*विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र में शिक्षा का बुरा हाल*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विभागीय उदासीनता के चलते क्षेत्र में शिक्षा का बुरा हाल है, क्षेत्र के विद्यालयों के खुलने का समय7.30 है, परन्तु क्षेत्र में अधिकांश विद्यालयों के खुलने का समय प्रधानाध्यापक या शिक्षकों की मर्जी पर निर्धारित है ना कि सरकारी समय पर। 8:30 बजे के बाद स्कूल खोले जा रहे हैं। रविवार अवकाश के उपरांत आज सोमवार को स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर (तलहा) के गेट का ताला निर्धारित समय पर न खुलने पर विद्यालय गेट के बाहर नन्हे मुन्ने बच्चे विद्यालय के गेट खुलने की प्रतीक्षा करते नजर आए।
निर्धारित समय पर विद्यालय न खोले जाने पर जागरूक नागरिकों ने जीपीएस मैप कैमरे से विद्यालय की फोटो खींचकर वायरल कर दी। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर साहीन अंसारी से बात करने का प्रयास किया गया तो हमेशा की तरह उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार कभी भी समय से स्कूल नही आते है। और कभी भी विद्यालय निर्धारित समय पर नहीं खोला जाता।
Jul 24 2023, 17:37