*अभिनेता संग्राम सिंह पटेल के लहरपुर क्षेत्र में आने पर प्रशंसकों की उमड़ी भीड़*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता संग्राम सिंह पटेल सोमवार को निजी कार्य से लहरपुर क्षेत्र में आने पर उनकी भनक मिलते ही उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और लोगो में उनके साथ फोटो खिंचाने की होड़ लग गई।
ज्ञातव्य है कि भोजपुरी कलाकार संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर के द्वारा अपनी बहुचर्चित फिल्म "इश्क नचाए बीच बाजार" की शूटिंग लहरपुर क्षेत्र में कई माह तक लगातार की गई थी जिसे देखने के लिए भारी संख्या में क्षेत्र के लोग जाते थे, सोमवार को तालगांव क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुरवा में अपने एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे,वहां पर सपा विधायक अनिल वर्मा और उनके प्रशंसकों ने उनसे मुलाकात की, शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों से हुए संपर्क के चलते सोमवार को देर रात को उन्होंने नगर के मोहल्ला बाजदारी टोला में कामिल व टांडा सालार देव शरण द्विवेदी के आवास पर पहुंचकर प्रशंसकों के साथ भेंट की।
जहां उनके प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया, अपने स्वागत से अभिभूत संग्राम सिंह पटेल ने कहा कि यहां के लोगों से जो प्यार मिला है उसका में आभारी हूं और शीघ्र ही इस क्षेत्र में अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग करूँगा।
Jul 25 2023, 18:17