*सावन के तीसरे मंगलवार को चकवा महाबीर मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।सावन के तीसरे मंगलवार को जिले के महावीर मंदिरों पर आस्था उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिरों पर हनुमान जी के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने हलुआ, पूड़ी, चना से लेकर अन्य सामग्री चढ़ाकर दर्शन पूजन किया।
ज्ञानपुर नगर से सटे ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। भक्तों ने संकट मोचन हनुमान का दर्शन पूजन कर में लड्डू ,चना, मिष्ठान, पूड़ी और हलवा का भोग लगाया। दूरदराज के श्रद्धालुओं ने महाबली हनुमान मंदिर में मत्था टेका ।
इस दौरान बजरंगबली का विशेष श्रृंगार और पूजन किया गया । मंदिर के बाहर पूजन के उपरांत बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ सौन्दर्य प्रसाधन तथा घर गृहस्ती के सामानों के दुकानों पर देखी गई। पूजन अर्चन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। यहां विविध दुकानें भी सजाई गई थी। इससे मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा रहा। जहां महिलाओं ने घर गृहस्थी के सामान खरीदे तो वहीं बच्चों ने चर्खी-झूले का आनंद उठाया।
इसी प्रकार औराई के नटवां महावीर मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। ऊंज के महावीर मंदिर, बिहसपुर छतमी, महावीर मंदिर मोन, महावीर मंदिर सूफीनगर गोधना पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर अपने को धन्य किया ।
Jul 25 2023, 17:04