, सुखदेव चंद्रवंशी, बदन सिंह, अरुण राम, पप्पू सोनी, रामनाथ कुशवाहा, विनोद पांडे, संजय सिंह, सूर्यवंश सिंह, राजेश सोनकर, गोवर्धन पटेल, प्रमोद चौबे, प्रमोद पटेल, राजेंद्र कुशवाहा, विनोद सिंह, मुमताज अंसारी, अरुण राम, वसंत राय, अशोक चंद्रवंशी, सूरज पासी, ददन बिंद, त्रिभुवन सिंह, जवाहर प्रसाद सिंह, विनोद चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, ललन सिंह, विपिन कुशवाहा, नंदकिशोर चौधरी, सुनील चौधरी, रामाकांत सिंह, परमजीत सिंह, अभिषेक पटेल, अमर सोनी, विजय कुमार चौधरी, जग नारायण चौधरी, जय शंकर पटेल, चौधरी महाराणा प्रताप को महासचिव बनाया गया। 

जबकि प्रवक्ता के रूप में सह मीडिया प्रभारी अलख निरंजन और प्रवक्ता बैरिस्टर कुशवाहा मनोनीत हुए। वहीं अरुण कुमार सोनी को कार्यालय प्रभारी तथा प्रमोद कुमार, हसनैन खान, रामेश्वर चौधरी, रजनीश कुमार सिंह, लक्ष्मण चंद्रवंशी, प्रमोद पटेल, तेजू पाठक, मिथिलेश सिंह, राम दहिन चौधरी, राजेश सिंह, सुधा देवी सहित अन्य लोगों को जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया।

मौके पर डॉ निर्मल कुशवाहा,बनारसी पटेल, सिकंजय सिंह, संजय वर्मा, संतोष कुशवाहा सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jul 23 2023, 19:02

मौसम की बेरुखी से बढ़ा सूखे का खतरा, नहीं हुई बारिश तो बर्बाद हो जाएंगे किसान

रोहतास : एक तरफ जहां बरसात न होने की वजह से धान की खेती पिछड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ थोड़ा बहुत धान के फसल की रोपाई हुई है उसे बचाने की कवायद में किसानों के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल रोहतास जिले को धान का कटोरा कहा जाता है और यहां पर धान की बेहद अच्छी पैदावार होती है। अधिकांश किसान खेती-बाड़ी पर ही निर्भर हैं। ऐसे में बारिश ना होने की वजह से किसानों की चिंता लाजिमी है। 

जिले के कई क्षेत्रों मे बारिश न होने के चलते हर तरफ हाहाकार मचा है और अन्नदाता सूखे की आशंका से चिंतित हैं। 

जुलाई महीना अब अन्तिम चरणों में चल रहा है और अब तक जिन खेतों में धान की रोपाई हो जानी चाहिए थी, उन खेतों में अभी तक धूल उड़ रही है। किसानों की आंखें आसमान की तरफ टकटकी लगाए देख रही हैं कि कब इंद्रदेव मेहरबान होंगे और बारिश होगी और वह लोग अपने खेतों में धान की रोपाई कर पाएंगे। 

हालांकि इस क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई हेतु नहर की व्यवस्था है लेकिन हर खेत तक पानी सहजता से नहीं पहुंच पाता। जिससे किसानों को बारिश पर भी निर्भर रहना पड़ता है। वहीं बिजली भी किसानों के साथ खूब मजाक कर रही है क्योंकि कृषि फीडरों से बिजली घंटों तक गायब रहती है। इस परिस्थिति में किसान पुरी तरह मानसूनी बारिश पर ही निर्भर रहते हैं। 

इलाके के तमाम किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर बरसात नहीं होगी तो धान की रोपाई कैसे होगी और धान की फसल जब पैदा नहीं होगी तो उनके घर का खर्च कैसे चलेगा? 

किसान सुदर्शन ओझा कहते हैं कि बारिश एकदम नहीं हो रही है जिसके पास नहर है वह थोड़ा-थोड़ा करके अपना रोपाई कर रहा है, बाकी किसान बिल्कुल परेशान हैं। बिल्कुल सूखा की स्थिति हो गई है। बच्चों को पढ़ाना लिखाना है, कैसे पढ़ाएंगे लिखाएंगे। यही सब समस्या सामने पड़ी हुई है। 

जबकि किसान बताते हैं कि मानसून की स्थिति एकदम ठीक नहीं है। जो नहर के किनारे हैं वो रोपाई कर ले रहे हैं, लेकिन, बाकी किसान बारिश की आस लगाए हुए हैं जहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। अभी भी बारिश नहीं हुई तो भुखमरी पैदा हो जाएगी। बीवी-बच्चे सब परेशान हो जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई नहीं हो पाएगी,खेती ही लोगों का एक आधार है।

   

कुछ गांवों में धान के फसलों के हालात की पड़़ताल करने पर पता चला कि बारिश नहीं होने और सूरज की तेज तपिश से धान के छोटे-छोटे पौधे और धान के बिचड़े मुरझा चुके हैं। क्षेत्र में कई किसानों के खेत सुख चुके हैं और अभी भी बारिश नहीं हुई तो निश्चित ही फसल चौपट हो जाएगी। जो छोटे किसान हैं, उनके खाने के लाले तक पड़ जाएंगे।

लगभग जुलाई महिना बीतने के कगार पर है,किसान सूखे की मार झेल रहे हैं।धान की फसल के लिए खेत तैयार होने के बावजूद अभी रोपाई नहीं हुई है।अगर धान रोपा भी गया है तो एक बार पानी भरने के बाद चटक धूप के चलते तीसरे दिन वह खेत भी सूख जा रहे हैं।  

   

मंडरा रहे काले बादल किसानों के मन में आस तो जगा जा रहे है लेकिन, हवा के साथ बादलों को उड़ जाने के बाद इनका मन पूरी तरह से इस खेल को देख विचलित हो रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार सूखा पड़ने की आशंका है। इंद्रदेव ने इस बार किसानों को दंड देने का ही मन बना लिया है। खेत में किसान एक तरफ धान की फसल को देख रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी नजर आसमान पर जाकर टिक जा रही है। उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होना फसल की पैदावार पर निर्भर करता है। अब पैदावार तो दूर अभी तक धान की रोपाई तक नहीं हो पाई है। 

किसान वर्षा की आस लगाए बैठा है कि रोपनी शुरू की जाए। लेकिन अब तो यह भी संभव होता नहीं दिख रहा है। धान की हरियाली से लहलहाने वाले खेतों में अब धूल उड़़ता ही दिख रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी