स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे जिले के स्वतंत्रता सेनानी, डीएम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर की गई तैयारी बैठक
रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक तैयारी बैठक की गई। बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी तथा अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आगाज सुबह 7:30 बजे से प्रभात फेरी के साथ किया जाएगा। जिसमें जिले के संबंधित पदाधिकारी सहित सरकारी विद्यालयों के बच्चे, बच्चियां एवं शिक्षकगण शामिल होंगे। प्रभात फेरी रेलवे स्टेशन परिसर से निकलकर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम तक जाएगी। जिसके बाद समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में झंडोतोलन कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से किया जाएगा। इस अवसर पर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में बच्चों तथा कलाकारों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे तथा जिले के स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर साफ सफाई, पेयजल, जलपान, चिकित्सा, फायरब्रिगेड, एनसीसी परेड आदि सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। समारोह स्थल पर विशिष्ट अतिथियों, वरीय पदाधिकारियों, आगंतुकों, सांसद, विधायक सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। जिनका स्वागत सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। परेड का पूर्वाभ्यास 8 एवं 12 अगस्त को किया जाएगा तथा अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी, एडीएम , सदर एसडीओ मनोज कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Jul 25 2023, 18:05