*मरहूम अहसन अली खान व मोहसिन अली खान के आवास पर एक मजलिस का आयोजन किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम के चलते ग्राम रूढा भवनाथपुर में मरहूम अहसन अली खान व मोहसिन अली खान के आवास पर एक मजलिस का आयोजन किया गया, जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी व मातम किया।
मजलिस को मौलाना अम्मार हैदर ने खिताब फरमाते हुआ कहा कि इमाम हुसैन ने अपनी व 71 लोगों की शहादत सिर्फ इन्सानियत को बाकी रखने के लिए थी, उन्होंने कहा कि इन्सानियत का मतलब किसी भी धर्म से नहीं है जहाँ भी सच्चाई है वहाँ इन्सानियत है ।
मजलिस का एहतमाम गुलाम हसन, अकबर अली खान और हसन ज़ामिन ने किया जिसमें जनाब मसर्रत अली फराज़, मोजिज़ अली, शानू रिजवी आक़िल रिजवी, व सामिन अब्बास खान, शहंशाह अली खान, मीशम खान आदि ने शिरकत की।
प्रतिदिन हमेशा की तरह इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी काज़ी टोला में मजलिस व मातम किया गया।
Jul 25 2023, 18:18