गिरिडीह:डुमरी प्रखंड में 4 अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की सूचना पर नहीं हो पाई कार्रवाई

गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत आसपास की नदियों जामुनिया तथा बराकर से बालू का खनन जारी है।आज रात्रि करीब 8.30 बजे निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच 19 से लगे इसरी बाजार बायपास में बालू लदे 4 ट्रैक्टर पहुंचे,जिसे लोगों ने रोक लिया।सूचना दिए जाने पर भी नहीं पहुंची पुलिस।

जिसपर कुछ लोगों ने एनजीटी के तहत वर्तमान समय बालू के खनन व विक्रय पर लगी रोक का हवाला देते हुए ट्रैक्टरों को रोककर डुमरी अंचलाधिकारी को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया।जिसपर अंचलाधिकारी ने निमियाघाट थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई की बात कही।

लेकिन घटना के एक घंटे तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर चारो ट्रैक्टर चालक बालू गिरा कर चले गए।वहीं ट्रैक्टर मालिक ने अपना नाम बालेश्वर मंडल तथा राहुल यादव बताया।

बताया जाता है कि जिले के इस प्रखंड में रोजाना बालू का खनन एवं कारोबार धड़ल्ले से जारी है,अहले सुबह व रात के अंधेरे में बालू माफिया कुछ अधिक ही सक्रिय हो जाते हैं।जिससे आसपास की उक्त दोनों नदियों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है।

गिरिडीह के डुमरी में केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण हेतु स्थल चयन का लिया गया जायजा

गिरिडीह जिले डुमरी में केन्द्रीय विद्यालय संचालन हेतु सोमवार को डुमरी अनुमंडल व अंचल के अधिकारियों ने बेसिक स्कूल डुमरी एवं केबी उच्च विद्यालय डुमरी के अतिरिक्त भवन का निरीक्षण किया।साथ ही भवन की स्थिति एवं उक्त दोनों विद्यालयों में उपलब्ध जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय के संचालन हेतु भवन का चयन किया जा रहा है, साथ ही बताया कि विद्यालय के लिए निर्माण हेतु भी भूमि का चयन किया जा रहा है।

इस दौरान डीडीसी शशि भूषण मेहरा, एसी बिल्सन भेंगरा, डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, डीएसई विनय कुमार, डुमरी सीओ धनंजय गुप्ता, केन्द्रीय विद्यालय टीम से बालेन्द्र कुमार पीके साह,जेपी साव आदि उपस्थित थे।

बाइक सवार 4 युवकों ने वृद्धा को मारा धक्का;हुई मौत,हुई मार्ग जाम


गिरिडीह। जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढियाखाद के दुर्गा मंडप के पास एक बाइक पर सवार चार युवकों ने बीती रात 67 वर्षीय महिला सीतिया देवी को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे महिला की मौत धनबाद में इलाज के दौरान सोनवार को हो गई।

महिला की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बुढियाखाद सेंट्रलपीठ रोड को जाम कर दिया।ग्रामीण घटना में शामिल युवकों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।वहीं रोड जाम की सूचना पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन संवाद प्रेषण तक लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए थे।

धनबाद-गया रेलमार्ग में चिचाकी रेलवे हॉल्ट पर ट्रेन से कट कर प्रेमी युगल ने की सुसाइड


गिरिडीह:- जिले के चिचाकी रेलवे हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन की पटरियों से कट कर पर कथित तौर पर प्रेमी युगल रहे युवक युवती ने आत्महत्या कर ली।आज सुबह जब लोगों ने दोनों के क्षत-विक्षत शव चिचाकी हॉल्ट में रेल की पटरियों पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना त्वरित रूप से धनबाद गया रेल मार्ग पर अवस्थिति नजदीकी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (गोमो) जीआरपी कार्यालय को दी गई। जिसके बाद रेलवे पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लिया। 

हालांकि घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। लेकिन किसी भी व्यक्ति ने मृत युवक एवं युवती को नहीं पहचाना। काफी देर तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

वही बताया जाता है कि प्रेमी युगल ने मालगाड़ी से कटकर सुबह 7 बजे आत्महत्या कर ली। जहां युवक का शव रेल की पटरी के पीछे पड़ा था। वही युवती का सिर मृत शरीर से अलग पड़े थे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती के पहनावे से उसके ग्रामीण क्षेत्र के निवासी होने का ही अनुमान लगाया जा रहा था।जबकि युवक के शरीर पर ब्लैक रंग की जींस और गहरे ब्लू रंग की टी शर्ट थी।कमर में ब्राउन रंग की बेल्ट थी।

जीआरपी ने दोनो शव को रेल की पटरियों से हटा दिया है,साथ ही शिनाख्त में जुट गई है।

गिरिडीह:हल लगे ट्रैक्टर की चपेट में आए दो लोग,एक की मौके पर हुई मौत

गिरिडीह:- जिले में तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमहन ग्राम में हल लगे ट्रैक्टर से दो लोगों को बुरी तरह कुचल दिए जाने की घटना सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में 72 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव यादव की मौत हो गई। जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। 

इस घटना में गंभीर रुप से घायल धनवार निवासी दयानंद साव का धनबाद में इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। 

मिली जानकारी के अनुसार दयानंद साव दोमहन गांव निवासी शंकर मोदी से मिलने पहुंचे थे और दोनों शंकर मोदी के घर के सामने कुर्सी में बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच गांव के रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव यादव भी पहुंचे। रिटायर्ड शिक्षक को बैठाने के लिए ही शंकर मोदी कुर्सी छोड़कर चबूतरे में बैठ गए। तीनों बैठ कर बात कर ही रहे थे कि तिसरी के किशुटांड से एक हल लगा ट्रैक्टर तेज गति से उन तीनों की तरफ आया। 

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चालक का संतुलन खो देने के कारण ही हल लगे ट्रैक्टर ने कुर्सी में बैठे दयानंद साव और रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव यादव को अपने चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस दौरान दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया गया। लेकिन रास्ते में ही रिटायर्ड शिक्षक वासुदेव की मौत हो गई। जबकि बेहतर इलाज के लिए दयांनद साव को धनबाद रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार तगादा कर दयानंद साव तिसरी के दोमहन गांव में शंकर मोदी के घर के सामने रुका था। घटना को लेकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया। लेकिन तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही।तो मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

गिरिडीह:अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमिटी की हुई बैठक, जिला कमेटी का किया गया पुनर्गठन


पप्पू रजक जिलाध्यक्ष तो युवा जिलाध्यक्ष बने दिनेश रजक

गिरिडीह:अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कमिटी गिरिडीह के बैनर तले रविवार को ऑफिसर कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में कार्य समिति की बैठक आहूत की गई।

 इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष अवधेश बैठा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान जिला इकाई का पुनर्गठन करते हुए अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष नव नियुक्त किए गए।‌ अध्यक्ष का चुनाव मतदान कर किया गया। इस दौरान सबसे अधिक मतदान लाने वाले पप्पू रजक को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही मनोज रजक को सचिव प्रदीप कुमार रजक को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशी मौजूद थे। मतदान के दौरान अरुण रजक ने 11, अशोक रजक ने 55 और पप्पू रजक ने सबसे अधिक 62 मत प्राप्त किया।

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश रजक के कार्यों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें युवा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार दिया। वही संथाल परगना के प्रभारी विनोद रजक और जिला प्रभारी गणेश रजक को बनाया गया। बताया गया कि यह कार्यकाल 3 वर्षों तक मान्य रहेगा। उसके बाद फिर से चुनाव कराया जाएगा। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो पदभार मिला है, उनका वे बखूबी निर्वहन करेंगे और समाज के उत्थान के दिशा में काम करेंगे। ‌नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पप्पू रजक ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधकर लोगों के हर सुख दुख में साथ देंगे।

 मौके पर प्रदेश सचिव झलकू रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप रजक, जिला अध्यक्ष बोकारो सुखदेव रजक, जिला अध्यक्ष जामताड़ा विनोद बैठा,पूर्व सचिव दीपक रजक, प्रदीप रजक, ब्रह्मदेव रजक,सुजीत रजक, प्रदीप रजक, राजू रजक, राकेश कुमार आदि समाज से जुड़े कई लोग मौजूद थे।

बुढ़वा तालाब के सौंदर्यीकरण में अनियमितता को लेकर भाजपा नेताओं का संघर्ष जारी


गिरिडीह: पचंबा स्थित बुढ़वा तालाब के सौंदर्यीकरण में अनियमितता को लेकर गलत मेटेरियल का इस्तेमाल करने एवं सही से काम न होने पर भाजपा नेता पवन कंधवे के द्वारा विरोध किया गया एवं इसकी सूचना भाजपा नगर कमिटी के साथ भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रो विनीता कुमारी एवं जिला महामंत्री संदीप डेंगेच को दी गई। 

मामला संज्ञान में आते ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह उपायुक्त,सदर एसडीएम,नगर आयुक्त के साथ साथ पीएमओ आफिस दिल्ली में इस अनियमितता की सूचना दी गई।वहीं गिरिडीह में भाजपा नगर कार्यालय में बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जब तक काम की शुरुआत सही रूप से नहीं किया जाता,तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।कहा कि वे लोग एक दिवसीय धरना कार्यक्रम करेंगे। इसकी सूचना सदर एसडीएम को दी गई।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक टीम का गठन कर तालाब के कार्य की जांच की जाएगी।इसी को लेकर 21 जुलाई को लगभग 3 बजे दोपहर जांच टीम के अधिकारियों के द्वारा पवन कंधवे को फोन कर बुलाया गया और काम में गड़बड़ी को लेकर ठेकेदार एवं संवेदक को डांट फटकार लगाई गई। साथ ही अधिकारी टीम के द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि पूरे तालाब की मापी की जाएगी एवं तालाब सौंदर्यीकरण संबंधी किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होगी।इस आश्वासन के बाद भाजपा की टीम ने होने वाले धरना कार्यक्रम की अगली तिथि तक स्थगित कर दी है एवं उपायुक्त महोदय,सदर एसडीएम एवं जांच टीम के अधिकारियों के आश्वासन के बाद यह विश्वास जताती है कि तालाब संबंधी सारी अनियमितता समाप्त होगी और जिन जिन बिंदुओं पर आवेदन दिया गया है उसपर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

कहा,यदि ऐसा नहीं होता है एवं अनियमितता पर रोक नहीं लगता है तो प्रो विनीता कुमारी प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा,नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा जिला महामंत्री संदीप डेंगेच, भाजपा नेता पवन कंधवे,समीर दीप,ज्योतिष शर्मा,अमित आर्या,आदित्य यादव आदि के साथ पूरी गिरिडीह भाजपा की टीम धरना एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

गिरिडीह:भूमि विवाद के कारण हुई मारपीट में दर्जन भर लोग हुए घायल,विवादित स्थल पर कार्य कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने नहीं की करवाई

गिरिडीह:जिले में राजधनवार थाना क्षेत्र के लाल बाजार पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव में हुए भूमि विवाद में खूनी संघर्ष हुई। द्विपक्षीय खूनी संघर्ष में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। 

घटना में घायल हुए सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में कराया जा रहा था।विवादित जमीन पर धारा 144 लागू होने के बावजूद एक पक्ष द्वारा कार्य किए जाने के बाद उत्पन्न विवाद के कारण यह खूनी संघर्ष होने की बात कही जा रही है। फिलहाल घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोगों की अपनी-अपनी दलीलें हैं।

मारपीट में घायल अलाउद्दीन मियां व उनके परिजनों ने बताया कि विवादित जमीन पर धारा 144 लागू होने के बावजूद अकबर हुसैन जबरदस्ती काम लगाए हुए था। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद उसने अकबर हुसैन को काम करने से मना किया। जिसपर अकबर और उसके परिजनों ने उस पर लाठी डंडा व कुदाल से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

वही दूसरे पक्ष के अकबर हुसैन का कहना है कि विवादित जमीन पर धारा 144 लागू है, वह मामले में कोर्ट में भी हाजिर हुए थे। साथ ही उस विवादित जमीन को लेकर स्थानीय स्तर पर भी पंचायती हुई थी। लेकिन अलाउद्दीन मियां किसी भी पंचायती को मानने को तैयार नहीं है। अलाउद्दीन मियां अपने परिजनों के साथ विवादित जमीन पर आ धमका और उसने उसके पिता और चाचा पर हमला कर दिया। जिसे बचाने गए दूसरे लोगों के भी उसने मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया।वहीं घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत की गई है।

गिरिडीह:हाथियों के झुंड ने एक बालक को पटका;बालक इलाजरत, ग्रामीणों की फसलों को भी किया नष्ट



  


डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत खुद्दीसार पंचायत के खुटरगुरहो बीती देर रात पूर्वाह्न करीब दो बजे हाथियों के झुंड ने मोहन यादव के घर को आंशिक क्षतिग्रस्त कर घर में सोए हुए मोहन यादव के पुत्र सत्यम कुमार (10

वर्ष) को पटक दिया। जिससे उक्त किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि अनिल रजक द्वारा एंबुलेंस बुला कर उक्त घायल बालक को सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया। जिसका इलाज खबर प्रेषण तक चल रहा था।

वहीं हाथियों के झुंड ने गांव के विस्पत यादव,मोहन यादव,और सोहन यादव के फसलो को भी नष्ट कर दिया।जिसके संबंध में मुखिया प्रतिनिधि द्वारा वन विभाग को सूचना दे दी गई है।

गिरिडीह:जिले में चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े आउट सोर्सिंग कर्मियों ने की हड़ताल,चिकित्सा व्यवस्था हुई प्रभावित


गिरिडीह:सदर अस्पताल के आउट सोर्सिंग एजेंसी बाला जी द्वारा शोषण के खिलाफ उनके कर्मियों ने शनिवार को काम ठप कर धरना प्रदर्शन किया।जिससे जिले के सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई।

अस्पताल में आउट सोर्सिंग पर काम कर रहे करीब एक साथ छह सौ अनुबंध कर्मियों ने सदर अस्पताल समेत पूरे जिले में काम ठप कर दिया और हड़ताल पर चले गए। इस दौरान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के साथ-साथ सफाई कार्य और महिला स्वास्थ कर्मियों ने भी सारे कार्य ठप कर दिया। एक साथ आउट सोर्सिंग एजेंसी के छह सौ कर्मियों द्वारा काम ठप किए जाने से सिविल सर्जन की परेशानी बढ़ गई। क्योंकि इस दौरान न तो पोस्टमार्टम हो पा रहा था, और न ही सफाई समेत अन्य कार्य ही हो पा रहा था। 

जिसे देखते हुए सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने वार्ता के लिए तुरंत कर्मचारी नेता अशोक सिंह नयन, अशोक सिंह,रघुंदन विश्वकर्मा को बुलाकर वार्ता की।

जिसमें करीब आधा घंटे के वार्ता के बाद फैसला लिया गया कि अब हर माह 15 तारीख को आउट सोर्सिंग एजेंसी के कर्मियों को उनका वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए एजेंसी के सुपरवाइजर गौरव कुमार को सदर अस्पताल से तभी भुगतान होगा, जब वो अपने कर्मियों को पैमेंट करेंगे। क्योंकि वार्ता के क्रम में ही यह बाते सामने आई की सरकार से फंड मिलने के बाद भी एजेंसी अपने कर्मियों को पेमेंट नही करती थी। 

वहीं वार्ता के क्रम में जिन कर्मियों का पीएफ नही कट रहा था उन्हें पीएफ का लाभ देने की बात कही गई।वार्ता के बाद आउट सोर्सिंग कर्मियों को निम्नतम वेतन दिए जाने की बात भी मान लिया गया।