*सीक्वेंस एनालिसिस पर हैंड्स आन कार्यशाला का आयोजन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सोमवार केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही में जंतु विज्ञान विभाग में डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत सीक्वेंस एनालिसिस बाय यूजिंग ब्लास्ट नामक विषय पर एक हैंडस ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । यह हैंडस ऑन ट्रेनिंग बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए थी । इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा हुआ ।
इस कार्यशाला में डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रश्मि सिंह ने छात्राओं को डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के महत्व को समझाया तथा इस प्रोग्राम के सफलता के लिए शुभकामना दी । इस हैंडस ऑन ट्रेनिंग में जंतु विज्ञान विभाग के डॉक्टर दीपक वर्मा ने छात्र छात्राओं को ब्लास्ट का प्रयोग करके विभिन्न जीव जातियों में पाए जाने वाले प्रोटीन व न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम के द्वारा किस प्रकार हम एक दूसरे से संबंधित जीव जातियों के बीच संबंध का या उनके उद्विकास क्रम का अध्ययन कर सकते हैं । ब्लास्ट एक सीक्वेंस सर्चिंग टूल्स है । ब्लास्ट का प्रयोग मुख्यतः न्यूक्लियोटाइड अथवा प्रोटीन के एमिनो अम्ल के अनुक्रम को मैच कराने के लिए किया जाता है ।
जिससे कि पता चल सके की विभिन्न जीव जातियों में पाए जाने वाले प्रोटीन अथवा न्यूक्लियोटाइड का अनुक्रम कितनी समानता प्रदर्शित करता है । जिससे कि उनके बीच उद्विकास क्रम तथा उनके बीच सहसंबंध का अध्ययन किया जा सके । इस कार्यक्रम में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के 80 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर जंतु विज्ञान विभाग के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रत्नेश कुमार सोनी तथा अन्य विभागीय साथी डॉक्टर विवेक वर्मा डॉक्टर आकांक्षा कुशवाहा तथा लैब सहायक अंजनी कुमार उपस्थित रहे ।
Jul 25 2023, 13:55