*आशा कार्यकर्ताओं ने जिले को मंडल में दिलाया पहला स्थान*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग की बुनियाद कही जाने वाली आशा कार्यकर्ता परिवार कल्याण कार्यक्रम को मजबूती देने में भी किसी से पीछे नहीं हैं। इन्हीं आशा कार्यकर्ताओं ने महिला नसबंदी के मामले में जिले को प्रदेश में टॉप टेन में स्थान दिलाया तो मंडल में पहला स्थान दिलाने में सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2022-23 में जिले में कुल 7,229 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा अपनाई। इन सभी महिलाओं के लिए क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ताओं ने प्रेरक की भूमिका भी निभाई है।

जिले में सर्वाधिक नसबंदी कराने का श्रेय परसेंडी सीएचसी के मेवा रामनगर स्वास्थ्य उपकेंद्र के ऊंचाखेरा गांव की आशा कार्यकर्ता मधू देवी को जाता है। मधु देवी ने वर्ष 2022-23 में कुल 32 महिला को प्रेरित कर नसबंदी सेवा अपनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। दूसरे नंबर पर कसमंडा सीएचसी के बम्हेरा स्वास्थ्य उपकेंद्र के लखनापुर गांव की आशा कार्यकर्ता विनीता देवी और तीसरे स्थान पर बेहटा सीएचसी के बिसवां खुर्द स्वास्थ्य उपकेंद्र की रीता वर्मा रही हैं। इन दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने क्रमश: 20 और 17 महिलाओं को नसबंदी की सेवा अपनाने के लिए प्रेरित किया।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि महिला नसबंदी या फिर पुरुष नसबंदी इन दोनों मामलों में कोई भी व्यक्ति प्रेरक की भूमिका निभा सकता है। नसबंदी कराने वाला व्यक्ति स्व प्रेरक भी हो सकता है। पुरुष नसबंदी कराने पर प्रेरक को 400 रुपए व महिला नसबंदी कराने पर प्रेरक को 300 रुपए की धनराशि का भुगतान प्रेरक को बैंक खाते के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा नसबंदी की सेवा अपनाने वाली महिला को दो हजार रुपए और पुरुष नसबंदी अपनाने पर संबंधित पुरुष को तीन हजार रुपए का भुगतान प्रोत्साहन राशि के रूप में उसके बैंक खाते के माध्यम से किया जाता है। जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। कोई भी दंपति जिसका परिवार पूरा है अर्थात उसके परिवार में कम से कम एक बच्चा है और वह अपना परिवार सीमित रखना चाहता है तो पति अथवा पत्नी कोई भी नसबंदी सेवा अपना सकता है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रबंधक जावेद खान ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर माह की 21 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लक्षित दंपति की काउंसलिंग करते हुए उन्हें परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी जाती है। अस्थायी साधनों के लिए दंपित को बाॅस्केट ऑफ च्वॉइस की जानकारी देते हुए उन्हें कंडोम व खाने की गोलियाें की जानकारी दी जाती है और उन्हें मनपसंद साधन का वितरण भी किया जाता है।

*विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र में शिक्षा का बुरा हाल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र में शिक्षा का बुरा हाल है, क्षेत्र के विद्यालयों के खुलने का समय7.30 है, परन्तु क्षेत्र में अधिकांश विद्यालयों के खुलने का समय प्रधानाध्यापक या शिक्षकों की मर्जी पर निर्धारित है ना कि सरकारी समय पर। 8:30 बजे के बाद स्कूल खोले जा रहे हैं। रविवार अवकाश के उपरांत आज सोमवार को स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर (तलहा) के गेट का ताला निर्धारित समय पर न खुलने पर विद्यालय गेट के बाहर नन्हे मुन्ने बच्चे विद्यालय के गेट खुलने की प्रतीक्षा करते नजर आए।

निर्धारित समय पर विद्यालय न खोले जाने पर जागरूक नागरिकों ने जीपीएस मैप कैमरे से विद्यालय की फोटो खींचकर वायरल कर दी। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर साहीन अंसारी से बात करने का प्रयास किया गया तो हमेशा की तरह उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार कभी भी समय से स्कूल नही आते है। और कभी भी विद्यालय निर्धारित समय पर नहीं खोला जाता।

*संचारी रोग व दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय का होना जरूरी : डीएम*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अब तक के कार्यों की गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर जोर देते हुए सम्बन्धित विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि जन-सामान्य तक सभी जानकारियों की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए इस विषय पर एक सम्पूर्ण सोच के साथ सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय का होना आवश्यक है। आशा कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु क्षेत्र में सम्पादित की जा रही समस्त गतिविधियों एवं गृह भ्रमण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री के साथ रहते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी। दिमागी बुखार पोस्टर को स्कूल में प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित किया जाये। बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि दस्तक, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान आशाओं द्वारा गृह भ्रमण का कार्य पूरा कर लिया गया है और जहां पर आशाओं द्वारा काम नहीं किया जा रहा है उनको नोटिस जारी की जा रही है।

जनपद में फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव का कार्य भी युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए तथा आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सुअर पालकों का सेस्टाईजेनशन किया जाये, जहां पर सेंस्टाईजेशन नही हुआ है वहां पर सेंस्टाईजेशन का कार्य कर दिया जाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर बाढ़ हेतु राहत चौपाल का आयोजन किया जा रहा है वहां पर विशेष कैम्प का आयोजन करते हुये बाढ़ पीड़ितों को मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाये तथा पशुओं को दवाई देते हुये उनका टीकाकरण भी किया जाये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों की सिफ्टिंग करा दी जाये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी हरिपाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधीक्षकगण एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

*प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब, भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

आज तृतीय सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये, मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ था, नाचते गाते, चिलचिलाती धूप में नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर जा रहे थे, जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने मेले में लगाए गए झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

*कृषक मेले में किसानों को सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खण्ड स्तरीय कृषक मेला का आयोजन विकासखंड परसेंडी कार्यालय परिसर में किया गया, कृषक मेले में किसानों को सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार परसेडी रामदयाल सिंह के द्वारा किया गया।

विषय वस्तु विशेष विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह के द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।सहायक विकास अधिकारी कृषि जावेद अख्तर के द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं बीजों पर अनुदान के बारे में विस्तार से बताया गया। जयराम शर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा के द्वारा फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग व कृषि रक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सुभाष बाबू गुप्ता SMS, नेत्रपाल सिंह (विषय वस्तु विशेषज्ञ),जावेद अख्तर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ,जय राम शर्मा ,सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) राम दयाल सिंह प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार परसेंडी, कौशल कुमार BTM,बिश्रामलाल ATM,आशीष मिश्रा BTM एवं समस्त स्टाफ कृषि विभाग व क्षेत्र से आए हुए किसानों ने प्रतिभाग किया।

*जांच के दौरान 52 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति चंदी भानपुर में सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में 128 नेत्र रोगियों का पंजीकरण कर उनकी जांच की गई, जांच के दौरान 52 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया जिन्हें ऑपरेशन हेतु बस के द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया।

नेत्र शिविर में आंख अस्पताल के आए डॉ मोहम्मद जुबेर ने मरीजों के नेत्र का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी, इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बेहटा नीरज वर्मा, भाजपा नेता दीपक द्विवेदी, प्रेम सागर वर्मा, विजेंद्र सिंह एवं भारी संख्या में ग्रामीण व नेत्र रोगी उपस्थित थे, कार्यक्रम का आयोजन एडीओ कॉपरेटिव सिद्धार्थ कुमार आर्य ने किया।

*बूथ स्तर तक देने के उद्देश्य से, टिफिन बैठक का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में भारतीय जनता पार्टी मण्डल शाहपुर के ग्राम मुगलपुर में भारतीय जनता पार्टी के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक देने के उद्देश्य से, टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य, महामंत्री मनोज वर्मा ने टिपिन बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुये, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

बैठक में प्रमुख रूप से सुनील अवस्थी, गीता मौर्य, चंद्र भार्गव, इंद्रेश वर्मा, गीता रस्तोगी, मनोज चौहान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नबीउल्लाह, संयोजक बहोरी लाल, राजेश मौर्य, सुभाष वर्मा, उमेश पांडे, रामजीवन मौर्य, बाबूलाल मौर्य, रामचंद्र शर्मा, प्रेम सागर कनौजिया, विमल मौर्य, आदित्य कुमार, नेकलाल भारती, रामाश्रय भारती, अरविंद गिरी, अमरीश कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने टिफिन बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लिया और भोजन मंत्र के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने मिलजुल कर भोजन किया।

*ग्राम मतुवा के निकट एक पेड़ की मोटी डाल अचानक टूट कर गिर जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर तंबौर मार्ग पर ग्राम मतुवा के निकट एक पेड़ की मोटी डाल अचानक टूट कर गिर जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। काफी प्रयास के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पेड़ की डाल को सड़क से हटाया गया और आवागमन सुलभ कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तंबोर मार्ग पर ग्राम मतुवा के निकट अचानक गूलर के पेड़ की एक मोटी डाल टूट कर गिर पड़ी जिससे सड़क से गुजर रहा एक बाइक सवार बाल-बाल बच गया जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, मोटी डालके सड़क पर गिर जाने से सड़क के दोनों तरफ का आवागमन अवरुद्ध हो गया और आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई ,पैदल और बाइक सवार सड़क के किनारे निकलने में कामयाब हुए जबकि भारी वाहन जाम के झाम में फंसे रहे, काफी समय बाद स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों की सहायता से पेड़ की डाल को मार्ग से हटाकर आवागमन सुलभ कराया गया।

*श्री गणेश जी की महिमा का वर्णन किया और उनके विवाह का सुंदर चित्रण किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में पुरुषोत्तम मास के तत्वावधान में चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने प्रभु श्री राम की महिमा का वर्णन करते हुए श्री गणेश जी की महिमा का वर्णन किया और उनके विवाह का सुंदर चित्रण किया।

इस मौके पर कथा व्यास ने माता पार्वती और भगवान शंकर की कथा का वर्णन किया और भगवान के 24 अवतारों का वर्णन करते हुए कहा कि,भगवान विष्णु की महिमा सर्व विदित है भगवान विष्णु जगत के पालनकर्ता हैं भगवान विष्णु का अर्थ है जो विश्व के कण-कण में व्याप्त है वहीं विष्णु हैं।

कथा व्यास ने भगवान विष्णु के 24 अवतारों चर्चा करते हुए कहा कि मत्स्य, कच्छप, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बु‍द्ध प्रमुख हैं। श्रीहरि विष्णु ने

हर युग में अलग-अलग रूप धारण कर अत्याचार और अनाचार का अंत किया है। पृथ्वी पर जब-जब कोई संकट आता है, तो भगवान अवतार लेकर उस संकट को दूर करते हैं, भगवान विष्णु के 24वें अवतार के बारे में कहा जाता है कि अभी ‘कल्कि अवतार’ के रूप में उनका आना सुनिश्चित है। श्रीहरि विष्णु ने मनुष्य जाति के उद्धार तथा अधर्मियों का नाश तथा धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिए हैं।

*विगत 3 दिनों से कर्बला के शहीदों की याद में मजलिस व मातम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहर्रम के चलते क्षेत्र में गम और मातम का माहौल, विगत 3 दिनों से कर्बला के शहीदों की याद में मजलिस व मातम इमामबाड़ा सरकारे हुसैनी लहरपुर में ,अंजुमन लश्करे हुसैनी के द्वारा संचालित किया जा रहा है जो कि लहरपुर, ग्राम अकबरपुर और दरियापुर में आयोजित हो रहा है। 

मोहर्रम को लेकर डाक्टर सुल्तान अली खान के आवास ग्राम दरियापुर में मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी के मोजिज़ अली, मसर्रत अली, फराज़, अमर, शानू रिज़वी, साहिल खान , सामिन अब्बास आदि ने शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन को नज़राने अक़ीदत पेश किया।