*सीक्वेंस एनालिसिस पर हैंड्स आन कार्यशाला का आयोजन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सोमवार केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही में जंतु विज्ञान विभाग में डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत सीक्वेंस एनालिसिस बाय यूजिंग ब्लास्ट नामक विषय पर एक हैंडस ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । यह हैंडस ऑन ट्रेनिंग बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए थी । इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा हुआ ।

इस कार्यशाला में डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रश्मि सिंह ने छात्राओं को डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के महत्व को समझाया तथा इस प्रोग्राम के सफलता के लिए शुभकामना दी । इस हैंडस ऑन ट्रेनिंग में जंतु विज्ञान विभाग के डॉक्टर दीपक वर्मा ने छात्र छात्राओं को ब्लास्ट का प्रयोग करके विभिन्न जीव जातियों में पाए जाने वाले प्रोटीन व न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम के द्वारा किस प्रकार हम एक दूसरे से संबंधित जीव जातियों के बीच संबंध का या उनके उद्विकास क्रम का अध्ययन कर सकते हैं । ब्लास्ट एक सीक्वेंस सर्चिंग टूल्स है । ब्लास्ट का प्रयोग मुख्यतः न्यूक्लियोटाइड अथवा प्रोटीन के एमिनो अम्ल के अनुक्रम को मैच कराने के लिए किया जाता है ।

जिससे कि पता चल सके की विभिन्न जीव जातियों में पाए जाने वाले प्रोटीन अथवा न्यूक्लियोटाइड का अनुक्रम कितनी समानता प्रदर्शित करता है । जिससे कि उनके बीच उद्विकास क्रम तथा उनके बीच सहसंबंध का अध्ययन किया जा सके । इस कार्यक्रम में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के 80 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर जंतु विज्ञान विभाग के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रत्नेश कुमार सोनी तथा अन्य विभागीय साथी डॉक्टर विवेक वर्मा डॉक्टर आकांक्षा कुशवाहा तथा लैब सहायक अंजनी कुमार उपस्थित रहे ।

*सावन के सोमवार को भोलेनाथ के अंश शेषनाग स्वयं होते हैं प्रकट*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही के हरियावं में स्थित बघेल छावनी समृद्ध इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है। इस मंदिर में विशाल पीपल के वृक्ष का भी अपना एक इतिहास है।बताते चलें कि 15वीं शताब्दी में यहां आए बघेल राजवंशों की छावनी आज भी जिले में हैं। भदोही के हरियावं स्थित बघेल छावनी काफी दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। यहां हजारों साल पुरानी सूर्य की प्रतिमा की सही उम्र आज भी कोई नहीं बता पाता। पुरातत्व विभाग के मुताबिक मूर्ति कोणार्क कालीन है। यह संभवतः एकलौती दुर्लभ सूर्य प्रतिमा है। यहां पर सावन के हर सोमवार को भोलेनाथ के अंश शेषनाग स्वयं प्रकट होते हैं।

जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। शेषनाग दर्शन देने के बाद गायब हो जाते हैं। भदोही के हरियावं में स्थित बघेल छावनी समृद्ध इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है। इस मंदिर में विशाल पीपल के वृक्ष का भी अपना एक इतिहास है। बघेल परिवार से जुड़ी ऋचा सिंह बताती हैं कि पहले पीपल के वृक्ष के पास ही सूर्य देवता का प्राचीन मंदिर बना हुआ था। लगातार विशाल हो रहे वृक्ष के स्वरूप के कारण मंदिर टूटने लगा। जिसके बाद उनके पति स्व. अजीत कुमार सिंह ने 1993 में एक नया मंदिर बनवाया। जिसका नाम सिद्धपीठ शिवायतन व सूर्य मंदिर रखा। ऋषभ के पिता ने मंदिर में पंचायतन मूर्तियों की स्थापना करवायी। जिसमें भगवान शिव, विष्णु, मां दुर्गा, श्रीगणेश और प्राचीन सूर्य देवता की प्रतिमा हैं।

बताया कि वैदिक शास्त्रों के अनुसार यह पंच देव ही प्रमुख है, शेष देवता इनके अंगीय हैं। खास बात यह है कि मंदिर जिस चबुतरे पर बनाया गया है। उसकी परिक्रमा ओमकार है, यानि परिक्रमा करने पर ओम का आकार बनता है।हजारों सालों से पुरानी इस मूर्ति में सूर्य पूरे मंडल के साथ हैं। इसमें छह देवता, दो अश्वनी कुमार और ऋषियों के साथ ही दो असुर भी हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य मंडल में यह सभी लोग होते हैं। यह इकलौती ऐसी दुर्लभ मूर्ति है। जिसमें सूर्य अपने मंडल के साथ विराजमान हैं। बताते हैं कि पूरे भारत में शायद ही कोई ऐसा स्थान होगा। जहां सूर्य देव की मूर्ति होगी।

*शिव मंदिरों में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। देवाधिदेव महादेव को प्रिय सावन माह आहिस्ता आहिस्ता आधे अधिक से बीत गया। तीसरे सोमवार को मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा। सोमवार को जीटी रोड, भदोही शहर के मेन रोड समेत अन्य संकड़ों पर पूरे दिन कांवरियों का जत्था बोल बम के नारों के साथ आगे बढ़ता रहा। उधर सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे।

सावन माह बीतने के साथ ही श्रद्धा का ज्वार बढ़ता ही जा रहा है। युवा, बुजुर्ग, अधेड़, महिलाएं, बच्चे सभी भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेक कर सुख, समृद्धि की कामना की। सोमवार को जीटी रोड पूरी तरह से कांवरियों से पटा रहा। महादेव के गूंज से पूरे जनपद का वातावरण शिव भक्ति में नजर आ रहा है। जनपद के प्रमुख मंदिरों में सेमराधनाथ धाम, हरिहरनाथ ज्ञानपुर,चौरी स्थित ओदारनाथ महादेव, गोपीगंज स्थित बाबा बड़ेशिव धाम, तिलेश्वनाथ महादेव,छितनी तालाब,भरत चौराहा स्थित महादेव मंदिरों के साथ सभी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा।

*तीसरी आंख से अपराधियों पर नजर रखेगी पुलिस*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।आपरेशन दृष्टि से अब जिले की पुलिस अपराध और अपराधियों पर नजर रखेगी। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। अब तक 120 चिह्नित स्थानों पर कैमरे लग चुके हैं, जबकि व्यापारियों, प्रतिष्ठान मालिकों, शिक्षण संस्थानों के संचालकों से अपील कर करीब 100 से अधिक स्थानों पर सीसी कैमरे लगवाए जाएंगे।

आपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत अब उन पर निगरानी रखी जाएगी। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आपरेशन दृष्टि के तहत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, चौराहों, तिराहे, प्रतिष्ठानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीकैमरे लगाए जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि आपरेशन दृष्टि के तहत सार्वजनिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, पेट्रोल पंप, बाजारों व मार्गों की सतत निगरानी होगी।

सीसीटीवी कैमरे से अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और आपराधिक घटनाओं के खुलासे में महत्वपूर्ण भेूमिका होगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के विवरण को सूचीबद्ध कर बीट आरक्षी व थाना प्रभारी के माध्यम से नियमित निगरानी की जाएगी। यूपी 112 कंट्रोल रूम में ऑपरेशन दृष्टि का कंट्रोल रूम स्थापित कर कैमरों के फुटेज का किया विश्लेषण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत थाना भदोही के कुशियारा तिराहा, सर्रोई बाजार, गजिया पुल के नीचे, नगर पालिका भदोही, पायल टॉकीज तिराहा, भारत पेट्रोल पंप मर्यादपट्टी, गोरियाना तिराहा, भरत चौराहा व कर्बला गोला मंडी आदि स्थानों पर उच्च गुणवत्ता के कुल 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। सुरियावां के महजूदा बाजार, कुसौली जन सेवा केंद्र, पाली तिराहा पेट्रोल पंप, नागमलपुर टेंट की दुकान, फौजी ज्वेलर्स, कस्तूरीपुर पेट्रोल पंप, बाईपास चौराहा मॉडल शाप व घनश्याम दुबे पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर कुल 40 कैमरों को स्थापित किया जा चुका है। अब तक कुल 120 कैमरे लग चुके हैं। आने वाले समय में 200 से अधिक कैमरे स्थापित होंगे। इससे बेहतर पुलिसिंग करते हुए विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत की जा सकेगी। समाज के सभी वर्ग के लोगों से संपर्क कर ऑपरेशन दृष्टि के तहत सीसीटीवी कैमरों को लगाने के अभियान में सहभागिता की अपील की जा रही है। पूर्व से स्थापित सीसीटीवी कैमरों को उनके मालिक से संपर्क कर उसे सड़क की तरफ करने के लिए भी अपील की जा रही है। एडिशनल एसपी राजेश भारती ने बताया कि जिले में 120 चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। 100 और स्थान चिन्हित किए जा रहा हैं। जहां से जल्द ही कैमरे लगाए जाएंगे।

*अब पढ़ाई संग कौशल विकास सीखेंगे बच्चे*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब पढ़ाई में दक्ष होने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बनेंगे। चीन और जापान की तरह उन्हें शुरूआत से ही व्यवसायिक शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए जिले के 17 विद्यालयों में कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे।

इसमें पांच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और 12 पूर्व माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं।

जिसमें डेढ़ लाख बच्चे पंजीकृत हैं। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों की काया बदली जा रही है। आपरेशन कायाकल्प, कंपोजिट ग्रांट सहित अन्य मदों से विद्यालय में तमाम काम कराए जा रहे हैं। अब बच्चों में विभिन्न कौशल विकसित करने के उद्देश्य से जिले के 17 स्कूलों में अलग-अलग कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। महानिदेशक शिक्षा का पत्र आने पर बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलों की सूची तैयार करने में जुट गया है।

इसमें पांच कस्तूरबा गांधी विद्यालय संग छह ब्लॉक के दो-दो पूर्व माध्यमिक विद्यालय को शामिल किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कौशल विकास केंद्र खोलने के लिए पत्र आया है। जिसके लिए विद्यालय का चयन किया जा रहा है।

*बंद है राजकीय नलकूप, सिंचाई में हो रही दिक्कत*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।डीघ ब्लाक के रामकिशुनपुर-बसहीं गांव में सात वर्ष से राजकीय नलकूप बंद है। नलकूप के खराब होने से सिंचाई की दिक्कत हो रही है। मुख्य नहर का लाभ भी किसानों को नहीं मिल पाता। जिससे तीन गांवों के लगभग 800 से 900 किसान सिंचाई के लिए परेशान हैं। डीघ ब्लॉक के रामकिशुनपुर बसहीं में राजकीय नलकूप की स्थापना दो दशक पूर्व हुई थी।

जिससे रामकिशुनपुर-बसहीं, दरवांसी, भीखीपुर के सैकड़ों किसान एक हजार बीघे से अधिक खेतों की सिंचाई करते थे। सात साल पहले नलकूप में आई तकनीकी खराबी के बाद आज तक इसे दुरूस्त नहीं किया जा सका। खराब हुए नलकूप की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान उक्त राजकीय नलकूप के साथ ही मुख्य नहर से भी सिंचाई कार्य करते रहे हैं।

इन दिनों नहर की नालिया जर्जर हो गई हैं। ऐसे में नहरों से जुड़ी कुलाबे को खोलना खुद पर ही मुसीबत मोल लेना जैसा है, क्योंकि राजकीय नलकूप और नहर प्रखंड की नालियां एक-दूसरे के संपर्क में है। नलकूप से सिंचाई व्यवस्था नगण्य दिखने पर किसान नहर से सिंचाई करना चाहते हैं, लेकिन नालियां जर्जर होने और नालियों पर अतिक्रमण कर लिए जाने से खेतों तक पानी पहुंचाना मुश्किल से भरा है।

अधिशासी अभियंता सिंचाई-नलकूप राजेश भारतीय ने कहा कि डीघ ब्लाक के रामकिशुनपुर-बसहीं गांव का राजकीय नलकूप फेल हो चुका है। नई कार्य योजना में इसे भी शामिल कर शासन को भेजा गया है। कार्ययोजना स्वीकृत होने पर ही सिंचाई समस्या दूर होगी।सात वर्ष से खराब पड़े राजकीय नलकूप का नवीनीकरण कराने से सिंचाई की समस्या दूर होगी।

लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्य नहीं हुआ है। लगातार लापरवाही हो रही है। यह ठीक नहीं । - बसंत लाल, किसान।समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होने चाहिए। किसान संगठन के पदाधिकारी किसान बंधु समेत जिला स्तरीय बैठकों में अपना पक्ष रखते हैं लेकिन किसान पक्ष की उपेक्षा हमेशा होती है। कार्य योजनाओं को स्वीकृति देने में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होनी चाहिए। - मनिजर यादव, किसान।

*1.49 लाख बच्चों का बना आधार, पांच हजार का इंतजार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले एक लाख 49 हजार बच्चों का आधार कार्ड बन चुका है, हालांकि अब भी पांच हजार का कार्ड नहीं बन सके हैं। इसको लेकर अभिभावक बीआरसी, डाक विभाग, कामन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर आधार कार्ड बनवा रहे हैं। हालांकि आधार कार्ड बनवाने में बच्चों के अभिभावकों को कोई विशेष परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है। बेसिक विभाग की ओर से निर्धारित केंद्रों पर बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा रहा है।पहली कक्षा में प्रवेश से लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार का होना अनिवार्य कर दिया गया है।

आधार कार्ड न होने के कारण परिषदीय स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग, मोजा सहित कॉपी किताब की राशि सीधे बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के सहारे खाते में नहीं पहुंच पाती। शिक्षा विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 19 जुलाई तक प्रेरणा पोर्टल पर एक लाख 54 हजार 428 बच्चों में एक लाख 49 हजार 443 आधार कार्ड बन चुके हैं। शेष बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा रहे है। इसमें एक लाख 29 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी का पैसा ट्रांसफार्मर कर दिया गया है। अन्य बच्चों के डीबीटी का पैसा भी आधार कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी करते ही भेज दिए जाएंगे । परिषदीय स्कूलों में बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावक अक्सर परेशान रहते हैं । जनपद में ब्लॉक संसाधन केंद्र, डाकघर, सीएससी, और शासन से नामित संस्था के माध्यम से सभी के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।

हालांकि कुछ जगहों पर थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में दिक्कत नहीं आ रही है।बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बच्चों की सुविधा के लिए सभी छह बीआरसी ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां, अभोली, डीघ और औराई में आधार केंद्र बनाए गए हैं। जहां बच्चों के कार्ड बनाते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावक डाक घर, आंगनबाड़ी केंद्र संग परियोजना कार्यालय से अनुबंधित ट्रोन प्राइवेट लिमिटेड के चार केंद्रों से भी कार्ड बन रहे हैं।

*भदोही में राशू पांडे की 40 लाख की संपत्ति कुर्क*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही पुलिस के द्वारा पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शातिर लुटेरे राशू पांडे की 40 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है।

 प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज क्षेत्र में स्थित मकान को पुलिस ने कुर्क कर लिया है। कुर्की के दौरान बकायदा डुगडुगी बजवाकर कर मुनादी कर नोटिस चस्पा की गई।पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर राशू पांडे पर भदोही, जौनपुर समेत कई जिलों में लूट, हत्या, घर में घुसकर चोरी , गैंगस्टर ,आयुध अधिनियम समेत अन्य मामलों के 21 मुकदमा पंजीकृत हैं। राशू पांडे मुंबई से तड़ीपार भी घोषित किया जा चुका है। 

बीते दिनों भदोही में एक बैंक मित्र के ग्राहक सेवा केंद्र पर असलहे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। 

जिस प्रकरण में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्तमान में वह जेल में बंद है।दुर्गागंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग लीडर राशू पांडे पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते दिनों भदोही के जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने गैंग लीडर राशू पांडे की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।

 जिसके क्रम में भदोही पुलिस की एक टीम प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज क्षेत्र में पहुंची। जहां मकान और बाउंड्रीवाल को कुर्क किया गया है। 

इस दौरान बकायदा मुनादी कराई गई और कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। पुलिस ने बताया कि राशू पांडे के द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से यह संपत्ति बनाई गई थी जिसको कुर्क कर लिया गया है। दुर्गागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि जो संपत्ति कुर्क की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है

*मंत्री दानिश आजाद ने पौधरोपण अभियान की शुरुआत की, लोगों को दिलाई शपथ*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- वृक्षारोपण अभियान के तहत बड़े पैमाने पर पौध रोपण किया गया। जनपद में इस अभियान के तहत 11 लाख से ज्यादा पौधरोपण का लक्ष्य है। विभिन्न विभागों को पौध रोपण का लक्ष्य दिया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी पौध रोपण के इस विशेष अभियान में जनपद में पहुंचे और सनाथपुर गांव में पौधरोपण को लेकर लोगों को शपथ दिलाई और पेड़ लगाए।

सुरियावां विकासखंड के सनाथपुर गांव में वृक्षारोपण के लिए आयोजन किया गया। जहां जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी के अलावा सांसद डॉक्टर रमेश चंद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुरुद्ध त्रिपाठी समेत विधायक गण और जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों को वृक्षारोपण को लेकर प्रभारी मंत्री ने शपथ दिलाई और बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने लोगों को वृक्षारोपण के महत्व को लेकर जागरूक किया।

भदोही जनपद में 11,05,967 पौध रोपण का लक्ष्य है। विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के कुल 25 विभाग शामिल किए गए हैं। इन सभी विभागों को वन विभाग और उद्यान विभाग की तरफ से पौधे दिए गए हैं। सुबह से ही सभी विभाग पौध रोपण के कार्य में जुटे है । साथ ही जनपद के आमजन की तरफ से भी जिले के सभी क्षेत्रों में आज सुबह से ही बड़े पैमाने पर पौध रोपण का कार्य किया जा रहा है।

*एक कच्चे मकान से निलके एक दर्जन सांप, मचा हड़कंप*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही जिले के देवाजीतपुर गांव में एक कच्चे मकान में एक दो नही बल्कि 11 सांप मिले। एक के बाद एक मकान में जब सांप निकलने की सूचना गांव में फैली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। वही घर में रहने वाले लोगों के अलावा आसपास के पड़ौसियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व भी घर में कुछ सांप मिले थे। जिन्हें मकान मालिक ने मार दिया था। अमूमन बारिश के दिनों में गांव देहात में लोगों के घरों में सांप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन एक या दो सांप ही लोगों के घरों में निकलते देखा और सुना गया है। हालांकि यहां एक घर में एक दो नहीं बल्कि 11 सांप निकले है। यह घटना भदोही जनपद के देवाजीतपुर गांव की है।

देवाजीतपुर गांव के रहने वाले अवधेश गौतम मजदूरी का काम करते हैं वह अपने 4 बच्चों और पत्नी के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। घर से 11 सांप निकलने के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है। साथ ही पड़ोसी भी डरे हुए है। बताया जाता है कि घर में सांप निकलने के लिए पहली घटना नहीं है कुछ महीने पहले तीन सांप निकले थे। जिनको पकड़कर एक सपेरा ले गया था वही कुछ दिन पहले निकले कुछ सांपों को परिवार के लोगो ने मार दिया जिसके बाद अब 11 सांप मिले हैं।